कभी जेनिफर विंगेट संग रहा अफेयर? फिर 14 साल छोटी एक्ट्रेस संग कर ली शादी, टूटने वाला था रिश्ता, बना जुड़वा बच्चों का पिता

गौतम रोडे सिर्फ टीवी एक्टर ही नहीं बल्कि मॉडल और होस्ट भी हैं. एक्टर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी खूब काम किया है और नाम कमाया है. गौतम को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी संजय लीला भंसाली के पॉपुलर शो 'सरस्वती चन्द्र' में काम करके. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ गौतम पर्सनल लाइफ को भी लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं. 2014 में खबर आई थी कि गौतम अपनी को-एक्टर को डेट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने खुद से 14 साल छोटी पंखुड़ी अवस्थी संग शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया. गौतम का जन्म दिल्ली में 14 अगस्त 1977 में हुआ था. एक्टर के पिता बड़े ब्रोकर थे और मां ज्वैलरी डिजाइनर थीं. 2000 में टीवी पर किया डेब्यू दिल्ली से ही गौतम ने अपनी पढ़ाई की, बाद में उनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई. उसके बाद गौतम ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.'स्टाइल अपना-अपना' शो से गौतम ने 2000 में टीवी पर अपना डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें कई पॉपुलर शोज में देखा गया. गौतम रियलिटी शो 'नच बलिए 6' में भी नजर आ चुके हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Pankhuri Awasthy Rode (@pankhuri313) जेनिफर संग थी अफेयर की चर्चा  इसके अलावा वो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 3' को होस्ट भी कर चुके हैं. गौतम को जी5 के वेब सीरीज 'स्टेट ऑफ सीज:'टेंपल अटैक' में भी देखा जा चुका है. गौतम ने बेशक पंखुड़ी अवस्थी संग शादी की है, लेकिन जेनिफर विंगेट संग उनके अफेयर की खूब चर्चाएं रही हैं. सरस्वती चंद्र में साथ आए थे नजर एक्टर ने जेनिफर संग 'सरस्वती चन्द्र' सीरियल में काम किया था. अक्सर दोनों साथ में टाइम स्पेंड किया करते थे, कई बार हैंगआउट करते हुए भी देखा गया था.उस दौरान गौतम की शादी नहीं हुई थी और जेनिफर का भी तलाक हो चुका था. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की. ऐसे हुआ पंखुड़ी से प्यार 2015 में 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर गौतम की पंखुड़ी से मुलाकात हुई. इस शो में वो कर्ण की भूमिका में थे और पंखुड़ी ने द्रोपदी का किरदार निभाया था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. फिर पंखुड़ी को गौतम ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 2-3 बार हुई बड़ी लड़ाई दोनों ने परिवार की रजामंदी से 5 फरवरी 2018 को अलवर में शादी की. गौतम एक बार अपनी वाइफ पंखुड़ी के संग अमृता राव और अनमोल सूद के टॉक शो कपल्स ऑफ थिंग्स में पहुंचे थे. इस दौरान गौतम ने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि पंखुड़ी और उनकी दो-तीन बार बड़ी लड़ाई हुई. तब वो सोचने लगे थे कि क्या ये ठीक है या अपने-अपने रास्ते पर जाएंगे. एक्टर ने कहा कि ये सवाल दिमाग में आया था फिर हमने आपस में बात की और चीजों को शॉर्ट आउट किया. अब ये कपल जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं. ये भी पढ़ें:-ये रिश्ता क्या कहलाता है को झटका! बड़ी एक्ट्रेस ने बीच में छोड़ा शो, 6 साल से कर रही थीं ये रोल

Aug 13, 2025 - 20:30
 0
कभी जेनिफर विंगेट संग रहा अफेयर? फिर 14 साल छोटी एक्ट्रेस संग कर ली शादी, टूटने वाला था रिश्ता, बना जुड़वा बच्चों का पिता

गौतम रोडे सिर्फ टीवी एक्टर ही नहीं बल्कि मॉडल और होस्ट भी हैं. एक्टर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी खूब काम किया है और नाम कमाया है. गौतम को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी संजय लीला भंसाली के पॉपुलर शो 'सरस्वती चन्द्र' में काम करके. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ गौतम पर्सनल लाइफ को भी लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं.

2014 में खबर आई थी कि गौतम अपनी को-एक्टर को डेट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने खुद से 14 साल छोटी पंखुड़ी अवस्थी संग शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया. गौतम का जन्म दिल्ली में 14 अगस्त 1977 में हुआ था. एक्टर के पिता बड़े ब्रोकर थे और मां ज्वैलरी डिजाइनर थीं.

2000 में टीवी पर किया डेब्यू

दिल्ली से ही गौतम ने अपनी पढ़ाई की, बाद में उनकी फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई. उसके बाद गौतम ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.'स्टाइल अपना-अपना' शो से गौतम ने 2000 में टीवी पर अपना डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें कई पॉपुलर शोज में देखा गया. गौतम रियलिटी शो 'नच बलिए 6' में भी नजर आ चुके हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pankhuri Awasthy Rode (@pankhuri313)

जेनिफर संग थी अफेयर की चर्चा

 इसके अलावा वो 'इंडियाज गॉट टैलेंट 3' को होस्ट भी कर चुके हैं. गौतम को जी5 के वेब सीरीज 'स्टेट ऑफ सीज:'टेंपल अटैक' में भी देखा जा चुका है. गौतम ने बेशक पंखुड़ी अवस्थी संग शादी की है, लेकिन जेनिफर विंगेट संग उनके अफेयर की खूब चर्चाएं रही हैं.

सरस्वती चंद्र में साथ आए थे नजर

एक्टर ने जेनिफर संग 'सरस्वती चन्द्र' सीरियल में काम किया था. अक्सर दोनों साथ में टाइम स्पेंड किया करते थे, कई बार हैंगआउट करते हुए भी देखा गया था.उस दौरान गौतम की शादी नहीं हुई थी और जेनिफर का भी तलाक हो चुका था. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की.


ऐसे हुआ पंखुड़ी से प्यार

2015 में 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर गौतम की पंखुड़ी से मुलाकात हुई. इस शो में वो कर्ण की भूमिका में थे और पंखुड़ी ने द्रोपदी का किरदार निभाया था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. फिर पंखुड़ी को गौतम ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

2-3 बार हुई बड़ी लड़ाई

दोनों ने परिवार की रजामंदी से 5 फरवरी 2018 को अलवर में शादी की. गौतम एक बार अपनी वाइफ पंखुड़ी के संग अमृता राव और अनमोल सूद के टॉक शो कपल्स ऑफ थिंग्स में पहुंचे थे. इस दौरान गौतम ने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि पंखुड़ी और उनकी दो-तीन बार बड़ी लड़ाई हुई.

तब वो सोचने लगे थे कि क्या ये ठीक है या अपने-अपने रास्ते पर जाएंगे. एक्टर ने कहा कि ये सवाल दिमाग में आया था फिर हमने आपस में बात की और चीजों को शॉर्ट आउट किया. अब ये कपल जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-ये रिश्ता क्या कहलाता है को झटका! बड़ी एक्ट्रेस ने बीच में छोड़ा शो, 6 साल से कर रही थीं ये रोल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow