'17 साल में तो एक फोटो नहीं आई...', 'दया बेन' से राखी बंधवाते असित मोदी ने शेयर किया वीडियो तो बोलीं जेनिफर मिस्त्री

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने दिशा वकानी के असित मोदी को राखी बांधने पर रिएक्ट किया है. जेनिफर ने दावा किया है कि पिछले 17 सालों में दया बेन यानी दिशा ने कभी प्रोड्यूसर को राखी नहीं बांधी. अब अचानक से इस तरह राखी बंधवाते वीडियो पोस्ट करके असित अपनी इमेज क्लियर करना चाहते हैं. फिल्मीग्यान को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने कहा- 'मैं इसमें ये बोलूंगी कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. एक कहावत है. अब मैंने जो लास्ट इंटरव्यू में बोला था कि असित जी ने दया बहन के हाथ पैर जोड़े कि प्रेग्नेंसी के बाद आ जाओ, आ जाओ. और मैंने हाथ पैर जोड़े थे. मुझे उन्होंने प्रेग्नेंसी में निकाल दिया साढ़े 4 महीने में. इसके लिए भी मैं एक केस कर सकती थी उनको लेकिन मैंने कुछ नहीं किया, मैं निकल गई.' '17 साल में कोई फोटो नहीं आई...'जेनिफर ने आगे कहा- 'उन्होंने (असित मोदी ने) दया के हाथ पैर जोड़े लेकिन दया नहीं आई. अब उसको किसी तरह से तो नलिफाई करना होगा ना. आज 17 साल हो गए, आज तक एक भी फोटो दिशा की असित जी को राखी बांधती हुई नहीं आई. इस बार वीडियो करके पूरा डाला गया है, ये इमेज को कैसे क्लियर करेंगे वो. और बोला जा रहा है कि दिशा असित जी के घर गई. दिशा उनके घर नहीं गई. असित जी और नीला जी दिशा के घर गए हैं. मैं दिशा के घर गई हूं. दिशा का घर जानती हूं मैं.' 'दिशा बहुत अनकंफर्टेबल थी...'एक्ट्रेस कहती हैं- 'दिशा जो है वो फैंस को तो मना करती नहीं है. तो वो आसित जी को क्या मना करेगी? अगर असित जी बोलेंगे फोन करके कि मैं आ रहा हूं राखी बंधवाने. तो वो कहेगी ही कि हां हां असित भाई आ जाओ. तो ठीक है राखी बांधते होंगे वो बहुत साल से. लेकिन अचानक इसे पब्लिक क्यों किया जा रहा है? क्यों एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया जा रहा है? उसमें दिख रहा था कि दिशा बहुत अनकंफर्टेबल थी, वो हंस नहीं रही थी. मयूर भाई मतलब उसके हसबैंड जो हैं, वो पीछे ऐसे पीछे हैं खड़े हैं, वो भी अनकंफर्टेबल हैं. नेचुरली भी इतने साल बाद ऐसे मना नहीं कर सकते.' शो में वापस आएंगी दिशा वकानी?जेनिफर मिस्त्री कहती हैं कि अब असित मोदी पूरी कोशिश करेंगे कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा को वापस लेकर आए. वो कहती हैं- 'जितना मैं दिशा को जानती हूं वो तो नहीं आएंगी. लेकिन अब थोड़ा सा मुझे लगता है कि इमेज क्लियर कैसे करेंगे वो. तो ये सब थोड़ा किया गया है. अचानक पोस्ट किया गया है. पूरा वीडियो बनाकर और उसे दिखाकर कि स्माइल करो. वो तो पहले भी उन्होंने कोशिश की है. बहुत बार कोशिश की है. लेकिन जो भी अब मुझे नहीं मालूम इंटरनली उनका क्या इशू है कि दिशा नहीं आई.' 

Aug 13, 2025 - 22:30
 0
'17 साल में तो एक फोटो नहीं आई...', 'दया बेन' से राखी बंधवाते असित मोदी ने शेयर किया वीडियो तो बोलीं जेनिफर मिस्त्री

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर कई तरह के आरोप लगा चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने दिशा वकानी के असित मोदी को राखी बांधने पर रिएक्ट किया है. जेनिफर ने दावा किया है कि पिछले 17 सालों में दया बेन यानी दिशा ने कभी प्रोड्यूसर को राखी नहीं बांधी. अब अचानक से इस तरह राखी बंधवाते वीडियो पोस्ट करके असित अपनी इमेज क्लियर करना चाहते हैं.

फिल्मीग्यान को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने कहा- 'मैं इसमें ये बोलूंगी कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. एक कहावत है. अब मैंने जो लास्ट इंटरव्यू में बोला था कि असित जी ने दया बहन के हाथ पैर जोड़े कि प्रेग्नेंसी के बाद आ जाओ, आ जाओ. और मैंने हाथ पैर जोड़े थे. मुझे उन्होंने प्रेग्नेंसी में निकाल दिया साढ़े 4 महीने में. इसके लिए भी मैं एक केस कर सकती थी उनको लेकिन मैंने कुछ नहीं किया, मैं निकल गई.'

'17 साल में कोई फोटो नहीं आई...'
जेनिफर ने आगे कहा- 'उन्होंने (असित मोदी ने) दया के हाथ पैर जोड़े लेकिन दया नहीं आई. अब उसको किसी तरह से तो नलिफाई करना होगा ना. आज 17 साल हो गए, आज तक एक भी फोटो दिशा की असित जी को राखी बांधती हुई नहीं आई. इस बार वीडियो करके पूरा डाला गया है, ये इमेज को कैसे क्लियर करेंगे वो. और बोला जा रहा है कि दिशा असित जी के घर गई. दिशा उनके घर नहीं गई. असित जी और नीला जी दिशा के घर गए हैं. मैं दिशा के घर गई हूं. दिशा का घर जानती हूं मैं.'

'दिशा बहुत अनकंफर्टेबल थी...'
एक्ट्रेस कहती हैं- 'दिशा जो है वो फैंस को तो मना करती नहीं है. तो वो आसित जी को क्या मना करेगी? अगर असित जी बोलेंगे फोन करके कि मैं आ रहा हूं राखी बंधवाने. तो वो कहेगी ही कि हां हां असित भाई आ जाओ. तो ठीक है राखी बांधते होंगे वो बहुत साल से. लेकिन अचानक इसे पब्लिक क्यों किया जा रहा है? क्यों एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया जा रहा है? उसमें दिख रहा था कि दिशा बहुत अनकंफर्टेबल थी, वो हंस नहीं रही थी. मयूर भाई मतलब उसके हसबैंड जो हैं, वो पीछे ऐसे पीछे हैं खड़े हैं, वो भी अनकंफर्टेबल हैं. नेचुरली भी इतने साल बाद ऐसे मना नहीं कर सकते.'

शो में वापस आएंगी दिशा वकानी?
जेनिफर मिस्त्री कहती हैं कि अब असित मोदी पूरी कोशिश करेंगे कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा को वापस लेकर आए. वो कहती हैं- 'जितना मैं दिशा को जानती हूं वो तो नहीं आएंगी. लेकिन अब थोड़ा सा मुझे लगता है कि इमेज क्लियर कैसे करेंगे वो. तो ये सब थोड़ा किया गया है. अचानक पोस्ट किया गया है. पूरा वीडियो बनाकर और उसे दिखाकर कि स्माइल करो. वो तो पहले भी उन्होंने कोशिश की है. बहुत बार कोशिश की है. लेकिन जो भी अब मुझे नहीं मालूम इंटरनली उनका क्या इशू है कि दिशा नहीं आई.' 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow