Baaghi 4 हिट हुई या फ्लॉप? 12 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हो गया खुलासा

'बागी 4' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. लेकिन थिएटर में रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित हुई. 5 सितंबर को पर्दे पर आई 'बागी 4' को रिलीज हुए अ 12 दिन हो गए हैं. टाइगल श्रॉफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई या फ्लॉप, इसका फैसला भी हो गया है.  सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'बागी 4' ने 12 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. पहले हफ्ते टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने कुल 44.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. लेकिन दूसरे हफ्ते 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई और फिल्म का कलेक्शन तेजी से घटा. 11 दिन में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.40 करोड़ रुपए ही कमा पाई. वहीं 12वें दिन भी फिल्म अब तक (रात 8 बजे तक) महज  52 लाख रुपए ही कमा पाई है. 'बागी 4' ने 12 दिन में भारत में अब तक कुल 50.91 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.           View this post on Instagram                       A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) 'बागी 4' के 12 दिनों का कलेक्शन दिन भारत नेट कलेक्शन दिन 1 [पहला शुक्रवार] 12.00 करोड़ दिन 2 [पहला शनिवार] 9.25 करोड़ दिन 3 [पहला रविवार] 10.00 करोड़ दिन 4 [पहला सोमवार] 4.50 करोड़ दिन 5 [पहला मंगलवार] 4.00 करोड़ दिन 6 [पहला बुधवार] 2.65 करोड़ दिन 7 [पहला गुरुवार] 2.10 करोड़ सप्ताह 1 कुल 44.50 करोड़ दिन 8 [दूसरा शुक्रवार] 1.25 करोड़ दिन 9 [दूसरा शनिवार] 1.75 करोड़ दिन 10 [दूसरा रविवार] 2.15 करोड़ दिन 11 [दूसरा सोमवार]* 0.74 करोड़ (अनुमानित) दिन 12 [दूसरा मंगलवार]** 0.52 करोड़ ** कुल (दिन 12 तक) 50.91 करोड़ 'बागी 4' हिट हुई या फ्लॉप?'बागी 4' का बजट मल्टीपल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 करोड़ रुपए है. बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए किसी भी फिल्म को अपनी लागत से करीब दोगुना कमाई करनी पड़ती है. लेकिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म अब तक अपना बजट भी नहीं वसूल पाई है. अपकमिंग फ्राइडे को 'जॉली एलएलबी 3' और 'निशानची' समेत कई नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में 'बागी 4' के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. यानी फिल्म बजट से दोगुना कमाने में नाकाम होगी. इसीलिए कहा जा सकता है कि फिल्म फ्लॉप हो गई है.

Sep 16, 2025 - 21:30
 0
Baaghi 4 हिट हुई या फ्लॉप? 12 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हो गया खुलासा

'बागी 4' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. लेकिन थिएटर में रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम साबित हुई. 5 सितंबर को पर्दे पर आई 'बागी 4' को रिलीज हुए अ 12 दिन हो गए हैं. टाइगल श्रॉफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई या फ्लॉप, इसका फैसला भी हो गया है. 

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'बागी 4' ने 12 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था.
  • पहले हफ्ते टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने कुल 44.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
  • लेकिन दूसरे हफ्ते 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई और फिल्म का कलेक्शन तेजी से घटा.
  • 11 दिन में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.40 करोड़ रुपए ही कमा पाई.
  • वहीं 12वें दिन भी फिल्म अब तक (रात 8 बजे तक) महज  52 लाख रुपए ही कमा पाई है.
  • 'बागी 4' ने 12 दिन में भारत में अब तक कुल 50.91 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)


'बागी 4' के 12 दिनों का कलेक्शन

दिन भारत नेट कलेक्शन
दिन 1 [पहला शुक्रवार] 12.00 करोड़
दिन 2 [पहला शनिवार] 9.25 करोड़
दिन 3 [पहला रविवार] 10.00 करोड़
दिन 4 [पहला सोमवार] 4.50 करोड़
दिन 5 [पहला मंगलवार] 4.00 करोड़
दिन 6 [पहला बुधवार] 2.65 करोड़
दिन 7 [पहला गुरुवार] 2.10 करोड़
सप्ताह 1 कुल 44.50 करोड़
दिन 8 [दूसरा शुक्रवार] 1.25 करोड़
दिन 9 [दूसरा शनिवार] 1.75 करोड़
दिन 10 [दूसरा रविवार] 2.15 करोड़
दिन 11 [दूसरा सोमवार]* 0.74 करोड़ (अनुमानित)
दिन 12 [दूसरा मंगलवार]** 0.52 करोड़ **
कुल (दिन 12 तक) 50.91 करोड़

'बागी 4' हिट हुई या फ्लॉप?
'बागी 4' का बजट मल्टीपल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 80 करोड़ रुपए है. बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए किसी भी फिल्म को अपनी लागत से करीब दोगुना कमाई करनी पड़ती है. लेकिन टाइगर श्रॉफ की फिल्म अब तक अपना बजट भी नहीं वसूल पाई है. अपकमिंग फ्राइडे को 'जॉली एलएलबी 3' और 'निशानची' समेत कई नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में 'बागी 4' के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. यानी फिल्म बजट से दोगुना कमाने में नाकाम होगी. इसीलिए कहा जा सकता है कि फिल्म फ्लॉप हो गई है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow