शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड तो खुशी से गदगद हुईं साउथ हस्तियां, यूं दी बधाई
71वें नेशनल अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को हुई. बॉलीवुड में बेमिसाल 33 साल गुजारने के बाद शाहरुख खान को उनका पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. ऐसे में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. अल्लू अर्जुन, कमल हासन से लेकर 'जवान' डायरेक्टर एटली तक ने शाहरुख खान को विश किया है. अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान और एटली को इसकी बधाई देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'दिल से बधाई देता हूं मेरे भाई शाहरुख खान को जिन्होंने 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. सिनेमा में 33 साल के शानदार योगदान के लिए आप इसके हकदार थे. आपकी अचीवमेंट्स में एक और अचीवमेंट सर, मेरे डायरेक्टर एटली को भी दिल से बधाई इस जादुई फिल्म को बनाने के लिए.' Heartiest congratulations to @iamsrk garu on winning the prestigious National Film Award for Best Actor for #Jawan. A well-deserved honour after 33 glorious years in cinema. An another achievement to your endless list sir ???? Also, heartfelt congratulations to my director… — Allu Arjun (@alluarjun) August 2, 2025 कमल हासन ने दी बधाईसाउथ इंडियन एक्टर कमल हासन ने भी शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा- 'जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई शाहरुख खान, इस पहचान की आपको लंबे समय से दरकार थी, जिस तरह से आपका विश्व सिनेमा में प्रभाव रहा है.' वहीं कमल हासन ने रानी मुखर्जी के लिए लिखा- 'ऐसा किरदार जो बहुत ही ज्वलंत और नाजुक भी था, उसके लिए आपको नेशनल लेवल पर पहचाना जाना चाहिए ही था.' Congratulations to @iamsrk on your National Award for Jawan, a recognition long overdue for your stellar impact on world cinema.12th Fail was a masterpiece that moved me deeply. It dignified struggle and inspired millions. Congratulations Vidhu Vinod Chopra and @VikrantMassey… — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 2, 2025 'जवान' डायरेक्टर एटली हुए इमोशनल'जवान' डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान के साथ फिल्म से कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'धन्य महसूस कर रहा हूं, शाहरुख खान सर. मुझे बहुत खुशी है कि आपको हमारी फिल्म 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. आपकी यात्रा का हिस्सा बनना बहुत इमोशनल और इंस्पिरेशनल लगती है. मुझ पर भरोसा करने और ये फिल्म देने के लिए धन्यवाद, सर. ये आपके लिए मेरा पहला प्रेम पत्र है, आगे और भी बहुत कुछ आना बाकी है, सर. शुक्रिया गौरी खान मैम और रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट हमें ये फिल्म देने के लिए. View this post on Instagram A post shared by Atlee Kumar (@atlee47) इसके बाद एटली ने 'जवान' की टेक्निशियन टीम और 'चलेया' गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर शिल्पा राव को भी बधई दी.

71वें नेशनल अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को हुई. बॉलीवुड में बेमिसाल 33 साल गुजारने के बाद शाहरुख खान को उनका पहला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. ऐसे में बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. अल्लू अर्जुन, कमल हासन से लेकर 'जवान' डायरेक्टर एटली तक ने शाहरुख खान को विश किया है.
अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान और एटली को इसकी बधाई देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'दिल से बधाई देता हूं मेरे भाई शाहरुख खान को जिन्होंने 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. सिनेमा में 33 साल के शानदार योगदान के लिए आप इसके हकदार थे. आपकी अचीवमेंट्स में एक और अचीवमेंट सर, मेरे डायरेक्टर एटली को भी दिल से बधाई इस जादुई फिल्म को बनाने के लिए.'
Heartiest congratulations to @iamsrk garu on winning the prestigious National Film Award for Best Actor for #Jawan. A well-deserved honour after 33 glorious years in cinema. An another achievement to your endless list sir ????
Also, heartfelt congratulations to my director… — Allu Arjun (@alluarjun) August 2, 2025
कमल हासन ने दी बधाई
साउथ इंडियन एक्टर कमल हासन ने भी शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी को नेशनल अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा- 'जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बधाई शाहरुख खान, इस पहचान की आपको लंबे समय से दरकार थी, जिस तरह से आपका विश्व सिनेमा में प्रभाव रहा है.' वहीं कमल हासन ने रानी मुखर्जी के लिए लिखा- 'ऐसा किरदार जो बहुत ही ज्वलंत और नाजुक भी था, उसके लिए आपको नेशनल लेवल पर पहचाना जाना चाहिए ही था.'
Congratulations to @iamsrk on your National Award for Jawan, a recognition long overdue for your stellar impact on world cinema.
12th Fail was a masterpiece that moved me deeply. It dignified struggle and inspired millions. Congratulations Vidhu Vinod Chopra and @VikrantMassey… — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) August 2, 2025
'जवान' डायरेक्टर एटली हुए इमोशनल
'जवान' डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान के साथ फिल्म से कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'धन्य महसूस कर रहा हूं, शाहरुख खान सर. मुझे बहुत खुशी है कि आपको हमारी फिल्म 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. आपकी यात्रा का हिस्सा बनना बहुत इमोशनल और इंस्पिरेशनल लगती है. मुझ पर भरोसा करने और ये फिल्म देने के लिए धन्यवाद, सर. ये आपके लिए मेरा पहला प्रेम पत्र है, आगे और भी बहुत कुछ आना बाकी है, सर. शुक्रिया गौरी खान मैम और रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट हमें ये फिल्म देने के लिए.
View this post on Instagram
इसके बाद एटली ने 'जवान' की टेक्निशियन टीम और 'चलेया' गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर शिल्पा राव को भी बधई दी.
What's Your Reaction?






