जवान दिखने के लालच में जा रही जान! शेफाली से पहले इस दिग्गज एक्ट्रेस की हुई थी मौत
Actress Died By Crash Diet: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की 27 जून को मौत हो गई थी. एक्ट्रेस सालों से एंटी एजिंग दवाएं ले रही थीं जिसका खुलासा खुद उनके डॉक्टर ने किया है. शेफाली अपने मौत वाले दिन व्रत पर थीं और इसके बावजूद भी उन्होंने एंटी एजिंग इंजेक्शन लिया था. शेफाली की तरह एक दिग्गज एक्ट्रेस भी जवान रहने के लिए क्रैश डाइट फॉलो कर रही थीं जिसकी वजह से उनकी भी कम उम्र में मौत हो गई थी. ये एक्ट्रेस 90 के दशक की हसीना श्रीदेवी हैं. एक्ट्रेस की लाश 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल के कमरे में बाथटब में डूबी मिली थी. 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. द न्यू इंडियन को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने खुलासा किया था कि श्रीदेवी क्रैश डाइट फॉलो करती थीं. बिना नमक का खाना खाती थीं श्रीदेवीबोनी कपूर ने श्रीदेवी को लेकर कहा था कि उनकी बीवी की मौत नेचुरल डेथ नहीं थी. वो एक एक्सीडेंटल डेथ थी. बोनी ने बताया था कि दिवंगत एक्ट्रेस बिना नमक वाला खाना खाती थीं. बोनी कपूर ने कहा था- 'हमारे फैमिली फिजिशियन हमेशा श्रीदेवी से कहते थे कि जब भी आप डाइटिंग करें, क्योंकि जब भी वो कोई नई फिल्म शुरू करती थीं, तो वो अच्छी दिखना चाहती थीं क्योंकि सच्चाई ये है कि आप असल जिंदगी में जो हैं, स्क्रीन पर खास तौर पर सिनेमास्कोप के लिए आप उससे कहीं ज्यादा चौड़ी दिखेंगी. वो चाहती थीं कि वो अच्छी शेप में रहें, ताकि स्क्रीन पर भी वो वैसी ही दिखें.' डॉक्टर ने दी थी श्रीदेवी को ये सलाहफिल्म मेकर ने बताया था- 'डॉक्टर उन्हें लगातार कहते रहते थे कि आपको लो बीपी की समस्या है, नमक से परहेज करने वाली सख्त डाइट न लें. क्योंकि ज्यादातर महिलाओं का मानना है कि नमक से पानी जमा होता है, इसलिए आपका चेहरा फूला हुआ दिखता है. यही एक वजह है कि वो नमक से परहेज करती थीं. हम उनसे कहते थे कि अगर आप सलाद खा रही हैं, तो उसमें थोड़ा नमक छिड़क दें.' बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रीदेवी की मौत डूबने से हुई थी. वहीं शेफाली जरीवाला के डॉक्टर ने भी दावा किया है कि उनकी एंटी एजिंग दवाओं का उनकी मौत से कोई ताल्लुक नहीं है.

Actress Died By Crash Diet: कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की 27 जून को मौत हो गई थी. एक्ट्रेस सालों से एंटी एजिंग दवाएं ले रही थीं जिसका खुलासा खुद उनके डॉक्टर ने किया है. शेफाली अपने मौत वाले दिन व्रत पर थीं और इसके बावजूद भी उन्होंने एंटी एजिंग इंजेक्शन लिया था. शेफाली की तरह एक दिग्गज एक्ट्रेस भी जवान रहने के लिए क्रैश डाइट फॉलो कर रही थीं जिसकी वजह से उनकी भी कम उम्र में मौत हो गई थी.
ये एक्ट्रेस 90 के दशक की हसीना श्रीदेवी हैं. एक्ट्रेस की लाश 24 फरवरी, 2018 को दुबई के एक होटल के कमरे में बाथटब में डूबी मिली थी. 54 साल की उम्र में श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. द न्यू इंडियन को दिए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने खुलासा किया था कि श्रीदेवी क्रैश डाइट फॉलो करती थीं.
बिना नमक का खाना खाती थीं श्रीदेवी
बोनी कपूर ने श्रीदेवी को लेकर कहा था कि उनकी बीवी की मौत नेचुरल डेथ नहीं थी. वो एक एक्सीडेंटल डेथ थी. बोनी ने बताया था कि दिवंगत एक्ट्रेस बिना नमक वाला खाना खाती थीं. बोनी कपूर ने कहा था- 'हमारे फैमिली फिजिशियन हमेशा श्रीदेवी से कहते थे कि जब भी आप डाइटिंग करें, क्योंकि जब भी वो कोई नई फिल्म शुरू करती थीं, तो वो अच्छी दिखना चाहती थीं क्योंकि सच्चाई ये है कि आप असल जिंदगी में जो हैं, स्क्रीन पर खास तौर पर सिनेमास्कोप के लिए आप उससे कहीं ज्यादा चौड़ी दिखेंगी. वो चाहती थीं कि वो अच्छी शेप में रहें, ताकि स्क्रीन पर भी वो वैसी ही दिखें.'
डॉक्टर ने दी थी श्रीदेवी को ये सलाह
फिल्म मेकर ने बताया था- 'डॉक्टर उन्हें लगातार कहते रहते थे कि आपको लो बीपी की समस्या है, नमक से परहेज करने वाली सख्त डाइट न लें. क्योंकि ज्यादातर महिलाओं का मानना है कि नमक से पानी जमा होता है, इसलिए आपका चेहरा फूला हुआ दिखता है. यही एक वजह है कि वो नमक से परहेज करती थीं. हम उनसे कहते थे कि अगर आप सलाद खा रही हैं, तो उसमें थोड़ा नमक छिड़क दें.'
बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रीदेवी की मौत डूबने से हुई थी. वहीं शेफाली जरीवाला के डॉक्टर ने भी दावा किया है कि उनकी एंटी एजिंग दवाओं का उनकी मौत से कोई ताल्लुक नहीं है.
What's Your Reaction?






