'सैयारा से अच्छी फिल्म कर रहा यश', बेटे को लेकर सुनीता आहूजा का दावा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन फिल्म निर्माता साई राजेश की तेलुगु फिल्म बेबी के रीमेक से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में गोविंदा की मां सुनीता आहूजा ने अपने बेटे को लेकर बात की है. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे के पास 'सैयारा' से भी बेहतर फिल्म है. इस दौरान सुनीता ने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद का रिव्यू भी दिया है. उन्होंने राशा की तारीफ भी की है. ईट ट्रैवल रिपीट को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने एक सोशल मीडिया कमेंट- 'यशवर्धन इतना हैंडसम है. सैयारा में उसे ही होना चाहिए था' का जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'काश. लेकिन उससे भी अच्छी पिक्चर बना रहा है यश.' सुनीता आहूजा ने नहीं देखी 'सैयारा'?सुनीता ने आगे 'सैयारा' को लेकर बताया कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है. उन्होंने कहा- 'मैंने अभी तक नहीं देखी है. यश ने दो बार देखी है. मैं देखूंगी, मुझे देखना है. लेकिन अभी 14 तारीख को शायद आ रहा है ना नेटफ्लिक्स पर. लेकिन अच्छा है. आने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं और मैं चाहती हूं कि सब बच्चे खूब नाम कमाएं.' कैसी लगी राशा थडानी की फिल्म?सुनीता ने इस दौरान रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'आजाद' का रिव्यू भी शेयर किया. उन्होंने कहा- 'यश के साथ है उसका. मैं अभी भी उससे नहीं मिली हूं, जैसे उससे मिली थी. लेकिन रवीना ने मुझे फोन किया था, ट्रायल में आने के लिए. मैं जयपुर में थी, खाटू श्याम. मैं पूजा कर रही थी. तो मैंने उससे कहा कि मैं नहीं आ सकती. लेकिन मैं थिएटर में जाकर पिक्चर देखो, अच्छी लगी मुझे. वो एक प्यारी लड़की है.'

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन फिल्म निर्माता साई राजेश की तेलुगु फिल्म बेबी के रीमेक से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में गोविंदा की मां सुनीता आहूजा ने अपने बेटे को लेकर बात की है. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे के पास 'सैयारा' से भी बेहतर फिल्म है. इस दौरान सुनीता ने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद का रिव्यू भी दिया है. उन्होंने राशा की तारीफ भी की है.
ईट ट्रैवल रिपीट को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने एक सोशल मीडिया कमेंट- 'यशवर्धन इतना हैंडसम है. सैयारा में उसे ही होना चाहिए था' का जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'काश. लेकिन उससे भी अच्छी पिक्चर बना रहा है यश.'
सुनीता आहूजा ने नहीं देखी 'सैयारा'?
सुनीता ने आगे 'सैयारा' को लेकर बताया कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है. उन्होंने कहा- 'मैंने अभी तक नहीं देखी है. यश ने दो बार देखी है. मैं देखूंगी, मुझे देखना है. लेकिन अभी 14 तारीख को शायद आ रहा है ना नेटफ्लिक्स पर. लेकिन अच्छा है. आने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं और मैं चाहती हूं कि सब बच्चे खूब नाम कमाएं.'
कैसी लगी राशा थडानी की फिल्म?
सुनीता ने इस दौरान रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'आजाद' का रिव्यू भी शेयर किया. उन्होंने कहा- 'यश के साथ है उसका. मैं अभी भी उससे नहीं मिली हूं, जैसे उससे मिली थी. लेकिन रवीना ने मुझे फोन किया था, ट्रायल में आने के लिए. मैं जयपुर में थी, खाटू श्याम. मैं पूजा कर रही थी. तो मैंने उससे कहा कि मैं नहीं आ सकती. लेकिन मैं थिएटर में जाकर पिक्चर देखो, अच्छी लगी मुझे. वो एक प्यारी लड़की है.'
What's Your Reaction?






