Independence Day 2025: बॉलीवुड के इन गानों के साथ मनाए आजादी का जश्न, दिल में देशभक्ति का भर देते हैं जोश
15 अगस्त 2025 को देश को ब्रिटिश शासन से आजाद हुए 79 साल हो गए हैं. आज देश में बड़े ही धूमधाम और गर्व से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. आप इस दिन का जश्न का अलग–अलग तरीके से मना सकते हैं. इस मौके पर देशभक्ति गीत भी आपके दिल में देशप्रेम की नई ऊर्जा भरते हैं. यहां देखिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन देशभक्ति गीतों के लिस्ट जो सदियों से लोगों को प्रेरित कर देशभक्ति की भावना जगा रहे हैं. बॉलीवुड के ये शानदार देशभक्ति गानों की प्लेलिस्ट इस मौके को और भी खास बना देंगे. 1. मेरे देश की धरती (1967)दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म 'उपकार' का ये गाना आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है. महेंद्र कपूर की आवाज में 'मेरे देश की धरती' ने प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे को और भी लोकप्रिय बनाने में मदद की थी. 2. संदेसे आते हैं (1997)बॉर्डर फिल्म का ये गाना हमें उन वीर जवानों के इमोशंस से रूबरू करवाता है जो अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं. इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया है. 3. कर चले हम फिदा (1964)ये देशभक्ति गीत फिल्म 'हकीकत' का है जो 1964 में रिलीज हुआ था. मोहम्मद रफी ने अपनी जादुई आवाज से भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी थी जिन्होंने 1962 में चीन–भारत युद्ध के दौरान अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. 4. मेरा रंग दे बसंती चोला (2002)ये देशभक्ति गीत फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत' सिंह का है. इस गाने में सोनू निगम और मोहम्मद वारिस ने अपनी आवाज दी थी. आज भी ये गाना सुनकर आपके रगों में देशभक्ति का खून दौड़ने लगेगा. 5. ए वतन मेरे वतन (2018)नए जमाने का ये देशभक्ति गीत सुनकर भी आपके दिल में एकता और देशप्रेम का भाव जाग जाएगा. आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का ये गाना अरिजीत सिंह ने गया है और इस गाने के फीमेल वर्जन में सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है. 6. हीर आसमानी (2024)'फाइटर' का ये गाना भारतीय वायु सेना के पराक्रम और उनके एयर ड्रैगन्स स्क्वाड के भाईचारे और देश के प्रति समर्पण का जश्न मनाता है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर समेत कई कलाकारों ने अपना शानदार परफॉरमेंस दिखाया था. 7. तेरी मिट्टी (2019)बी प्राक की आवाज में फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' के जरिए देशप्रेम और बलिदान को दर्शाया गया है. इस नए जमाने के देशभक्ति गाने के जरिए ये बताया गया कि कैसे देश के जवान हंसते–हंसते अपनी मिट्टी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं. 8. देश रंगीला (2006)पॉपुलर सिंगर महालक्ष्मी अय्यर ने इस गाने के जरिए हमारे देश की विविधता और खूबसूरती को बखूबी पेश किया है. सालों से ये देशभक्ति गाना ऑडियंस का फेवरेट है और हर साल कई स्कूलों में बच्चे इस गाने पर स्टेज परफॉर्मेंसेस करते हैं. ये भी पढ़ें: War 2 Vs Coolie Box Office Day 1: पहले दिन 'कुली' और 'वॉर 2' में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देख चौंक जाएंगे

15 अगस्त 2025 को देश को ब्रिटिश शासन से आजाद हुए 79 साल हो गए हैं. आज देश में बड़े ही धूमधाम और गर्व से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. आप इस दिन का जश्न का अलग–अलग तरीके से मना सकते हैं. इस मौके पर देशभक्ति गीत भी आपके दिल में देशप्रेम की नई ऊर्जा भरते हैं. यहां देखिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन देशभक्ति गीतों के लिस्ट जो सदियों से लोगों को प्रेरित कर देशभक्ति की भावना जगा रहे हैं. बॉलीवुड के ये शानदार देशभक्ति गानों की प्लेलिस्ट इस मौके को और भी खास बना देंगे.
1. मेरे देश की धरती (1967)
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म 'उपकार' का ये गाना आज भी लोगों के दिल में बसा हुआ है. महेंद्र कपूर की आवाज में 'मेरे देश की धरती' ने प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे को और भी लोकप्रिय बनाने में मदद की थी.
2. संदेसे आते हैं (1997)
बॉर्डर फिल्म का ये गाना हमें उन वीर जवानों के इमोशंस से रूबरू करवाता है जो अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं. इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया है.
3. कर चले हम फिदा (1964)
ये देशभक्ति गीत फिल्म 'हकीकत' का है जो 1964 में रिलीज हुआ था. मोहम्मद रफी ने अपनी जादुई आवाज से भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी थी जिन्होंने 1962 में चीन–भारत युद्ध के दौरान अपने प्राणों का बलिदान दे दिया.
4. मेरा रंग दे बसंती चोला (2002)
ये देशभक्ति गीत फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत' सिंह का है. इस गाने में सोनू निगम और मोहम्मद वारिस ने अपनी आवाज दी थी. आज भी ये गाना सुनकर आपके रगों में देशभक्ति का खून दौड़ने लगेगा.
5. ए वतन मेरे वतन (2018)
नए जमाने का ये देशभक्ति गीत सुनकर भी आपके दिल में एकता और देशप्रेम का भाव जाग जाएगा. आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का ये गाना अरिजीत सिंह ने गया है और इस गाने के फीमेल वर्जन में सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है.
6. हीर आसमानी (2024)
'फाइटर' का ये गाना भारतीय वायु सेना के पराक्रम और उनके एयर ड्रैगन्स स्क्वाड के भाईचारे और देश के प्रति समर्पण का जश्न मनाता है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर समेत कई कलाकारों ने अपना शानदार परफॉरमेंस दिखाया था.
7. तेरी मिट्टी (2019)
बी प्राक की आवाज में फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी' के जरिए देशप्रेम और बलिदान को दर्शाया गया है. इस नए जमाने के देशभक्ति गाने के जरिए ये बताया गया कि कैसे देश के जवान हंसते–हंसते अपनी मिट्टी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं.
8. देश रंगीला (2006)
पॉपुलर सिंगर महालक्ष्मी अय्यर ने इस गाने के जरिए हमारे देश की विविधता और खूबसूरती को बखूबी पेश किया है. सालों से ये देशभक्ति गाना ऑडियंस का फेवरेट है और हर साल कई स्कूलों में बच्चे इस गाने पर स्टेज परफॉर्मेंसेस करते हैं.
What's Your Reaction?






