जो कोई नहीं कर सका वो 'वॉर 2' ने कर दिखाया, 'छावा' को पछाड़ा, एक नहीं दो बड़े रिकॉर्ड भी किये अपने नाम

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ फाइनली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस एक्शन पैक्ड मूवी का रजनीकांत की ‘कुली’ के साथ क्लैश हुआ. दो बड़ी फिल्मों की टक्कर ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला. हालांकि वॉर 2 ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में कुली से पिछड़ गई लेकिन फिर भी इसने छप्पर फाड़ कमाई की है और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं  ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ कमाए हैं? ‘वॉर 2’ ने कितने करोड़ से की ओपनिंग? अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ साल 2019 में ‘वॉर’ की सीक्वल है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार वाली इस फिल्म को रिलीज के बाद क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है हालांकि दर्शकों पर इसका जादू पूरी तरह चल गया है. रजनीकांत की ‘कुली’ से क्लैश के बावजूद ‘वॉर 2’ को भी देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ नजर आई. इसी के साथ ये फिल्म पहले दिन नोटों से नहा गई और इसकी तगड़ी ओपनिंग भी हुई. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 52.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इनमें फिल्म ने हिंदी में 29 करोड़, तमिल में 0.25 करोड़ और तेलुगु में 23.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत हेर-फेर हो सकता है. ‘वॉर 2’ ने चटा दी ‘छावा’ को धूलविक्की कौशल की छावा साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई थी. अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान सहित कई स्टार्स की फिल्में आई और चली गई लेकिन छावा के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को कोई टस से मस नहीं कर पाई. फाइनली ‘वॉर 2’ ने एक झटके में 52 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग के साथ  छावा की पहले दिन की कमाई (31 करोड़ ) के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है. इसी के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म अब साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग फिल्म बन गई है. वाईआरएफ यूनिवर्स की बनी दसूरी सबसे बडी ओपनर‘वॉर 2’ वाईआरएफ यूनिवर्स की छठी फिल्म है. इस यूनिवर्स की शुरूआत 2012 में सलमान खान की 'एक था टाइगर' से हुई थी. इसके बाद साल 2017 में 'टाइगर जिंदा है' आई. फिर 2019 में ‘वॉर’ आई. इसके बाद इस यूनिवर्स की साल 2023 में 'पठान' रिलीज हुई और साल 2023 में 'टाइगर 3' आई थी. वहीं अब ‘वॉर 2’ ने इस स्पाई यूनिवर्स की 4 फिल्मों को मात दे दी है और ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. वहीं 55 करोड़ की ओपनिंग के साथ पठान पहली पोजिशन पर है. . सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड पठान के नाम है. इसका पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर अब वॉर 2 है इसने पहले दिन 52.5 करोड़ कमाए हैं. तीसरे नंबर पर वॉर है इसने 51.60 करोड़ का कलेक्शन किया था. चौथे नंबर पर टाइगर 3 है इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43 करोड़ का कलेक्शन किया था. पांचवें नंबर पर  34.10 करोड़ के कलेक्शन के साथ टाइगर जिंदा है. और छठे नंबर पर  32.93 करोड़ की कमाई के साथ एक था टाइगर है. ये भी पढ़ें:-ऋतिक रोशन-रजनीकांत की दौलत भी फीकी! War 2 और Coolie की स्टारकास्ट में ये एक्टर सबसे अमीर

Aug 15, 2025 - 08:30
 0
जो कोई नहीं कर सका वो 'वॉर 2' ने कर दिखाया, 'छावा' को पछाड़ा, एक नहीं दो बड़े रिकॉर्ड भी किये अपने नाम

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ फाइनली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस एक्शन पैक्ड मूवी का रजनीकांत की ‘कुली’ के साथ क्लैश हुआ. दो बड़ी फिल्मों की टक्कर ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला. हालांकि वॉर 2 ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में कुली से पिछड़ गई लेकिन फिर भी इसने छप्पर फाड़ कमाई की है और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं  ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ कमाए हैं?

वॉर 2ने कितने करोड़ से की ओपनिंग?
अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ साल 2019 में ‘वॉर’ की सीक्वल है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार वाली इस फिल्म को रिलीज के बाद क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है हालांकि दर्शकों पर इसका जादू पूरी तरह चल गया है. रजनीकांत की ‘कुली’ से क्लैश के बावजूद ‘वॉर 2’ को भी देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ नजर आई. इसी के साथ ये फिल्म पहले दिन नोटों से नहा गई और इसकी तगड़ी ओपनिंग भी हुई.

  • सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 52.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इनमें फिल्म ने हिंदी में 29 करोड़, तमिल में 0.25 करोड़ और तेलुगु में 23.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत हेर-फेर हो सकता है.

वॉर 2 ने चटा दी ‘छावा को धूल
विक्की कौशल की छावा साल की सबसे बड़ी फिल्म बनी हुई थी. अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान सहित कई स्टार्स की फिल्में आई और चली गई लेकिन छावा के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को कोई टस से मस नहीं कर पाई. फाइनली ‘वॉर 2’ ने एक झटके में 52 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग के साथ  छावा की पहले दिन की कमाई (31 करोड़ ) के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है. इसी के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म अब साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग फिल्म बन गई है.

वाईआरएफ यूनिवर्स की बनी दसूरी सबसे बडी ओपनर
‘वॉर 2’ वाईआरएफ यूनिवर्स की छठी फिल्म है. इस यूनिवर्स की शुरूआत 2012 में सलमान खान की 'एक था टाइगर' से हुई थी. इसके बाद साल 2017 में 'टाइगर जिंदा है' आई. फिर 2019 में ‘वॉर’ आई. इसके बाद इस यूनिवर्स की साल 2023 में 'पठान' रिलीज हुई और साल 2023 में 'टाइगर 3' आई थी. वहीं अब ‘वॉर 2’ ने इस स्पाई यूनिवर्स की 4 फिल्मों को मात दे दी है और ये दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. वहीं 55 करोड़ की ओपनिंग के साथ पठान पहली पोजिशन पर है. . सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन

  • वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड पठान के नाम है. इसका पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये है.
  • दूसरे नंबर पर अब वॉर 2 है इसने पहले दिन 52.5 करोड़ कमाए हैं.
  • तीसरे नंबर पर वॉर है इसने 51.60 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • चौथे नंबर पर टाइगर 3 है इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • पांचवें नंबर पर  34.10 करोड़ के कलेक्शन के साथ टाइगर जिंदा है.
  • और छठे नंबर पर  32.93 करोड़ की कमाई के साथ एक था टाइगर है.

ये भी पढ़ें:-ऋतिक रोशन-रजनीकांत की दौलत भी फीकी! War 2 और Coolie की स्टारकास्ट में ये एक्टर सबसे अमीर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow