900 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस की मूवी का इतना बुरा हाल, पाई-पाई को हुई मोहताज

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल 'धड़क 2' बनाया. फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी को कास्ट किया गया. 900 करोड़ी फिल्म 'एनिमल' में कुछ मिनट का रोल करके नेशनल क्रश बन जाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग होने के बावजूद ये फिल्म दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को मोहताज होते दिखी. 'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं दूसरे दिन 10:15 बजे तक ये कमाई 3.75 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 7.25 करोड़ रुपये ही हो पाया है. बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'धड़क 2' थिएटर में लगी सभी फिल्मों से कमजोर ये फिल्म फिलहाल थिएटर में लगी सभी फिल्मों से कम कमाई कर रही है. साउथ की किंगडम और महावतार नरसिम्हा से लेकर साथ में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार 2 से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा तक, सबकी आज की कमाई इस फिल्म से दोगुने से तीन गुना तक है. फिल्म का पिछला पार्ट हिट रहा था. ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की 30 करोड़ के बजट में बनी 7 साल पहले आई उस फिल्म ने 74.19 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन इसका सेकेंड पार्ट पहले ही वीकेंड में अभी तक दहाई के आंकड़े पर नहीं पहुंच पाया है. तृप्ति और सिद्धांत का नहीं चल पा रहा जादू तृप्ति डिमरी 'एनिमल' के बाद 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' आई थी. 'कला' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस का इस फिल्म में अच्छी एक्टिंग के बावजूद दर्शकों को थिएटर्स में लाने में नाकाम दिख रहा है. 'गली बॉय' से लेकर 'युध्रा' तक शानदार उभरते सितारे की तरह दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी की भी इस फिल्म में एक्टिंग की तारीफ हुई, लेकिन वो भी दर्शकों को लुभाने में नाका दिख रहे हैं. इसकी वजह पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर लगी कई फिल्मों के साथ-साथ 'सन ऑफ सरदार 2' का साथ में रिलीज होना भी है, क्योंकि इस वजह से फिल्म के पास सिर्फ 1000 स्क्रीन्स ही हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies) हालांकि, अभी फिल्म के फ्लॉप या हिट साबित होने में टाइम है. ये कल यानी रविवार की कमाई और उसके बाद मंडे टेस्ट में फेल या पास होने के बाद पता चलेगा.

Aug 2, 2025 - 22:30
 0
900 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस की मूवी का इतना बुरा हाल, पाई-पाई को हुई मोहताज

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल 'धड़क 2' बनाया. फिल्म को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी को कास्ट किया गया.

900 करोड़ी फिल्म 'एनिमल' में कुछ मिनट का रोल करके नेशनल क्रश बन जाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग होने के बावजूद ये फिल्म दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को मोहताज होते दिखी.

'धड़क 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन सैक्निल्क के मुताबिक 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं दूसरे दिन 10:15 बजे तक ये कमाई 3.75 करोड़ रुपये हो चुकी है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 7.25 करोड़ रुपये ही हो पाया है. बता दें कि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

'धड़क 2' थिएटर में लगी सभी फिल्मों से कमजोर

ये फिल्म फिलहाल थिएटर में लगी सभी फिल्मों से कम कमाई कर रही है.

  • साउथ की किंगडम और महावतार नरसिम्हा से लेकर साथ में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार 2 से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म सैयारा तक, सबकी आज की कमाई इस फिल्म से दोगुने से तीन गुना तक है.
  • फिल्म का पिछला पार्ट हिट रहा था. ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की 30 करोड़ के बजट में बनी 7 साल पहले आई उस फिल्म ने 74.19 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन इसका सेकेंड पार्ट पहले ही वीकेंड में अभी तक दहाई के आंकड़े पर नहीं पहुंच पाया है.

तृप्ति और सिद्धांत का नहीं चल पा रहा जादू

  • तृप्ति डिमरी 'एनिमल' के बाद 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' आई थी. 'कला' और 'बुलबुल' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस का इस फिल्म में अच्छी एक्टिंग के बावजूद दर्शकों को थिएटर्स में लाने में नाकाम दिख रहा है.
  • 'गली बॉय' से लेकर 'युध्रा' तक शानदार उभरते सितारे की तरह दिखे सिद्धांत चतुर्वेदी की भी इस फिल्म में एक्टिंग की तारीफ हुई, लेकिन वो भी दर्शकों को लुभाने में नाका दिख रहे हैं.
  • इसकी वजह पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर लगी कई फिल्मों के साथ-साथ 'सन ऑफ सरदार 2' का साथ में रिलीज होना भी है, क्योंकि इस वजह से फिल्म के पास सिर्फ 1000 स्क्रीन्स ही हैं.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

हालांकि, अभी फिल्म के फ्लॉप या हिट साबित होने में टाइम है. ये कल यानी रविवार की कमाई और उसके बाद मंडे टेस्ट में फेल या पास होने के बाद पता चलेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow