मनोज बाजपेयी Vs जयदीप अहलावत: दोनों 'फैमिली मैन', लेकिन कौन है असली धनकुबेर? जानें नेटवर्थ
एक्टर मनोज बाजपेयी ने 1994 में डेब्यू किया था. वो फिल्म द्रोहकाल में नजर आए थे. तभी से मनोज बाजपेयी फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. मनोज की इंटेंस एक्टिंग से सभी कायल हैं. द फैमिली मैन में मनोज ने कमाल कर दिखाया. वहीं एक्टर जयदीप अहलावत भी ओटीटी स्टार बने हुए हैं. पाताल लोक में वो छा गए थे. दोनों एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिया था. आज दोनों ही बड़े स्टार्स हैं. आइए जानते हैं इनकी नेटवर्थ कितनी है. कितनी है मनोज बाजपेयी की नेटवर्थ? मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उनकी नेटवर्थ को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं. एक्टर की नेटवर्थ के ऑफिशियल आंकड़े तो सामने नहीं आए हैं लेकिन रिपोर्ट्स थीं कि मनोज बाजपेयी 170 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. हालांकि, लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इतने अमीर नहीं हैं लेकिन उनके पास इतना पैसा है कि वो और उनकी फैमिली जिंदगी काट सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी 6 करोड़ के आसपास एक फिल्म का चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास मुंबई में एक अपार्टमेंट है. इसके अलावा बिहार में भी उनके पास प्रॉपर्टीज हैं. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज GLS 400d 4MATIC, लैंड क्रूजर प्राडो, महिंद्रा स्कॉर्पियो और BMW सीरीज 5 सेडान है. मनोज ने एक्ट्रेस शबाना रजा के साथ शादी की है. उन्हें एक बेटी है. View this post on Instagram A post shared by Jaideep Ahlawat (@jaideepahlawat) जयदीप अहलावत की नेटवर्थ वहीं जयदीप अहलावत की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जयदीप की नेटवर्थ लगभग 28 करोड़ है. रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने पाताल लोक 2 के लिए 20 करोड़ की डिमांड की थी. इसके अलावा जयदीप के पास मर्सिडीज बेंज GLS है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ के आसपास है. जयदीप ने कुछ समय पहले ही मुंबई में 2 महीने में 2 घर खरीदे थे. जयदीप अहलावत की शादी ज्योति हुड्डा के साथ हुई है. ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai Net worth: ऐश्वर्या राय बनीं बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश

एक्टर मनोज बाजपेयी ने 1994 में डेब्यू किया था. वो फिल्म द्रोहकाल में नजर आए थे. तभी से मनोज बाजपेयी फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. मनोज की इंटेंस एक्टिंग से सभी कायल हैं. द फैमिली मैन में मनोज ने कमाल कर दिखाया. वहीं एक्टर जयदीप अहलावत भी ओटीटी स्टार बने हुए हैं. पाताल लोक में वो छा गए थे. दोनों एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिया था. आज दोनों ही बड़े स्टार्स हैं. आइए जानते हैं इनकी नेटवर्थ कितनी है.
कितनी है मनोज बाजपेयी की नेटवर्थ?
मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं. उनकी नेटवर्थ को लेकर कई तरह की खबरें आती रहती हैं. एक्टर की नेटवर्थ के ऑफिशियल आंकड़े तो सामने नहीं आए हैं लेकिन रिपोर्ट्स थीं कि मनोज बाजपेयी 170 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं. हालांकि, लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इतने अमीर नहीं हैं लेकिन उनके पास इतना पैसा है कि वो और उनकी फैमिली जिंदगी काट सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी 6 करोड़ के आसपास एक फिल्म का चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास मुंबई में एक अपार्टमेंट है. इसके अलावा बिहार में भी उनके पास प्रॉपर्टीज हैं.
उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेंज GLS 400d 4MATIC, लैंड क्रूजर प्राडो, महिंद्रा स्कॉर्पियो और BMW सीरीज 5 सेडान है.
मनोज ने एक्ट्रेस शबाना रजा के साथ शादी की है. उन्हें एक बेटी है.
View this post on Instagram
जयदीप अहलावत की नेटवर्थ
वहीं जयदीप अहलावत की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जयदीप की नेटवर्थ लगभग 28 करोड़ है. रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने पाताल लोक 2 के लिए 20 करोड़ की डिमांड की थी. इसके अलावा जयदीप के पास मर्सिडीज बेंज GLS है, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ के आसपास है. जयदीप ने कुछ समय पहले ही मुंबई में 2 महीने में 2 घर खरीदे थे.
जयदीप अहलावत की शादी ज्योति हुड्डा के साथ हुई है.
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai Net worth: ऐश्वर्या राय बनीं बॉलीवुड की दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस, नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
What's Your Reaction?






