‘जल्लाद पति मिला है..’, देबिना बनर्जी संग पति गुरमीत चौधरी ने कर दी ऐसी हरकत, नेशनल टीवी पर भड़कीं एक्ट्रेस

टीवी के राम-सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं. दोनों की शो से कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिसमें उनकी मस्ती और नोकझोंक देखने को मिलती है. लेकिन शो के लेटेस्ट प्रोमो में ये कपल एक-दूसरे से लड़ता दिखा. दरअसल गुरमीत की एक हरकत पर देबिना उनपर बुरी तरह भड़कती नजर आई. जानिए पूरा मामला क्या है. ‘पति, पत्नी और पंगा’ में पतियों को मिला अनोखा वरदान गुरमीत और देबिना का ये वीडियो कलर्स के इंस्टा पेज ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत सोनाली बेंद्रे से होती है. जो कहती हैं कि आज मैं पतियों को एक वरदान दे रही हूं. वो अपनी पत्नियों से अपनी पसंद का कोई भी काम करवा सकते हैं. ये सुनकर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने एक्ट्रेस से अपने कदमों में फूल बरसवाए. तो वहीं गुरमीत ने देबिना से एक अनोखी डिमांड कर डाली.           View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) गुरमीत ने काट दिए देबिना के नाखून दरअसल गुरमीत ने कहा कि वो अपनी वाइफ देबिना के नाखून काटने चाहते हैं, क्योंकि हर तीन दिन में उनकी नेलपेंट चेंज होती है. जो उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ये सुनकर देबिना चौंक जाती हैं और कहती हैं कि, ‘ये मेरी दो साल की मेहनत है.प्लीज गुरमीत ऐसा मत करो.’, लेकिन एक्टर उनकी बात नहीं सुनती और नाखून काट देते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by pati patni aur panga (@pati_patni_aurpanga_) ‘जल्लाद पति मिला है मुझे’ इसके बाद देबिना पहले तो मजाक में कहती हैं कि, ‘मेरी सारी शक्ति नाखूनों में हैं. वो सब चली जाएगी. लेकिन जब देबिना सच में अपने नाखून कटा देखती हैं तो बौखला जाती हैं और गुरमीत का हाथ पकड़कर कहती हैं कि देखो कितना जल्लाद पति मिला है मुझे.’ ये देखकर गुरमीत के साथ बाकी सभी जोड़ियां ठहाके लगाकर हंसती नजर आती है. ये भी पढ़ें -  ‘वो दृश्य देखकर दिल बहुत दुखा था..’, पहलगाम हमले को याद कर भावुक हुए राजकुमार राव, कही ये बात    

Aug 14, 2025 - 20:30
 0
‘जल्लाद पति मिला है..’, देबिना बनर्जी संग पति गुरमीत चौधरी ने कर दी ऐसी हरकत, नेशनल टीवी पर भड़कीं एक्ट्रेस

टीवी के राम-सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी इन दिनों रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं. दोनों की शो से कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिसमें उनकी मस्ती और नोकझोंक देखने को मिलती है. लेकिन शो के लेटेस्ट प्रोमो में ये कपल एक-दूसरे से लड़ता दिखा. दरअसल गुरमीत की एक हरकत पर देबिना उनपर बुरी तरह भड़कती नजर आई. जानिए पूरा मामला क्या है.

पति, पत्नी और पंगा में पतियों को मिला अनोखा वरदान

गुरमीत और देबिना का ये वीडियो कलर्स के इंस्टा पेज ने शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत सोनाली बेंद्रे से होती है. जो कहती हैं कि आज मैं पतियों को एक वरदान दे रही हूं. वो अपनी पत्नियों से अपनी पसंद का कोई भी काम करवा सकते हैं. ये सुनकर स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद ने एक्ट्रेस से अपने कदमों में फूल बरसवाए. तो वहीं गुरमीत ने देबिना से एक अनोखी डिमांड कर डाली.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गुरमीत ने काट दिए देबिना के नाखून

दरअसल गुरमीत ने कहा कि वो अपनी वाइफ देबिना के नाखून काटने चाहते हैं, क्योंकि हर तीन दिन में उनकी नेलपेंट चेंज होती है. जो उनको बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ये सुनकर देबिना चौंक जाती हैं और कहती हैं कि, ‘ये मेरी दो साल की मेहनत है.प्लीज गुरमीत ऐसा मत करो.’, लेकिन एक्टर उनकी बात नहीं सुनती और नाखून काट देते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by pati patni aur panga (@pati_patni_aurpanga_)

जल्लाद पति मिला है मुझे

इसके बाद देबिना पहले तो मजाक में कहती हैं कि, ‘मेरी सारी शक्ति नाखूनों में हैं. वो सब चली जाएगी. लेकिन जब देबिना सच में अपने नाखून कटा देखती हैं तो बौखला जाती हैं और गुरमीत का हाथ पकड़कर कहती हैं कि देखो कितना जल्लाद पति मिला है मुझे.’ ये देखकर गुरमीत के साथ बाकी सभी जोड़ियां ठहाके लगाकर हंसती नजर आती है.

ये भी पढ़ें - 

‘वो दृश्य देखकर दिल बहुत दुखा था..’, पहलगाम हमले को याद कर भावुक हुए राजकुमार राव, कही ये बात

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow