फराह खान लेकर आ रही हैं नया टैलेंट शो 'आंटी किसको बोला', सुनीता आहूजा करेंगी जज

फिल्ममेकर फराह खान अब दर्शकों के लिए नया टैलेंट शो 'आंटी किसको बोला' लेकर आ रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है. अभिनेत्री ने शो की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके साथ साजिद खान और अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा नजर आ रही हैं. साजिद खान और सुनीता अहूजा करेंगे जजशो में फराह खान के साथ सुनीता और साजिद भी नजर आएंगे. फराह ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- 'कल से शुरू हो रहा है, हमारा नया शो 'आंटी किसको बोला,' वो भी मेरे चैनल पर. बहुत-बहुत धन्यवाद साजिद खान और सुनीता अहूजा को, जो जज बनकर आए और हर औरत में छिपे टैलेंट को सामने लाने में मदद की.'           View this post on Instagram                       A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) सेलेब्स ने दी बधाईफराह खान के पोस्ट करने के बाद इंडस्ट्री के दोस्त और कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी पोस्ट किए. मनीष पॉल ने लिखा- 'फराह, मुझे ये बहुत पसंद आया! बहुत बढ़िया काम किया, ढेर सारी बधाई!' दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं इसके लिए.' एक यूजर ने फराह से उनके कुक दिलीप के बारे में पूछते हुए लिखा- 'दिलीप कहां है?' दूसरे यूजर ने लिखा- 'बधाई हो मैम.' फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग भी बनाती हैं और कई बॉलीवुड सेलेब्स के यहां इंटरव्यू भी करने जाती हैं. इससे पहले निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनके कुक दिलीप फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाने ‘बदली सी हवा है’ पर नाचते हुए नजर आ रहे थे.  इस शो का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है.           View this post on Instagram                       A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'शाहरुख, गौरी और आर्यन से दिलीप की मूर्खता के लिए पहले से ही माफी, पर गाना है ही इतना अच्छा, वह खुद को रोक नहीं पाए.'

Aug 28, 2025 - 23:30
 0
फराह खान लेकर आ रही हैं नया टैलेंट शो 'आंटी किसको बोला', सुनीता आहूजा करेंगी जज

फिल्ममेकर फराह खान अब दर्शकों के लिए नया टैलेंट शो 'आंटी किसको बोला' लेकर आ रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.

अभिनेत्री ने शो की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके साथ साजिद खान और अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा नजर आ रही हैं.

साजिद खान और सुनीता अहूजा करेंगे जज
शो में फराह खान के साथ सुनीता और साजिद भी नजर आएंगे. फराह ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- 'कल से शुरू हो रहा है, हमारा नया शो 'आंटी किसको बोला,' वो भी मेरे चैनल पर. बहुत-बहुत धन्यवाद साजिद खान और सुनीता अहूजा को, जो जज बनकर आए और हर औरत में छिपे टैलेंट को सामने लाने में मदद की.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)


सेलेब्स ने दी बधाई
फराह खान के पोस्ट करने के बाद इंडस्ट्री के दोस्त और कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी पोस्ट किए. मनीष पॉल ने लिखा- 'फराह, मुझे ये बहुत पसंद आया! बहुत बढ़िया काम किया, ढेर सारी बधाई!' दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं इसके लिए.' एक यूजर ने फराह से उनके कुक दिलीप के बारे में पूछते हुए लिखा- 'दिलीप कहां है?' दूसरे यूजर ने लिखा- 'बधाई हो मैम.'

फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग भी बनाती हैं और कई बॉलीवुड सेलेब्स के यहां इंटरव्यू भी करने जाती हैं. इससे पहले निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनके कुक दिलीप फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के गाने ‘बदली सी हवा है’ पर नाचते हुए नजर आ रहे थे.  इस शो का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'शाहरुख, गौरी और आर्यन से दिलीप की मूर्खता के लिए पहले से ही माफी, पर गाना है ही इतना अच्छा, वह खुद को रोक नहीं पाए.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow