Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिला तो आशुतोष गोवारिकर से कनेक्शन ढूंढ लिया नेटिजंस ने

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शाहरुख को ये अवॉर्ड 'जवान' और विक्रांत को '12वीं पास' के लिए मिला. शाहरुख खान के नाम की घोषणा नेशनल अवॉर्ड्स देने वाली ज्यूरी के चेयरपर्सन आशुतोष गोवारिकर ने की. इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और लेकिन शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने जितनी ही बड़ी बात ये है आशुतोष गोवारिकर ने उनके नाम की घोषणा की. क्या है आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड का कनेक्शन दरअसल आशुतोष गोवारिकर ने साल 2004 में एक कल्ट फिल्म बनाई जिसके हीरो शाहरुख खान थे. 'स्वदेश' नाम की इस फिल्म में मोहन भार्गव का किरदार निभाने वाले एक्टर को लेकर तब चर्चाएं तेज थीं कि ये अवॉर्ड शाहरुख को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जरूर मिलेगा. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. ये अवॉर्ड उस साल 'हम तुम' के लिए सैफ अली खान को मिला. साल 2005 से साल 2025 हो गया और 20 साल बाद फाइनली जिस डायरेक्टर की फिल्म 'स्वदेश' के लिए शाहरुख को अवॉर्ड मिलने की उम्मीद थी, उसी डायरेक्टर ने शाहरुख के नाम की घोषणा की और बताया कि शाहरुख को इस बार 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. सोशल मीडिया पर क्या बातें हो गईं शुरू सोशल मीडिया पर कई नेटिजंस ने इसे चैन की सांस लेते हुए पोस्ट किया कि आखिरकार आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख का जो कनेक्शन 2005 में नहीं चला था वो फाइनली अब हो गया. एक यूजर ने लिखा, 'डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं ले पाए, इसलिए राष्ट्रीय पुरस्कार निर्णायक मंडल के चीफ आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें एक पुरस्कार दिया.' एक दूसरे यूजर ने हार्ट इमोजी बनाते हुए लिखा, 'आशुतोष गोवारिकर ने ये स्वदेश के लिए किया है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिंदगी का अपना ही अंदाज है जो आपने खोया है उसे वापस लौटाने का. उन्हीं आशुतोष गोवारिकर ने शाहरुख खान को वो नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की,जो उन्हें स्वदेश के लिए नहीं मिला था.' शाहरुख खान की इन फिल्मों को भी नेशनल अवॉर्ड मिलने की थी उम्मीद शाहरुख खान पिछले 33 साल से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं और इतने सालों में उन्हें पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है. बता दें इसके पहले भी उनकी स्वदेश, माय नेम इज खान और पहेली जैसी फिल्मों को लेकर भी फैंस को उम्मीद थी कि इनके लिए शाहरुख नेशनल अवॉर्ड जीत सकते हैं. हालांकि, ऐसा अब जाकर हुआ है.

Aug 2, 2025 - 22:30
 0
Shah Rukh Khan को नेशनल अवॉर्ड मिला तो आशुतोष गोवारिकर से कनेक्शन ढूंढ लिया नेटिजंस ने

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शाहरुख को ये अवॉर्ड 'जवान' और विक्रांत को '12वीं पास' के लिए मिला.

शाहरुख खान के नाम की घोषणा नेशनल अवॉर्ड्स देने वाली ज्यूरी के चेयरपर्सन आशुतोष गोवारिकर ने की. इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और लेकिन शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने जितनी ही बड़ी बात ये है आशुतोष गोवारिकर ने उनके नाम की घोषणा की.

क्या है आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख के नेशनल अवॉर्ड का कनेक्शन

दरअसल आशुतोष गोवारिकर ने साल 2004 में एक कल्ट फिल्म बनाई जिसके हीरो शाहरुख खान थे. 'स्वदेश' नाम की इस फिल्म में मोहन भार्गव का किरदार निभाने वाले एक्टर को लेकर तब चर्चाएं तेज थीं कि ये अवॉर्ड शाहरुख को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जरूर मिलेगा.

हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. ये अवॉर्ड उस साल 'हम तुम' के लिए सैफ अली खान को मिला. साल 2005 से साल 2025 हो गया और 20 साल बाद फाइनली जिस डायरेक्टर की फिल्म 'स्वदेश' के लिए शाहरुख को अवॉर्ड मिलने की उम्मीद थी, उसी डायरेक्टर ने शाहरुख के नाम की घोषणा की और बताया कि शाहरुख को इस बार 'जवान' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है.

सोशल मीडिया पर क्या बातें हो गईं शुरू

सोशल मीडिया पर कई नेटिजंस ने इसे चैन की सांस लेते हुए पोस्ट किया कि आखिरकार आशुतोष गोवारिकर और शाहरुख का जो कनेक्शन 2005 में नहीं चला था वो फाइनली अब हो गया.

एक यूजर ने लिखा, 'डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं ले पाए, इसलिए राष्ट्रीय पुरस्कार निर्णायक मंडल के चीफ आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें एक पुरस्कार दिया.'


एक दूसरे यूजर ने हार्ट इमोजी बनाते हुए लिखा, 'आशुतोष गोवारिकर ने ये स्वदेश के लिए किया है.'


एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जिंदगी का अपना ही अंदाज है जो आपने खोया है उसे वापस लौटाने का. उन्हीं आशुतोष गोवारिकर ने शाहरुख खान को वो नेशनल अवॉर्ड देने की घोषणा की,जो उन्हें स्वदेश के लिए नहीं मिला था.'


शाहरुख खान की इन फिल्मों को भी नेशनल अवॉर्ड मिलने की थी उम्मीद

शाहरुख खान पिछले 33 साल से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं और इतने सालों में उन्हें पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है. बता दें इसके पहले भी उनकी स्वदेश, माय नेम इज खान और पहेली जैसी फिल्मों को लेकर भी फैंस को उम्मीद थी कि इनके लिए शाहरुख नेशनल अवॉर्ड जीत सकते हैं. हालांकि, ऐसा अब जाकर हुआ है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow