'चॉकलेट' से 'द कश्मीर फाइल्स' तक, 'द बंगाल फाइल्स' वाले डायरेक्टर की ये फिल्में हैं मस्ट वॉच

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने करियर में रोमांटिक थ्रिलर से लेकर कंट्रोवर्शियल सब्जेक्ट पर फिल्में बनाई हैं. ‘चॉकलेट’ से डायरेक्शन डेब्यू करने वाले विवेक की फिल्मों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं. आइए जानते हैं उनकी अब तक की फिल्मों के बारे में कब रिलीज़ हुईं, किन एक्टर्स ने काम किया और बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिला. चॉकलेट (2005) विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन करियर की शुरुआत 2005 में बनी फिल्म चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट्स से हुई. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जिसमें अनिल कपूर , सुनील शेट्टी , इमरान हाशमी, इरफान खान, अरशद वारसी और तनुश्री दत्ता जैसे स्टार्स नजर आए. हॉलीवुड मूवी फिल्म द यूजुअल सस्पेक्ट्स से इंस्पायर इस फिल्म ने ठीक-ठाक चर्चा बटोरी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. गोल (2007) साल 2007 में विवेक अग्निहोत्री ने धन धना धन गोल डायरेक्ट की, जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी. जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, अर्जुन माथुर और दलिप ताहिल इसमें अहम रोल में नजर आए. फिल्म की कहानी साउथ एशियन फुटबॉल टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें संघर्ष और खेल का जज़्बा दिखाया गया. फिल्म के गीत जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए हैं और संगीत प्रीतम ने दिया है,  हालांकि म्यूजिक और स्टार कास्ट चर्चा में रहे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं बन पाई. हेट स्टोरी (2012) विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट की गई हेट स्टोरी  20 अप्रैल साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें पाओली दाम, गुलशन देवैया और निखिल द्विवेदी मुख्य भूमिकाओं में दिखे. फिल्म की कहानी एक महिला और उसके साथ विश्वासघात करने वाले पुरुष के खिलाफ उसके संघर्ष पर आधारित है. जिसने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करने में सफल रही और इसके बाद पूरी फ्रेंचाइज़ी बनी. बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम (2016) विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम 13 मई  साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. जिसमें अरुणोदय सिंह, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी ने अहम भूमिकाएं निभाईं. फिल्म में भ्रष्टाचार, नक्सलवाद और राजनीतिक षड्यंत्र जैसे मुद्दों को उठाया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं की. द ताशकंद फाइल्स (2019) 12 अप्रैल साल 2019 में आई विवेक अग्निहोत्री की द ताशकंद फाइल्स एक पॉलिटिकल थ्रिलर थी. फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की की मृत्यु पर आधारित है.  इसमें मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, पल्लवी जोशी और श्वेता बसु प्रसाद जैसे कलाकार नजर आए.  इस फिल्म ने दर्शकों को बांधे रखा और धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसे दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले. द कश्मीर फाइल्स (2022) विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च साल 2022 में रिलीज़ हुई और यह उनकी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक रही. फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी दिखाई गई. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मांडलेकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावड़ी,और अतुल श्रीवास्तव  जैसे कलाकारों ने फिल्म में दमदार अभिनय किया. फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. द वैक्सीन वॉर (2023) विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर साल 2023 में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म भारत में कोविड-19 वैक्सीन बनाने की असली कहानी पर आधारित है, और इसमें भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष और मेहनत को दिखाया गया. फिल्म में पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर और राइमा सेन ने अहम भूमिकाएं निभाईं. हालांकि दर्शकों ने विषय की तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा सफल नहीं हो पाई.

Aug 16, 2025 - 20:30
 0
'चॉकलेट' से 'द कश्मीर फाइल्स' तक, 'द बंगाल फाइल्स' वाले डायरेक्टर की ये फिल्में हैं मस्ट वॉच

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने करियर में रोमांटिक थ्रिलर से लेकर कंट्रोवर्शियल सब्जेक्ट पर फिल्में बनाई हैं. ‘चॉकलेट’ से डायरेक्शन डेब्यू करने वाले विवेक की फिल्मों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं. आइए जानते हैं उनकी अब तक की फिल्मों के बारे में कब रिलीज़ हुईं, किन एक्टर्स ने काम किया और बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिला.

चॉकलेट (2005)

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन करियर की शुरुआत 2005 में बनी फिल्म चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट्स से हुई. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जिसमें अनिल कपूर , सुनील शेट्टी , इमरान हाशमी, इरफान खान, अरशद वारसी और तनुश्री दत्ता जैसे स्टार्स नजर आए. हॉलीवुड मूवी फिल्म द यूजुअल सस्पेक्ट्स से इंस्पायर इस फिल्म ने ठीक-ठाक चर्चा बटोरी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

गोल (2007)

साल 2007 में विवेक अग्निहोत्री ने धन धना धन गोल डायरेक्ट की, जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी. जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, अर्जुन माथुर और दलिप ताहिल इसमें अहम रोल में नजर आए. फिल्म की कहानी साउथ एशियन फुटबॉल टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें संघर्ष और खेल का जज़्बा दिखाया गया. फिल्म के गीत जावेद अख्तर द्वारा लिखे गए हैं और संगीत प्रीतम ने दिया है,  हालांकि म्यूजिक और स्टार कास्ट चर्चा में रहे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं बन पाई.

हेट स्टोरी (2012)

विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट की गई हेट स्टोरी  20 अप्रैल साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें पाओली दाम, गुलशन देवैया और निखिल द्विवेदी मुख्य भूमिकाओं में दिखे. फिल्म की कहानी एक महिला और उसके साथ विश्वासघात करने वाले पुरुष के खिलाफ उसके संघर्ष पर आधारित है. जिसने दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करने में सफल रही और इसके बाद पूरी फ्रेंचाइज़ी बनी.


बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम (2016)

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बुद्धा इन अ ट्रैफिक जाम 13 मई  साल 2016 में रिलीज़ हुई थी. यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. जिसमें अरुणोदय सिंह, अनुपम खेर और पल्लवी जोशी ने अहम भूमिकाएं निभाईं. फिल्म में भ्रष्टाचार, नक्सलवाद और राजनीतिक षड्यंत्र जैसे मुद्दों को उठाया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं की.

द ताशकंद फाइल्स (2019)

12 अप्रैल साल 2019 में आई विवेक अग्निहोत्री की द ताशकंद फाइल्स एक पॉलिटिकल थ्रिलर थी. फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की की मृत्यु पर आधारित है.  इसमें मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, पल्लवी जोशी और श्वेता बसु प्रसाद जैसे कलाकार नजर आए.  इस फिल्म ने दर्शकों को बांधे रखा और धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसे दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले.

द कश्मीर फाइल्स (2022)

विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च साल 2022 में रिलीज़ हुई और यह उनकी सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक रही. फिल्म में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी दिखाई गई. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मांडलेकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावड़ी,और अतुल श्रीवास्तव  जैसे कलाकारों ने फिल्म में दमदार अभिनय किया. फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.

द वैक्सीन वॉर (2023)

विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर 28 सितंबर साल 2023 में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म भारत में कोविड-19 वैक्सीन बनाने की असली कहानी पर आधारित है, और इसमें भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष और मेहनत को दिखाया गया. फिल्म में पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर और राइमा सेन ने अहम भूमिकाएं निभाईं. हालांकि दर्शकों ने विषय की तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ज्यादा सफल नहीं हो पाई.


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow