'तुम्हें खोने का दर्द बहुत गहरा है...', रक्षाबंधन पर श्वेता सिंह को आई भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद

पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को याद करके इमोशनल हो गई हैं. रक्षाबंधन के दिन श्वेता ने अपने भाई सुशांत के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों से बना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने सुशांत को रक्षाबंधन की बधाई दी है. श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ का वीडियो शेयर करते हुए बेह इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम कभी गए ही नहीं. कि तुम अब भी यहीं हो, बस पर्दे के उस पार, चुपचाप देख रहे हो. और फिर, अगले ही पल, दर्द जोर पकड़ता है. क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी बस एक आवाज बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली याद जिसे मैं समझ नहीं पा रही हूं?'           View this post on Instagram                       A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti) 'तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा...'श्वेता ने आगे लिखा- 'तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा, इतना कच्चा है कि उसके आगे शब्द सिकुड़ जाते हैं. ये मेरे अंदर चुपचाप रहता है, इतना पवित्र कि जोर से बयां नहीं किया जा सकता, इतना विशाल कि उसे समेटा नहीं जा सकता. और हर गुजरते दिन के साथ ये गहरा होता जाता है, कड़वाहट से नहीं, बल्कि सफाई से, ये बताते हुए कि ये मैटेरियल वर्ल्ड कितना टेम्परेरी है, हमारे मोह कितने नाज़ुक हैं और कैसे सिर्फ ईश्वर ही शरण देता है. मुझे पता है हम फिर मिलेंगे, भाई.' 'अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं...'सुशांत सिंह राजपूत की बहन आखिर में लिखती हैं- 'दूसरी तरफ, कहानियों से परे, समय से परे, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं, बल्कि प्रेम की मौन भाषा से पहचानती हैं. तब तक, मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं, यही दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति और रोशनी से लिपटे रहो. अलविदा, जब तक हम फिर से न मिलें. मेरे ढेर सारे प्यार के साथ.' बता दें कि14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा वाले घर पर मिला था. उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी. जांच में उनकी मौत को सुसाइड करार दिया गया. 

Aug 9, 2025 - 12:30
 0
'तुम्हें खोने का दर्द बहुत गहरा है...', रक्षाबंधन पर श्वेता सिंह को आई भाई सुशांत सिंह राजपूत की याद

पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपने भाई को याद करके इमोशनल हो गई हैं. रक्षाबंधन के दिन श्वेता ने अपने भाई सुशांत के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों से बना एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने सुशांत को रक्षाबंधन की बधाई दी है.

श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ का वीडियो शेयर करते हुए बेह इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम कभी गए ही नहीं. कि तुम अब भी यहीं हो, बस पर्दे के उस पार, चुपचाप देख रहे हो. और फिर, अगले ही पल, दर्द जोर पकड़ता है. क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी बस एक आवाज बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली याद जिसे मैं समझ नहीं पा रही हूं?'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti)


'तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा...'
श्वेता ने आगे लिखा- 'तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा, इतना कच्चा है कि उसके आगे शब्द सिकुड़ जाते हैं. ये मेरे अंदर चुपचाप रहता है, इतना पवित्र कि जोर से बयां नहीं किया जा सकता, इतना विशाल कि उसे समेटा नहीं जा सकता. और हर गुजरते दिन के साथ ये गहरा होता जाता है, कड़वाहट से नहीं, बल्कि सफाई से, ये बताते हुए कि ये मैटेरियल वर्ल्ड कितना टेम्परेरी है, हमारे मोह कितने नाज़ुक हैं और कैसे सिर्फ ईश्वर ही शरण देता है. मुझे पता है हम फिर मिलेंगे, भाई.'

'अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं...'
सुशांत सिंह राजपूत की बहन आखिर में लिखती हैं- 'दूसरी तरफ, कहानियों से परे, समय से परे, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं, बल्कि प्रेम की मौन भाषा से पहचानती हैं. तब तक, मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं, यही दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति और रोशनी से लिपटे रहो. अलविदा, जब तक हम फिर से न मिलें. मेरे ढेर सारे प्यार के साथ.'

बता दें कि14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा वाले घर पर मिला था. उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई थी. जांच में उनकी मौत को सुसाइड करार दिया गया. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow