सेलिना जेटली के भाई एक साल से UAE की जेल में बंद, दिल्ली हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को दिया मदद का निर्देश

एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई और पूर्व सेना अधिकारी मेजर विक्रांत कुमार जेटली पिछले एक साल से संयुक्त अरब अमीरात में हिरासत में हैं. ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय (MEA) को आदेश दिया है कि उन्हें पूरी कानूनी मदद और सहायता दी जाए. सेलिना जेटली ने अपनी याचिका में कहा कि उनके भाई को पिछले एक साल से यूएई में गैरकानूनी तरीके से रोका गया है. उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की कि उनके भाई को कानूनी सहायता जरूरी इलाज और भारत सरकार की राजनयिक मदद मिले. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस सचिन दत्ता ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि इस मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जाए और मेजर जेटली की तबीयत और हालत के बारे में कोर्ट को जानकारी दी जाए. कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार परिवार के संपर्क में रहे और मेजर जेटली की पत्नी और बहन को उनके बारे में जानकारी देती रहे. इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं, जो परिवार को लगातार अपडेट देगा. सेलिना जेटली के वकील ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोपसेलिना के वकील ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि जेटली की स्थिति यूएई में कैसी है. वहीं केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि मेजर जेटली को कांसुलर एक्सेस (सरकारी प्रतिनिधि से मुलाकात) दी गई है. याचिका में कहा गया है कि मेजर जेटली भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा भी रहे हैं. बाद में वे यूएई में एक कंसल्टेंसी फर्म में काम कर रहे थे, जब एक मॉल से उन्हें उनकी पत्नी के सामने ही उठा लिया गया. सेलिना जेटली ने सरकार के मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया पर वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. अब यह मामला 4 दिसंबर को दोबारा सुना जाएगा.

Nov 3, 2025 - 22:30
 0
सेलिना जेटली के भाई एक साल से UAE की जेल में बंद, दिल्ली हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को दिया मदद का निर्देश

एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई और पूर्व सेना अधिकारी मेजर विक्रांत कुमार जेटली पिछले एक साल से संयुक्त अरब अमीरात में हिरासत में हैं. ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय (MEA) को आदेश दिया है कि उन्हें पूरी कानूनी मदद और सहायता दी जाए.

सेलिना जेटली ने अपनी याचिका में कहा कि उनके भाई को पिछले एक साल से यूएई में गैरकानूनी तरीके से रोका गया है. उन्होंने हाईकोर्ट से अपील की कि उनके भाई को कानूनी सहायता जरूरी इलाज और भारत सरकार की राजनयिक मदद मिले.

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब 
दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस सचिन दत्ता ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि इस मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की जाए और मेजर जेटली की तबीयत और हालत के बारे में कोर्ट को जानकारी दी जाए. कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार परिवार के संपर्क में रहे और मेजर जेटली की पत्नी और बहन को उनके बारे में जानकारी देती रहे. इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं, जो परिवार को लगातार अपडेट देगा.

सेलिना जेटली के वकील ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
सेलिना के वकील ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि जेटली की स्थिति यूएई में कैसी है. वहीं केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि मेजर जेटली को कांसुलर एक्सेस (सरकारी प्रतिनिधि से मुलाकात) दी गई है. याचिका में कहा गया है कि मेजर जेटली भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन का हिस्सा भी रहे हैं. बाद में वे यूएई में एक कंसल्टेंसी फर्म में काम कर रहे थे, जब एक मॉल से उन्हें उनकी पत्नी के सामने ही उठा लिया गया.

सेलिना जेटली ने सरकार के मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया पर वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. अब यह मामला 4 दिसंबर को दोबारा सुना जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow