'मुझे कहा वैन में...', इस फेमस फिल्म के सेट पर आखिर नीना गुप्ता के साथ क्या हुआ था?

Neena Gupta's Metro In Dino: फिल्मी पर्दे की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता आजकल अपनी फिल्म मेट्रो... इन दिनों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अदाकारा अपनी फिल्म के रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. दिग्गज अदाकार की ये पहली फिल्म है जहां वो अनुराग बसु संग काम कर रही है. 'मुझे कहा वैन में जाओ!' अनुराग बसु को लेकर नीना ने क्या कहा?नीना गुप्ता ने फिल्म के सेट पर हुए एक मजेदार किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उन्हें वैन में वापस जाने को कहा गया था. नीना ने बताया कि जब वो सेट पर पहुंचीं तो उन्हें वैन में वापस जाने को कहा गया था.             View this post on Instagram                       A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) अनुराग बसु संग काम करना सपना सच होने जैसानीना गुप्ता ने आईएएनएस संग खास बातचीत में सेट का एक रोचक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वो सेट पर पहुंची तो उन्हें प्रोडक्शन टीम ने बताया कि अभी समय लगेगा इसलिए वो वैन में वापस चली जाए. नीना ने कहा, 'मैने देखा कि अनुराग(दादा) सेट के एक कोने में बैठे हैं. मैने पूछा, दादा को क्या हुआ? अस्सिटेंट ने बताया, वो सोचना चाहते हैं. अचानक उन्हें कुछ नया विचार आया था.' अनुराग बसु को लेकर नीना ने बताया कि वो बहुत ही सहज और क्रिएटिव हैं. उनके दिमाग में पूरी स्क्रिप्ट रहती है और अचानक आए आइडिया को भी वो रिकॉर्ड कर लेते हैं और सेट पर ही सीन में बदलाव कर देते थे. नीना ने बताया कि अनुराग बसु संग काम करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था.  कब रिलीज होगी मेट्रो... इन दिनों?नीना गुप्ता, अनुपम खेर, सारा अली खान समेत  मल्टी स्टारर फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, ये फिल्म अनुराग बसु की ही फिल्म लाइफ इन मेट्रो की अगली सिक्वल है. इस फिल्म को टी–सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है.

Jun 15, 2025 - 22:30
 0
'मुझे कहा वैन में...', इस फेमस फिल्म के सेट पर आखिर नीना गुप्ता के साथ क्या हुआ था?

Neena Gupta's Metro In Dino: फिल्मी पर्दे की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता आजकल अपनी फिल्म मेट्रो... इन दिनों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अदाकारा अपनी फिल्म के रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं. दिग्गज अदाकार की ये पहली फिल्म है जहां वो अनुराग बसु संग काम कर रही है.

'मुझे कहा वैन में जाओ!' अनुराग बसु को लेकर नीना ने क्या कहा?
नीना गुप्ता ने फिल्म के सेट पर हुए एक मजेदार किस्से का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उन्हें वैन में वापस जाने को कहा गया था. नीना ने बताया कि जब वो सेट पर पहुंचीं तो उन्हें वैन में वापस जाने को कहा गया था.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

अनुराग बसु संग काम करना सपना सच होने जैसा
नीना गुप्ता ने आईएएनएस संग खास बातचीत में सेट का एक रोचक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वो सेट पर पहुंची तो उन्हें प्रोडक्शन टीम ने बताया कि अभी समय लगेगा इसलिए वो वैन में वापस चली जाए.

नीना ने कहा, 'मैने देखा कि अनुराग(दादा) सेट के एक कोने में बैठे हैं. मैने पूछा, दादा को क्या हुआ? अस्सिटेंट ने बताया, वो सोचना चाहते हैं. अचानक उन्हें कुछ नया विचार आया था.'

अनुराग बसु को लेकर नीना ने बताया कि वो बहुत ही सहज और क्रिएटिव हैं. उनके दिमाग में पूरी स्क्रिप्ट रहती है और अचानक आए आइडिया को भी वो रिकॉर्ड कर लेते हैं और सेट पर ही सीन में बदलाव कर देते थे. नीना ने बताया कि अनुराग बसु संग काम करना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा था. 

कब रिलीज होगी मेट्रो... इन दिनों?
नीना गुप्ता, अनुपम खेर, सारा अली खान समेत  मल्टी स्टारर फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, ये फिल्म अनुराग बसु की ही फिल्म लाइफ इन मेट्रो की अगली सिक्वल है. इस फिल्म को टी–सीरीज और अनुराग बसु प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow