'वो तब साथ थीं जब वो कुछ नहीं थे', आमिर खान-रीना दत्ता के तलाक पर बोले फैसल खान, किरण राव को लेकर किया ये खुलासा
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान ने 'मेला' और 'मदहोश' जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें अपने भाई की तरह फेम नहीं मिल सका. हाल ही में फैसल ने आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि रीना के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग रही लेकिन किरण से वो ज्यादा घुल-मिल नहीं पाए. पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में फैसल मलिक ने कहा- 'रीना के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा था. रीना हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छी रही हैं और वो एक प्यारी महिला हैं. आमिर और रीना का इस तरह ब्रेकअप होना वाकई दुखद था. हां, आमिर भी इससे टूट गए थे और रीना, वो उनके साथ तब थीं जब वो कुछ भी नहीं थे. तो, उनका कोई छिपा हुआ मकसद नहीं था, जैसे कि ओह, वो आमिर खान हैं. वो बाद में आमिर खान बने, रीना पहले आईं. तो, आप समझ सकते हैं, वो सच्चा प्यार था.' 'रीना बहुत समझदार इंसान हैं'फैसल खान ने आगे कहा- 'बाकी सब जो अभी हो रहा है वो ठीक है, लेकिन रीना के अलावा उनके आस-पास (आमिर खान) सही लोग होने चाहिए थे. रीना बहुत समझदार इंसान हैं. मुझे उनसे बहुत लगाव है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. हां, मुझे रीना से वाकई बहुत लगाव है. बाकी सब ठीक है. आमिर के साथ अभी जो कुछ भी हो रहा है वो उनकी मर्जी है. लेकिन आमिर को किसी तरह अपने आस-पास सही लोग मिलने चाहिए.' किरण राव संग कैसा था फैसल का रिश्ता?फैसल खान ने आगे खुलासा किया कि आमिर खान और किरण राव दो साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा- 'किरण और मैने कभी ज्यादा बात नहीं की. दरअसल, मैं उसे ज्यादा अच्छी तरह नहीं जानता. मैंने उसके साथ कभी समय नहीं बिताया या उससे गहराई से बातचीत नहीं की. इसलिए, मैं किरण को बिल्कुल नहीं जानता. मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता कि वो कैसी इंसान है क्योंकि मैंने उससे कभी बातचीत नहीं की और वो भी मुझे नहीं जानती.' लिव इन रिलेशनशिप में थे आमिर खान और किरण रावकिरण के साथ बॉन्डिंग ना होने को लेकर फैसल कहते हैं- 'हमें कभी मौका नहीं मिला. जब 2005 में आमिर की शादी हुई तो, उससे पहले ही वो दो साल तक लिव इन में रह रही थीं. फिर उनकी शादी हो गई, और मैं घर छोड़कर चला गया. मैं पहले उस घर में रहता था, लेकिन शादी के बाद आमिर काम में बहुत बिजी हो गए और किरण की भी अपनी काम की जिम्मेदारियां थीं. मैं ज्यादातर घर में अपने कमरे में ही बंद रहता था.' फैसल खान बताते हैं- 'फरवरी 2006 में, मैं बेला विस्टा चला गया. मैं अपने घर में ही रहा और लेखन पर ध्यान लगाया. आखिरकार, मैंने वो घर भी छोड़ दिया. मेरे अपने स्ट्रगल थे. तो, किरण से मिलने या ये जानने का समय कहां था कि वो कैसी है?'

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान ने 'मेला' और 'मदहोश' जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें अपने भाई की तरह फेम नहीं मिल सका. हाल ही में फैसल ने आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि रीना के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग रही लेकिन किरण से वो ज्यादा घुल-मिल नहीं पाए.
पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में फैसल मलिक ने कहा- 'रीना के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा था. रीना हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छी रही हैं और वो एक प्यारी महिला हैं. आमिर और रीना का इस तरह ब्रेकअप होना वाकई दुखद था. हां, आमिर भी इससे टूट गए थे और रीना, वो उनके साथ तब थीं जब वो कुछ भी नहीं थे. तो, उनका कोई छिपा हुआ मकसद नहीं था, जैसे कि ओह, वो आमिर खान हैं. वो बाद में आमिर खान बने, रीना पहले आईं. तो, आप समझ सकते हैं, वो सच्चा प्यार था.'
'रीना बहुत समझदार इंसान हैं'
फैसल खान ने आगे कहा- 'बाकी सब जो अभी हो रहा है वो ठीक है, लेकिन रीना के अलावा उनके आस-पास (आमिर खान) सही लोग होने चाहिए थे. रीना बहुत समझदार इंसान हैं. मुझे उनसे बहुत लगाव है. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. हां, मुझे रीना से वाकई बहुत लगाव है. बाकी सब ठीक है. आमिर के साथ अभी जो कुछ भी हो रहा है वो उनकी मर्जी है. लेकिन आमिर को किसी तरह अपने आस-पास सही लोग मिलने चाहिए.'
किरण राव संग कैसा था फैसल का रिश्ता?
फैसल खान ने आगे खुलासा किया कि आमिर खान और किरण राव दो साल तक लिव इन रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा- 'किरण और मैने कभी ज्यादा बात नहीं की. दरअसल, मैं उसे ज्यादा अच्छी तरह नहीं जानता. मैंने उसके साथ कभी समय नहीं बिताया या उससे गहराई से बातचीत नहीं की. इसलिए, मैं किरण को बिल्कुल नहीं जानता. मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता कि वो कैसी इंसान है क्योंकि मैंने उससे कभी बातचीत नहीं की और वो भी मुझे नहीं जानती.'
लिव इन रिलेशनशिप में थे आमिर खान और किरण राव
किरण के साथ बॉन्डिंग ना होने को लेकर फैसल कहते हैं- 'हमें कभी मौका नहीं मिला. जब 2005 में आमिर की शादी हुई तो, उससे पहले ही वो दो साल तक लिव इन में रह रही थीं. फिर उनकी शादी हो गई, और मैं घर छोड़कर चला गया. मैं पहले उस घर में रहता था, लेकिन शादी के बाद आमिर काम में बहुत बिजी हो गए और किरण की भी अपनी काम की जिम्मेदारियां थीं. मैं ज्यादातर घर में अपने कमरे में ही बंद रहता था.'
फैसल खान बताते हैं- 'फरवरी 2006 में, मैं बेला विस्टा चला गया. मैं अपने घर में ही रहा और लेखन पर ध्यान लगाया. आखिरकार, मैंने वो घर भी छोड़ दिया. मेरे अपने स्ट्रगल थे. तो, किरण से मिलने या ये जानने का समय कहां था कि वो कैसी है?'
What's Your Reaction?






