Dipika Kakar के बर्थडे पर शोएब इब्राहिम ने दिया ये तोहफा, फैंस बोले- 'हमसफर हो तो ऐसा'
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 6 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. अब शोएब ने दीपिका का बर्थडे व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इसमें एक्टर ने दीपिका को दिए बर्थडे गिफ्ट की झलक भी दिखाई है. तोहफे के साथ शोएब ने दीपिका को कुछ ऐसा भी दिया है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. व्लॉग में दीपिका कक्कड़ अपनी फैमिली के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर उनके घर पर मिलाद भी करवाई गई थी. इसके बाद शोएब दीपिका और अपने बेटे रुहान को लेकर डिनर पर गए. इससे पहले एक्टर ने दीपिका को उनकी पसंद से उनका बर्थडे गिफ्ट दिलवाया. शोएब ने दीपिका को दिया ये तोहफाशोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ को उनका तोहफा दिलवाने जूलर के पास ले गए. यहां दीपिका ने गोल्ड एंड डायमंड का पेंडेंट, ईयररिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट पसंद किया. इसके बाद शोएब ने उन्हें ये सब पहनाया और गले लगाकर एक बार फिर बर्थडे की मुबारकबाद दी. वहीं दीपिका ने भी शोएब को थैंक्यू बोला और कहा- 'आपने बहुत खर्चा कर दिया है.' दीपिका पर शोएब ने की दुआओं की बौछारव्लॉग के आखिर में शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ को ढेर सारी दुआएं दीं. उन्होंने कहा- 'हैप्पी बर्थडे दीपी. बस अल्लाह से यही दुआ है कि अल्लाह पाक तुम्हारे हर आंसुओं को मुस्कान में बदल दे. तुम्हारे हर दर्द को सुकून में बदल दे. और तुम्हारे हर एक इम्तिहान को रहमत का जरिया बना दे. अल्लाह पाक तुम्हें महफूज रखे. चाहे दुनिया कितनी भी बदल जाए पर तुम कभी ना बदलो. तुम हमेशा जैसी हो वैसी रहो क्योंकि तुम जैसी हो बहुत अच्छी हो. तुम्हारा कोई भी सपना अधूरा ना रहे और जो भी चाहो अल्लाह पाक तुम्हारे लिए वो आसान बना दे.' 'मैं तुम्हारा सिर्फ हमसफर नहीं तुम्हारा हमदर्द...'शोएब आगे कहते हैं- 'तुम्हारी जिंदगी में इज्जत, बरकत और सुकून की बरसात हमेशा होती रहे और कभी जिंदगी में अगर तुम कमजोर पड़ जाओ तो अल्लाह पाक मुझे इतनी ताकत दे कि मैं तुम्हारी ताकत बन सकूं. तुम्हारा हर एक दिन आज से भी ज्यादा खूबसूरत हो और अल्लाह मुझे इस काबिल बना दे कि मैं तुम्हारा सिर्फ हमसफर नहीं तुम्हारा हमदर्द, तुम्हारा दोस्त और सबसे बड़ा सहारा बनकर रहूं और जब तक सांसे हैं तुम्हारी मुस्कान का सबब बनता रहूं. हैप्पी बर्थडे दीपी. आई लव यू.' शोएब से इंप्रेस हुए फैंसदीपिका कक्कड़ के लिए शोएब इब्राहिम की ये दुआएं सुनकर फैंस काफी इमोशनल और इंप्रेस हो गए हैं. एक फैन ने लिखा- 'ओह माय गॉड, आखिरी लाइन्स दिल छू लेने वाली थीं, दिल से दुआ निकली और दिल तक पहुंची. आपके जैसा हमसफर सबको मिले. हैप्पी बर्थडे दीपिका दी.' दूसरे फैन ने कहा- 'आखिरी लाइन ने दिल जीत लिया. हमसफर हो तो ऐसा. भगवान आपको आशीर्वाद दें दीपिका शोएब और रुहान हमेशा माफी मांगें ऐसे ही खुश रहो.' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'वाह! दीपिका के लिए आपने कितनी खूबसूरत लाइनें कही हैं. भगवान आप दोनों पर कृपा बनाए रखें. हैप्पी बर्थडे दीपिका.

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 6 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उनके पति शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. अब शोएब ने दीपिका का बर्थडे व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इसमें एक्टर ने दीपिका को दिए बर्थडे गिफ्ट की झलक भी दिखाई है. तोहफे के साथ शोएब ने दीपिका को कुछ ऐसा भी दिया है जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
व्लॉग में दीपिका कक्कड़ अपनी फैमिली के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस खास दिन पर उनके घर पर मिलाद भी करवाई गई थी. इसके बाद शोएब दीपिका और अपने बेटे रुहान को लेकर डिनर पर गए. इससे पहले एक्टर ने दीपिका को उनकी पसंद से उनका बर्थडे गिफ्ट दिलवाया.
शोएब ने दीपिका को दिया ये तोहफा
शोएब इब्राहिम दीपिका कक्कड़ को उनका तोहफा दिलवाने जूलर के पास ले गए. यहां दीपिका ने गोल्ड एंड डायमंड का पेंडेंट, ईयररिंग्स, रिंग्स और ब्रेसलेट पसंद किया. इसके बाद शोएब ने उन्हें ये सब पहनाया और गले लगाकर एक बार फिर बर्थडे की मुबारकबाद दी. वहीं दीपिका ने भी शोएब को थैंक्यू बोला और कहा- 'आपने बहुत खर्चा कर दिया है.'
दीपिका पर शोएब ने की दुआओं की बौछार
व्लॉग के आखिर में शोएब इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ को ढेर सारी दुआएं दीं. उन्होंने कहा- 'हैप्पी बर्थडे दीपी. बस अल्लाह से यही दुआ है कि अल्लाह पाक तुम्हारे हर आंसुओं को मुस्कान में बदल दे. तुम्हारे हर दर्द को सुकून में बदल दे. और तुम्हारे हर एक इम्तिहान को रहमत का जरिया बना दे. अल्लाह पाक तुम्हें महफूज रखे. चाहे दुनिया कितनी भी बदल जाए पर तुम कभी ना बदलो. तुम हमेशा जैसी हो वैसी रहो क्योंकि तुम जैसी हो बहुत अच्छी हो. तुम्हारा कोई भी सपना अधूरा ना रहे और जो भी चाहो अल्लाह पाक तुम्हारे लिए वो आसान बना दे.'
'मैं तुम्हारा सिर्फ हमसफर नहीं तुम्हारा हमदर्द...'
शोएब आगे कहते हैं- 'तुम्हारी जिंदगी में इज्जत, बरकत और सुकून की बरसात हमेशा होती रहे और कभी जिंदगी में अगर तुम कमजोर पड़ जाओ तो अल्लाह पाक मुझे इतनी ताकत दे कि मैं तुम्हारी ताकत बन सकूं. तुम्हारा हर एक दिन आज से भी ज्यादा खूबसूरत हो और अल्लाह मुझे इस काबिल बना दे कि मैं तुम्हारा सिर्फ हमसफर नहीं तुम्हारा हमदर्द, तुम्हारा दोस्त और सबसे बड़ा सहारा बनकर रहूं और जब तक सांसे हैं तुम्हारी मुस्कान का सबब बनता रहूं. हैप्पी बर्थडे दीपी. आई लव यू.'
शोएब से इंप्रेस हुए फैंस
दीपिका कक्कड़ के लिए शोएब इब्राहिम की ये दुआएं सुनकर फैंस काफी इमोशनल और इंप्रेस हो गए हैं. एक फैन ने लिखा- 'ओह माय गॉड, आखिरी लाइन्स दिल छू लेने वाली थीं, दिल से दुआ निकली और दिल तक पहुंची. आपके जैसा हमसफर सबको मिले. हैप्पी बर्थडे दीपिका दी.' दूसरे फैन ने कहा- 'आखिरी लाइन ने दिल जीत लिया. हमसफर हो तो ऐसा. भगवान आपको आशीर्वाद दें दीपिका शोएब और रुहान हमेशा माफी मांगें ऐसे ही खुश रहो.'
इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- 'वाह! दीपिका के लिए आपने कितनी खूबसूरत लाइनें कही हैं. भगवान आप दोनों पर कृपा बनाए रखें. हैप्पी बर्थडे दीपिका.
What's Your Reaction?






