बिपाशा बसु की बॉडी का मृणाल ठाकुर ने उड़ाया मजाक, कहा 'मर्दाना', अब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

सन ऑफ सरदार 2 फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस समय का है जब वो टीवी में काम करती थीं. इस वीडियो में उन्होंने बिपाशा बसु का मजाक उड़ाया था. उन्होंने बिपाशा को 'मर्दाना' भी कहा था. अब बिपाशा ने मृणाल को करारा जवाब दिया है और कहा कि खुद से प्यार करिए, मजबूत बनिए. बिपाशा ने दिया मुंहतोड़ जवाब बिपाशा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में लिखा है- मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं. खूबसूरत महिलाएं मसल्स बनाओ. हमें मजबूत होने की जरुरत है. मसल्स आपको अच्छी फिजिकल और मेंटल हेल्थ देने मदद करते हैं. उस पुरानी सोच को पीछे छोड़ो जो कहती है कि महिलाओं को मजबूत नहीं दिखना चाहिए या फिजिकली मजबूत नहीं होना चाहिए. #loveyourself. मृणाल ठाकुर ने क्या कहा था? मृणाल ने कहा था- मैं बिपाशा से लाख गुना ज्यादा अच्छी हूं. बिपाशा के मर्दो जैसे मसल्स हैं. मृणाल को अपने इस कमेंट की वजह से काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है.  मालूम हो कि मृणाल ठाकुर ने टीवी से करियर जर्नी शुरू की थी. वो कुमकुम भाग्य में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. लेकिन फिर मृणाल ने फिल्मों में किस्मत आजमाई. वो सीता रामम, हे नन्ना, सुपर 30 जैसी फिल्में की. अब वो अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आ रही हैं.  पर्सनल लाइफ को लेकर भी मृणाल खबरों में हैं. मृणाल का नाम एक्टर धनुष के साथ जोड़ा जा रहा था. धनुष को मृणाल की बर्थडे पार्टी में हाथ थामे देखा गया था. हालांकि, मृणाल ने अफेयर की खबरों को झूठा बताया और धनुष को अच्छा दोस्त बताया.   ये भी पढ़ें- 'शोले सिर्फ धर्मेंद्र और अमिताभ की वजह से नहीं चली', फिल्म के 50 साल पूरे होने पर हेमा मालिनी ने कह दिया ये

Aug 13, 2025 - 20:30
 0
बिपाशा बसु की बॉडी का मृणाल ठाकुर ने उड़ाया मजाक, कहा 'मर्दाना', अब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

सन ऑफ सरदार 2 फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस समय का है जब वो टीवी में काम करती थीं. इस वीडियो में उन्होंने बिपाशा बसु का मजाक उड़ाया था. उन्होंने बिपाशा को 'मर्दाना' भी कहा था. अब बिपाशा ने मृणाल को करारा जवाब दिया है और कहा कि खुद से प्यार करिए, मजबूत बनिए.

बिपाशा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बिपाशा ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में लिखा है- मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं. खूबसूरत महिलाएं मसल्स बनाओ. हमें मजबूत होने की जरुरत है. मसल्स आपको अच्छी फिजिकल और मेंटल हेल्थ देने मदद करते हैं. उस पुरानी सोच को पीछे छोड़ो जो कहती है कि महिलाओं को मजबूत नहीं दिखना चाहिए या फिजिकली मजबूत नहीं होना चाहिए. #loveyourself.


मृणाल ठाकुर ने क्या कहा था?

मृणाल ने कहा था- मैं बिपाशा से लाख गुना ज्यादा अच्छी हूं. बिपाशा के मर्दो जैसे मसल्स हैं. मृणाल को अपने इस कमेंट की वजह से काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है. 

मालूम हो कि मृणाल ठाकुर ने टीवी से करियर जर्नी शुरू की थी. वो कुमकुम भाग्य में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. लेकिन फिर मृणाल ने फिल्मों में किस्मत आजमाई. वो सीता रामम, हे नन्ना, सुपर 30 जैसी फिल्में की. अब वो अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नजर आ रही हैं. 

पर्सनल लाइफ को लेकर भी मृणाल खबरों में हैं. मृणाल का नाम एक्टर धनुष के साथ जोड़ा जा रहा था. धनुष को मृणाल की बर्थडे पार्टी में हाथ थामे देखा गया था. हालांकि, मृणाल ने अफेयर की खबरों को झूठा बताया और धनुष को अच्छा दोस्त बताया.  

ये भी पढ़ें- 'शोले सिर्फ धर्मेंद्र और अमिताभ की वजह से नहीं चली', फिल्म के 50 साल पूरे होने पर हेमा मालिनी ने कह दिया ये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow