सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का 88 साल की उम्र में हुआ निधन
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल उनके पिता सुंदर सिंह जॉली अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका आज निधन हो गया है. शेरा के पिता कैंसर से जूझ रहे थे और उनकी उम्र 88 साल थी. उनका अंतिम संस्कार जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में होगा. शेरा ने पोस्ट कर पिता के निधन की दी जानकारीशेरा ने पिता के निधन पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, "मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज परलोक सिधार गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे मेरे निवास स्थान 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से शुरू होगी." शेरा ने पिता को बताया था ‘अपना हीरो’ कुछ महीने पहले, शेरा ने अपने पिता का 88वां जन्मदिन मनाया था और उन्हें ‘अपना हीरो’ बताया था. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मेरे ईश्वर, मेरे पिता, मेरी प्रेरणा, सबसे मजबूत इंसान को 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएं! मुझमें जो भी शक्ति है, वह आपसे ही आती है। हमेशा प्यार करता हूं पापा!" View this post on Instagram A post shared by shera (@beingshera) कौन हैं शेरा बता दें कि शेरा 30 सालों से सलमान खान के साथ हैं. वे 1995 से बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं और एक्टर के सिक्योरिटी हेड के तौर पर काम करते हैं. शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली हैय वह टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सिक्योरिटी फर्म भी चलाते हैं, जो सालों से कई मशहूर हस्तियों को सिक्योरिटी प्रोवाइड करती आ रही है. शेरा 2017 में जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान उनके सिक्योरिटी इंचार्ज भी थे. कभी बॉडी-बिल्डर रहे शेरा ने 1987 में मुंबई जूनियर का खिताब जीता और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर में रनरअप रहे. वह 1990 के दशक की शुरुआत में बॉडीगार्ड बने और उसके तुरंत बाद सलमान खान की सिक्योरिटी में तैनात हो गए. शेरा लगभग हर मौके पर सलमान खान के साथ देखे जाते हैं. ईद हो या सलमान का जन्मदिन, शेरा सुपरस्टार के साथ साये की तरह रहते हैं. ये भी पढ़ें:-Dhadak 2 OTT Release: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें यहां

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल उनके पिता सुंदर सिंह जॉली अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका आज निधन हो गया है. शेरा के पिता कैंसर से जूझ रहे थे और उनकी उम्र 88 साल थी. उनका अंतिम संस्कार जोगेश्वरी पश्चिम स्थित ओशिवारा श्मशान घाट में होगा.
शेरा ने पोस्ट कर पिता के निधन की दी जानकारी
शेरा ने पिता के निधन पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, "मेरे पिता श्री सुंदर सिंह जॉली आज परलोक सिधार गए हैं. उनकी अंतिम यात्रा शाम 4 बजे मेरे निवास स्थान 1902, द पार्क लग्जरी रेजिडेंसेज, लोखंडवाला बैक रोड के पास, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम, मुंबई से शुरू होगी."
शेरा ने पिता को बताया था ‘अपना हीरो’
कुछ महीने पहले, शेरा ने अपने पिता का 88वां जन्मदिन मनाया था और उन्हें ‘अपना हीरो’ बताया था. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मेरे ईश्वर, मेरे पिता, मेरी प्रेरणा, सबसे मजबूत इंसान को 88वें जन्मदिन की शुभकामनाएं! मुझमें जो भी शक्ति है, वह आपसे ही आती है। हमेशा प्यार करता हूं पापा!"
View this post on Instagram
कौन हैं शेरा
- बता दें कि शेरा 30 सालों से सलमान खान के साथ हैं. वे 1995 से बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड हैं और एक्टर के सिक्योरिटी हेड के तौर पर काम करते हैं.
- शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली हैय
- वह टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक सिक्योरिटी फर्म भी चलाते हैं, जो सालों से कई मशहूर हस्तियों को सिक्योरिटी प्रोवाइड करती आ रही है.
- शेरा 2017 में जस्टिन बीबर के मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान उनके सिक्योरिटी इंचार्ज भी थे.
- कभी बॉडी-बिल्डर रहे शेरा ने 1987 में मुंबई जूनियर का खिताब जीता और 1988 में मिस्टर महाराष्ट्र जूनियर में रनरअप रहे.
- वह 1990 के दशक की शुरुआत में बॉडीगार्ड बने और उसके तुरंत बाद सलमान खान की सिक्योरिटी में तैनात हो गए.
- शेरा लगभग हर मौके पर सलमान खान के साथ देखे जाते हैं. ईद हो या सलमान का जन्मदिन, शेरा सुपरस्टार के साथ साये की तरह रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-Dhadak 2 OTT Release: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें यहां
What's Your Reaction?






