जब संजय दत्त संग इंटीमेट सीन देने में बुरी तरह घबरा गईं ये हसीना, फिर एक्टर ने किया था ऐसा काम

बॉलीवुड की कई फिल्मों में इंटीमेट सीन्स अच्छे खासे मशहूर हुए हैं. हालांकि इन सीन्स को लेकर बहुत सी एक्ट्रेस कंफर्टेबल रही हैं तो कुछ ऐसी भी हैं जो इन सीन्स को लेकर बेहद असहज महसूस करती दिखाई दीं. आज आपको एक ऐसा ही किस्सा बताएंगे जब पहली बार पर्दे पर रोमांस करने को कहा गया तो एक स्टार एक्ट्रेस क्यों घबरा गई थी और फिर कैसे संजय दत्त ने इस सीन को पूरा किया वो भी एक जेंटलमेन अप्रोच के साथ... कैसे शूट हुआ था संजय-विद्या पहला इंटीमेट सीन? संजय दत्त ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में शुमार हैं बल्कि पर्दे पर कई शानदार रोमेंटिक सीन्स भी कर चुके हैं. वहीं विद्या बालन की बात करें तो दो दशक से ज्यादा इंडस्ट्री में काम कर चुकी विद्या ने जब पहली बार पर्दे पर इंटीमेट सीन किया तो उनके स्क्रीन पार्टनर संजय दत्त ही थे. संजय संग इंटीमेट सीन में घबरा गई थीं विद्या खास बात ये कि जब पहली बार ऐसा सीन करना था तो संजय दत्त को सामने देखकर विद्या बालन बुरी तरह से घबरा गई थीं और नर्वस हो गई थीं. हालांकि बाद में संजय दत्त ने माजरा समझा और फिर विद्या को कंफर्टेबल महसूस कराया तब जाकर ये सीन शूट हो सका था. ‘परिणीता’ में दिखी संजय-विद्या की जोड़ी ये पूरा किस्सा फिल्म परिणीता का है, इस फिल्म में विद्या बालन का किरदार सैफ अली खान के अपोजिट था. इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में थे और संजय-विद्या को फिल्म में एक इंटीमेट सीन भी देना था. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से एक बातचीत के दौरान विद्या ने ये पूरा किस्सा बयान किया था. सीन के बीच संजय ने एक्ट्रेस से कही ऐसी बात इसे लेकर विद्या ने कहा कि हम इस फिल्म के लिए एक इंटीमेट सीन शूट कर रहे थे. तभी सुबह के वक्त ही संजय मेरे पास आए और कहा कि विद्या, ‘मैं बहुत नर्वस हूं. हम ये सीन कैसे कर पाएंगे. मैं सोच में पड़ गई थी कि ये तो संजय दत्त हैं, इतने अनुभवी एक्टर होने के बावजूद ये ऐसा क्यों कह रहे हैं.’ आधीरात विद्या के कमरे में क्यों गए थे संजय? विद्या ने आगे कहा कि, ‘दरअसल संजय ने ये सबकुछ मुझे कंफर्टेबल फील कराने के लिए कहा था. उन्होंने ऐसा बोलकर मेरे ऊपर से बोझ हल्का कर दिया था. ये मेरा पहला इंटीमेट सीन था और मैं नर्वस थी. वो रात को मेरे दरवाजे पर आए और पूछा कि आप ठीक हैं ना, फिर मेरे माथे पर किस किया और चले गए. इसलिए संजय दत्त...संजय दत्त हैं.’ ये भी पढ़ें - कैजुअल आउटफिट में क्यूट दिखीं श्रद्धा कपूर, तो दिशा पटानी ने डीपनेक टॉप में बिखेरा फैशन का जलवा    

Jul 29, 2025 - 23:30
 0
जब संजय दत्त संग इंटीमेट सीन देने में बुरी तरह घबरा गईं ये हसीना, फिर एक्टर ने किया था ऐसा काम

बॉलीवुड की कई फिल्मों में इंटीमेट सीन्स अच्छे खासे मशहूर हुए हैं. हालांकि इन सीन्स को लेकर बहुत सी एक्ट्रेस कंफर्टेबल रही हैं तो कुछ ऐसी भी हैं जो इन सीन्स को लेकर बेहद असहज महसूस करती दिखाई दीं. आज आपको एक ऐसा ही किस्सा बताएंगे जब पहली बार पर्दे पर रोमांस करने को कहा गया तो एक स्टार एक्ट्रेस क्यों घबरा गई थी और फिर कैसे संजय दत्त ने इस सीन को पूरा किया वो भी एक जेंटलमेन अप्रोच के साथ...

कैसे शूट हुआ था संजय-विद्या पहला इंटीमेट सीन?

संजय दत्त ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में शुमार हैं बल्कि पर्दे पर कई शानदार रोमेंटिक सीन्स भी कर चुके हैं. वहीं विद्या बालन की बात करें तो दो दशक से ज्यादा इंडस्ट्री में काम कर चुकी विद्या ने जब पहली बार पर्दे पर इंटीमेट सीन किया तो उनके स्क्रीन पार्टनर संजय दत्त ही थे.


संजय संग इंटीमेट सीन में घबरा गई थीं विद्या

खास बात ये कि जब पहली बार ऐसा सीन करना था तो संजय दत्त को सामने देखकर विद्या बालन बुरी तरह से घबरा गई थीं और नर्वस हो गई थीं. हालांकि बाद में संजय दत्त ने माजरा समझा और फिर विद्या को कंफर्टेबल महसूस कराया तब जाकर ये सीन शूट हो सका था.

परिणीतामें दिखी संजय-विद्या की जोड़ी

ये पूरा किस्सा फिल्म परिणीता का है, इस फिल्म में विद्या बालन का किरदार सैफ अली खान के अपोजिट था. इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में थे और संजय-विद्या को फिल्म में एक इंटीमेट सीन भी देना था. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से एक बातचीत के दौरान विद्या ने ये पूरा किस्सा बयान किया था.


सीन के बीच संजय ने एक्ट्रेस से कही ऐसी बात

इसे लेकर विद्या ने कहा कि हम इस फिल्म के लिए एक इंटीमेट सीन शूट कर रहे थे. तभी सुबह के वक्त ही संजय मेरे पास आए और कहा कि विद्या, ‘मैं बहुत नर्वस हूं. हम ये सीन कैसे कर पाएंगे. मैं सोच में पड़ गई थी कि ये तो संजय दत्त हैं, इतने अनुभवी एक्टर होने के बावजूद ये ऐसा क्यों कह रहे हैं.’

आधीरात विद्या के कमरे में क्यों गए थे संजय?

विद्या ने आगे कहा कि, ‘दरअसल संजय ने ये सबकुछ मुझे कंफर्टेबल फील कराने के लिए कहा था. उन्होंने ऐसा बोलकर मेरे ऊपर से बोझ हल्का कर दिया था. ये मेरा पहला इंटीमेट सीन था और मैं नर्वस थी. वो रात को मेरे दरवाजे पर आए और पूछा कि आप ठीक हैं ना, फिर मेरे माथे पर किस किया और चले गए. इसलिए संजय दत्त...संजय दत्त हैं.’


ये भी पढ़ें -

कैजुअल आउटफिट में क्यूट दिखीं श्रद्धा कपूर, तो दिशा पटानी ने डीपनेक टॉप में बिखेरा फैशन का जलवा

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow