शिल्पा शेट्टी के हाथ से निकला 'इंडियाज गॉट टैलेंट', नवजोत सिंह सिद्धू-नेहा कक्कड़ जज करेंगे नया सीजन

पॉपुलर डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' अपने नए सीजन के साथ जल्द लौटने वाला है. शो के लिए ऑडिशन्स शुरू हो गए हैं और इस बीच शो को जज करने वाली हस्तियों को करारा झटका लगा है. 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन के सभी जज बदल दिए गए हैं और उनकी जगह नई हस्तियों ने ले ली है.  रिप्लेस हुए 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सभी जज 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के पिछले सीजन में किरण खेर, बादशाह और शिल्पा शेट्टी शो को जज करते नजर आए थे. लेकिन अब अगले सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू, नेहा कक्कड़ और अनुराग कशयप शो को जज करने वाले हैं. इस बार शो के होस्ट भी बदल गए हैं. पिछले सीजन को अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किया था. वहीं अब 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन की मेजबानी हर्ष लिंबाचिया करेंगे. सीजन वर्ष जज होस्ट 1 2009 किरण खेर, शेखर कपूर, सोनाली बेंद्रे निखिल चिनापा, आयुष्मान खुराना 2 2010 किरण खेर, साजिद खान, सोनाली बेंद्रे निखिल चिनापा, आयुष्मान खुराना 3 2011 किरण खेर, सोनाली बेंद्रे, धर्मेन्द्र मीयांग चांग, गौतम रोडे 4 2012 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा (ऑडिशन) / फराह खान (फिनाले) मनीष पॉल, साइरस साहूकार 5 2014 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा मंत्रा (ऑडिशन), भारती सिंह, वीजे एंडी (फिनाले) 6 2015 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा नकुल मेहता, भारती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला 7 2016 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा सिद्धार्थ शुक्ला, भारती सिंह 8 2018 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा भारती सिंह, ऋत्विक धनजानी 9 2022 किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह, मनोज मुंतशिर अर्जुन बिजलानी 10 2023 किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, बादशाह (गेस्ट: अनुपम खेर, फराह खान) अर्जुन बिजलानी 10 सीजन के बाद किरण खेर ने छोड़ी जज की कुर्सी'इंडियाज गॉट टैलेंट' के पहले सीजन से दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर को बतौर जज शो में देखा जा रहा था. लेकिन अगले सीजन में किरण नजर नहीं आएंगी. इसकी वजह उनकी खराब तबीयत हो सकती है. बता दें कि अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी- द ग्रेट' की स्क्रीनिंग के दौरान किरण को अनुपम का सहारा लेकर चलते देखा गया था.  

Aug 28, 2025 - 19:30
 0
शिल्पा शेट्टी के हाथ से निकला 'इंडियाज गॉट टैलेंट', नवजोत सिंह सिद्धू-नेहा कक्कड़ जज करेंगे नया सीजन

पॉपुलर डांस रिएलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' अपने नए सीजन के साथ जल्द लौटने वाला है. शो के लिए ऑडिशन्स शुरू हो गए हैं और इस बीच शो को जज करने वाली हस्तियों को करारा झटका लगा है. 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन के सभी जज बदल दिए गए हैं और उनकी जगह नई हस्तियों ने ले ली है. 

रिप्लेस हुए 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सभी जज

  • 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के पिछले सीजन में किरण खेर, बादशाह और शिल्पा शेट्टी शो को जज करते नजर आए थे.
  • लेकिन अब अगले सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू, नेहा कक्कड़ और अनुराग कशयप शो को जज करने वाले हैं.
  • इस बार शो के होस्ट भी बदल गए हैं. पिछले सीजन को अर्जुन बिजलानी ने होस्ट किया था.
  • वहीं अब 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन की मेजबानी हर्ष लिंबाचिया करेंगे.
सीजन वर्ष जज होस्ट
1 2009 किरण खेर, शेखर कपूर, सोनाली बेंद्रे निखिल चिनापा, आयुष्मान खुराना
2 2010 किरण खेर, साजिद खान, सोनाली बेंद्रे निखिल चिनापा, आयुष्मान खुराना
3 2011 किरण खेर, सोनाली बेंद्रे, धर्मेन्द्र मीयांग चांग, गौतम रोडे
4 2012 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा (ऑडिशन) / फराह खान (फिनाले) मनीष पॉल, साइरस साहूकार
5 2014 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा मंत्रा (ऑडिशन), भारती सिंह, वीजे एंडी (फिनाले)
6 2015 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा नकुल मेहता, भारती सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला
7 2016 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा सिद्धार्थ शुक्ला, भारती सिंह
8 2018 किरण खेर, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा भारती सिंह, ऋत्विक धनजानी
9 2022 किरण खेर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, बादशाह, मनोज मुंतशिर अर्जुन बिजलानी
10 2023 किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, बादशाह (गेस्ट: अनुपम खेर, फराह खान) अर्जुन बिजलानी


10 सीजन के बाद किरण खेर ने छोड़ी जज की कुर्सी
'इंडियाज गॉट टैलेंट' के पहले सीजन से दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर को बतौर जज शो में देखा जा रहा था. लेकिन अगले सीजन में किरण नजर नहीं आएंगी. इसकी वजह उनकी खराब तबीयत हो सकती है. बता दें कि अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी- द ग्रेट' की स्क्रीनिंग के दौरान किरण को अनुपम का सहारा लेकर चलते देखा गया था.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow