मिहिर की वजह से पलटी थी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी, सुपरस्टार बनने के चाहत में उठाया था ये गलत कदम

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का टीआरपी लिस्ट में धमाल देखने को मिल रहा है. इस शो ने महज एक हफ्ते में ही नंबर वन का ताज हासिल कर लिया. शो में आए दिन दिखाए जाने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. एक बार फिर शो में अमर उपाध्याय मिहिर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने इस शो को लेकर एक गलत फैसला लिया था. अब सालों बाद एक्टर के एक दोस्त ने उनके फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अमर को बीच में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो नहीं छोड़ना चाहिए था. ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर चेतन हंसराज हैं जो अमर के काफी अच्छे दोस्त हैं. चेतन हंसरात ने अमर के बारे में कही ये बात चेतन हंसराज ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के बारे में बात करते हुए कहा कि अमर उपाध्याय को य़े शो इस तरह से नहीं छोड़ना चाहिए था. देखा जाए तो ये एक सर्कल है. ऐसे में अमर ने जहां से शुरू किया था उसको वहां दोबारा वापस आना पड़ा. एक बार फिर से उसे मिहिर की भूमिका निभानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि उसे उन फिल्मों के लिए इस शो को बीच में छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. चेतन ने कहा कि हो सकता है मैं गलत हूं लेकिन जिस शो ने आपको पहचान दी, उसे तो इज्जत देनी बनती है. जिंदगी हर किसी को ऐसा मौका नहीं देती है. बता दें अमर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले सीजन को बीच में ही छोड़ दिया था. उन्होंने फिल्मों में किरयर बनाने के लिए ऐसा किया था. हालांकि, बॉलीवुड में वो कुछ खास नहीं कर पाए. अमर ने जब शो छोड़ दिया था तब रोनित रॉय मिहिर की भूमिका में नजर आए थे. लेकिन अमर उपाध्याय को उनके फैंस नहीं भूले थे, यही वजह है कि सीजन 2 में उन्होंने वापसी की और उन्हें काफी प्यार मिल रहा है. ये भी पढ़ें:-कभी जेनिफर विंगेट संग रहा अफेयर? फिर 14 साल छोटी एक्ट्रेस संग कर ली शादी, टूटने वाला था रिश्ता, बना जुड़वा बच्चों का पिता

Aug 13, 2025 - 20:30
 0
मिहिर की वजह से पलटी थी 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी, सुपरस्टार बनने के चाहत में उठाया था ये गलत कदम

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का टीआरपी लिस्ट में धमाल देखने को मिल रहा है. इस शो ने महज एक हफ्ते में ही नंबर वन का ताज हासिल कर लिया. शो में आए दिन दिखाए जाने वाले ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. एक बार फिर शो में अमर उपाध्याय मिहिर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने इस शो को लेकर एक गलत फैसला लिया था. अब सालों बाद एक्टर के एक दोस्त ने उनके फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अमर को बीच में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो नहीं छोड़ना चाहिए था. ये कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर चेतन हंसराज हैं जो अमर के काफी अच्छे दोस्त हैं.

चेतन हंसरात ने अमर के बारे में कही ये बात

चेतन हंसराज ने सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के बारे में बात करते हुए कहा कि अमर उपाध्याय को य़े शो इस तरह से नहीं छोड़ना चाहिए था. देखा जाए तो ये एक सर्कल है. ऐसे में अमर ने जहां से शुरू किया था उसको वहां दोबारा वापस आना पड़ा.


एक बार फिर से उसे मिहिर की भूमिका निभानी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि उसे उन फिल्मों के लिए इस शो को बीच में छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. चेतन ने कहा कि हो सकता है मैं गलत हूं लेकिन जिस शो ने आपको पहचान दी, उसे तो इज्जत देनी बनती है. जिंदगी हर किसी को ऐसा मौका नहीं देती है.

बता दें अमर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले सीजन को बीच में ही छोड़ दिया था. उन्होंने फिल्मों में किरयर बनाने के लिए ऐसा किया था. हालांकि, बॉलीवुड में वो कुछ खास नहीं कर पाए. अमर ने जब शो छोड़ दिया था तब रोनित रॉय मिहिर की भूमिका में नजर आए थे. लेकिन अमर उपाध्याय को उनके फैंस नहीं भूले थे, यही वजह है कि सीजन 2 में उन्होंने वापसी की और उन्हें काफी प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:-कभी जेनिफर विंगेट संग रहा अफेयर? फिर 14 साल छोटी एक्ट्रेस संग कर ली शादी, टूटने वाला था रिश्ता, बना जुड़वा बच्चों का पिता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow