दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने सबा के बेटे को दिया 51 लाख का तोहफा, खुशी में रोईं यूट्यूबर
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिं की गितनी टीवी के पॉपुलर कपल में होती है. अक्सर दोनों अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें फैंस से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने फैमिली गेट-टुगेदर का व्लॉग शेयर किया है. इसी बीच दीपिका और शोएब ने सबा के बेटे को एक अनोखा तोहफा दे सुर्खियां बटोर ली हैं. कपल ने सबा के बेटे को 51 लाख की एक निवेश पॉलिसी गिफ्ट की है, जिसे देकर सबा इमोशनल हो गईं. शोएब और दीपिका ने भांजे के जन्मदिन के जश्न की झलक भी दिखाई. कपल ने बताया कि वो बच्चे को ऐसा गिफ्ट देना चाहते थे जो फ्यूचर में काम आए. रो पड़ीं सबा ये तो हर कोई जानता है कि सबा इब्राहिम भी यूट्यूबर हैं और अपनी लाइफ के हर मूमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. सबा ने बताया कि वो अपने भाई और भाभी के गिफ्ट को देखकर कितनी खुश हुईं. उन्होंने बताया कि गिफ्ट देख उनकी आंखों में आंसू आ गए. सबा ने कहा कि ये न केवल बच्चे के लिए उनके प्यार को दिखाता है बल्कि उसके भविष्य के प्रति उनकी जिम्मदेरी की भावना को दिखाता है. बता दें दीपिका और शोएब भी एक बेटे के माता-पिता हैं. अक्सर दोनों को परिवार के संग शानदार बॉन्ड शेयर करते हुए देखा जाता है. मालूम हो दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया था, जिसकी 14 घंटे सर्जरी हुई थी. दीपिका ने बताया था कि उनके इलाज के वक्त जो सबसे ज्यादा इमोशनल पल था वो ये था कि दो साल के बेटे रुहान को रातोंरात अचानक दूध छुड़ाना. दीपिका ने अपने हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा था कि अपने परिवार, अपने बेटे रुहान के आस-पास होने से मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. ये भी पढे़ं:-पेस्टल ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं हंसिका मोटवानी, अकेले किया गणपति का स्वागत, तलाक की खबरों को मिली हवा

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिं की गितनी टीवी के पॉपुलर कपल में होती है. अक्सर दोनों अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें फैंस से शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कपल ने फैमिली गेट-टुगेदर का व्लॉग शेयर किया है. इसी बीच दीपिका और शोएब ने सबा के बेटे को एक अनोखा तोहफा दे सुर्खियां बटोर ली हैं.
कपल ने सबा के बेटे को 51 लाख की एक निवेश पॉलिसी गिफ्ट की है, जिसे देकर सबा इमोशनल हो गईं. शोएब और दीपिका ने भांजे के जन्मदिन के जश्न की झलक भी दिखाई. कपल ने बताया कि वो बच्चे को ऐसा गिफ्ट देना चाहते थे जो फ्यूचर में काम आए.
रो पड़ीं सबा
ये तो हर कोई जानता है कि सबा इब्राहिम भी यूट्यूबर हैं और अपनी लाइफ के हर मूमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. सबा ने बताया कि वो अपने भाई और भाभी के गिफ्ट को देखकर कितनी खुश हुईं. उन्होंने बताया कि गिफ्ट देख उनकी आंखों में आंसू आ गए.
सबा ने कहा कि ये न केवल बच्चे के लिए उनके प्यार को दिखाता है बल्कि उसके भविष्य के प्रति उनकी जिम्मदेरी की भावना को दिखाता है. बता दें दीपिका और शोएब भी एक बेटे के माता-पिता हैं. अक्सर दोनों को परिवार के संग शानदार बॉन्ड शेयर करते हुए देखा जाता है.
मालूम हो दीपिका को स्टेज 2 लिवर कैंसर हो गया था, जिसकी 14 घंटे सर्जरी हुई थी. दीपिका ने बताया था कि उनके इलाज के वक्त जो सबसे ज्यादा इमोशनल पल था वो ये था कि दो साल के बेटे रुहान को रातोंरात अचानक दूध छुड़ाना. दीपिका ने अपने हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा था कि अपने परिवार, अपने बेटे रुहान के आस-पास होने से मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है.
ये भी पढे़ं:-पेस्टल ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं हंसिका मोटवानी, अकेले किया गणपति का स्वागत, तलाक की खबरों को मिली हवा
What's Your Reaction?






