Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और 'धड़क 2' दोनों एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां अजय देवगन की फिल्म कॉमेडी ड्रामा है तो वहीं तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म रोमांटिक मूवी है. दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं और इसने काफ़ी उम्मीदें थीं कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी लेकिन ये दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. हालांकि ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ कमाई के मामले में धड़क 2 से आगे है लेकिन फिर भी ये फ्लॉप हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और 'धड़क 2' ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है? ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने 11वें दिन कितनी कमाई की? अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने निराश किया है.  वहीं साल 2012 में आई इसकी ओरिजनल फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया था लेकिन सन ऑफ़ सरदार 2 ऐसा नहीं कर पाई. वहीं इस फिल्म ने  अजय देवगन की सीक्वल फ़िल्मों की सफलता का सिलसिला भी तोड़ दिया है. मल्टीस्टारर ये कॉमेडी ड्रामा दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी ठंडी है. हालांकि फिल्म ने पहले हफ्ते में तो जैसे-तैसे ठीक ठाक कमाई कर ली थी और फिर दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में तेजी भी देखी गई लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. अब दूसरे मंडे इसके कलेक्शन में भारी गिरावट आई है. इन सबके बीच ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 33 करोड़ कमाए थे. फिर 8वें दिन इस फिल्म की कमाई 1.25 करोड़ और 9वें दिन 4 करोड रही. 10वें दिन ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने 3.75 करोड़ का कारोबार किया वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने रिलीज के 11वें दिन 1 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की 11 दिन की कुल कमाई अब 43 करोड़ रुपये हो गई है. धड़क 2 ने 11वें दिन कितना किया कलेक्शन? तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी पहली बार धड़क 2 में नजर आई है. फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की तारीफें होने के बावजूद शाजिया इकबाल निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है. इसका हाल तो ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से भी बुरा है. दरअसल रिलीज के पहले ही दिन ये ठंडी साबित हुई थी और इसके बाद तो ये अपनी कमाई की रफ्तार बढ़ा ही नहीं पाई. अब आलम ये है कि ये बड़ी मुश्किल से टिकट खिड़की पर कमाई कर पा रही है. हालांकि रिलीज के दूसरे वीकेंड इसके कलेक्शन नें मामूली तेजी भी आई लेकिन दूसरे मंडे ये धड़ाम हो गई. इन सबके बीच धड़क 2 की कमाई की बात करें तो  इसने पहले हफ्ते में 16.7 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिर 8वें दिन इसने 65 लाख कमाए, 9वें दिन फिल्म की कमाई 1.4 करोड़ और 10वें दिन 1.65 करोड़ रुपये रही. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक धड़क 2 ने रिलीज के 11वें दिन 60 लाख की कमाई की है. इसी के साथ धड़क 2 की 11 दिनों की कुल कमाई अब 21.00 करोड रुपये हो गई है.   ये भी पढ़ें:-साउथ की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं? दौलत में अनुष्का शर्मा-कैटरीना कैफ को भी छोड़ा पीछे, जानें नेटवर्थ

Aug 12, 2025 - 08:30
 0
Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में  ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और 'धड़क 2' दोनों एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां अजय देवगन की फिल्म कॉमेडी ड्रामा है तो वहीं तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म रोमांटिक मूवी है. दोनों ही फिल्में सीक्वल हैं और इसने काफ़ी उम्मीदें थीं कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी लेकिन ये दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है. हालांकि ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ कमाई के मामले में धड़क 2 से आगे है लेकिन फिर भी ये फ्लॉप हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और 'धड़क 2' ने रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने 11वें दिन कितनी कमाई की?
अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने निराश किया है.  वहीं साल 2012 में आई इसकी ओरिजनल फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया था लेकिन सन ऑफ़ सरदार 2 ऐसा नहीं कर पाई. वहीं इस फिल्म ने  अजय देवगन की सीक्वल फ़िल्मों की सफलता का सिलसिला भी तोड़ दिया है. मल्टीस्टारर ये कॉमेडी ड्रामा दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी ठंडी है.

हालांकि फिल्म ने पहले हफ्ते में तो जैसे-तैसे ठीक ठाक कमाई कर ली थी और फिर दूसरे वीकेंड पर इसकी कमाई में तेजी भी देखी गई लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. अब दूसरे मंडे इसके कलेक्शन में भारी गिरावट आई है.

  • इन सबके बीच ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 33 करोड़ कमाए थे.
  • फिर 8वें दिन इस फिल्म की कमाई 1.25 करोड़ और 9वें दिन 4 करोड रही.
  • 10वें दिन ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने 3.75 करोड़ का कारोबार किया
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने रिलीज के 11वें दिन 1 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ की 11 दिन की कुल कमाई अब 43 करोड़ रुपये हो गई है.

धड़क 2 ने 11वें दिन कितना किया कलेक्शन?
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी पहली बार धड़क 2 में नजर आई है. फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस की तारीफें होने के बावजूद शाजिया इकबाल निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई है. इसका हाल तो ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ से भी बुरा है. दरअसल रिलीज के पहले ही दिन ये ठंडी साबित हुई थी और इसके बाद तो ये अपनी कमाई की रफ्तार बढ़ा ही नहीं पाई. अब आलम ये है कि ये बड़ी मुश्किल से टिकट खिड़की पर कमाई कर पा रही है. हालांकि रिलीज के दूसरे वीकेंड इसके कलेक्शन नें मामूली तेजी भी आई लेकिन दूसरे मंडे ये धड़ाम हो गई.

  • इन सबके बीच धड़क 2 की कमाई की बात करें तो  इसने पहले हफ्ते में 16.7 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • फिर 8वें दिन इसने 65 लाख कमाए, 9वें दिन फिल्म की कमाई 1.4 करोड़ और 10वें दिन 1.65 करोड़ रुपये रही.
  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक धड़क 2 ने रिलीज के 11वें दिन 60 लाख की कमाई की है.
  • इसी के साथ धड़क 2 की 11 दिनों की कुल कमाई अब 21.00 करोड रुपये हो गई है.

 

ये भी पढ़ें:-साउथ की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन हैं? दौलत में अनुष्का शर्मा-कैटरीना कैफ को भी छोड़ा पीछे, जानें नेटवर्थ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow