कभी बेचता था पेन, आज महीने के 24 लाख कमाता है ये टीवी एक्टर, मुंबई में हैं चार घर, पहचाना?

मुंबई में हर दिन हजारों लोग एक्टर बनने आते हैं. लेकिन सफलता सिर्फ कुछ ही के कदम चूमती है. आज ऐसे ही एक सितारे की बात करेंगे. जो कभी पेन बेचने का काम करता था. लेकिन आज उनक एक महीने की कमाई करीब 24 लाख रुपए है. क्या आपने इनको पहचाना. काफी संघर्षों से गुजरी है योगेश त्रिपाठी की लाइफ अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए, तो हम बता दें कि ये 'भाभीजी घर पर हैं' के दरोगा हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी हैं. जो इस शो के साथ 'हप्पू की उलटन पलटन' में भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुके हैं. उनका किरदार लोगों को इस कदर पसंद है कि वो रियल लाइफ में भी योगेश को हप्पू ही कहते हैं. हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने स्ट्रगल पर खुलकर बात की थी.             View this post on Instagram                       A post shared by Yogesh H.Tripathi (@yogesh.tripathi78) कभी पेन बेचने का काम करते थे योगेश योगेश त्रिपाठी ने बताया कि, जब वो मुंबई आए थे. तो गुजारे के लिए उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए. उन्होंने पेन बेचे. जिससे उन्हें 150 रुपए मिलते थे. फिर वो बैकग्राउंड एक्टर बने तो उन्हें 1500 रुपये मिलते थे. इसके अलावा वो थिएटर में भी काम करते थे. इसके लिए तो सिर्फ उन्हें 75 रुपये मिलते थे. उन्हें 2800 की सबसे ज्यादा फीस  'एफआईआर' के लिए मिले थे. इस शो ने पलटी योगेश की किस्मत फिर काफी मेहनत के बाद योगेश त्रिपाठी को साल 2015 में टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में काम करने का मौका मिला. यहां से उनकी किस्मत पलट गई. इस शो के लिए उन्हें एक दिन के 8 हजार रुपये मिलने लगे. फिर 'हप्पू सिंह की उलटन पलटन'  में उन्हें एक दिन के लिए 60 हजार रुपये मिल. आज एक्टर करोड़ों के मालिक बन चुके हैं. उनके मुंबई में चार घर भी हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Yogesh H.Tripathi (@yogesh.tripathi78) महीने के 24 लाख कमाते हैं योगेश? इसका खुलासा भी एक्टर ने इसी पॉडकास्ट में किया. जब योगेश से पूछा गया कि क्या वो महीने के 24 लाख रुपये कमाते थे, तो उन्होंने सहमति में हामी भरी. साथ ही बताया कि जब वो मुंबई आए तो रेलवे स्टेशन पर सोते थे. लेकिन आज उनके मुंबई में चार अपार्टमेंट हैं.   ये भी पढ़ें -  आरती सिंह ने भावुक होकर दी गणपति बप्पा को विदाई, पति संग घर पर धूमधाम से किया विसर्जन  

Aug 31, 2025 - 15:30
 0
कभी बेचता था पेन, आज महीने के  24 लाख कमाता है ये टीवी एक्टर, मुंबई में हैं चार घर, पहचाना?

मुंबई में हर दिन हजारों लोग एक्टर बनने आते हैं. लेकिन सफलता सिर्फ कुछ ही के कदम चूमती है. आज ऐसे ही एक सितारे की बात करेंगे. जो कभी पेन बेचने का काम करता था. लेकिन आज उनक एक महीने की कमाई करीब 24 लाख रुपए है. क्या आपने इनको पहचाना.

काफी संघर्षों से गुजरी है योगेश त्रिपाठी की लाइफ

अगर आप इन्हें नहीं पहचान पाए, तो हम बता दें कि ये 'भाभीजी घर पर हैं' के दरोगा हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी हैं. जो इस शो के साथ 'हप्पू की उलटन पलटन' में भी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुके हैं. उनका किरदार लोगों को इस कदर पसंद है कि वो रियल लाइफ में भी योगेश को हप्पू ही कहते हैं. हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने स्ट्रगल पर खुलकर बात की थी.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yogesh H.Tripathi (@yogesh.tripathi78)

कभी पेन बेचने का काम करते थे योगेश

योगेश त्रिपाठी ने बताया कि, जब वो मुंबई आए थे. तो गुजारे के लिए उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए. उन्होंने पेन बेचे. जिससे उन्हें 150 रुपए मिलते थे. फिर वो बैकग्राउंड एक्टर बने तो उन्हें 1500 रुपये मिलते थे. इसके अलावा वो थिएटर में भी काम करते थे. इसके लिए तो सिर्फ उन्हें 75 रुपये मिलते थे. उन्हें 2800 की सबसे ज्यादा फीस  'एफआईआर' के लिए मिले थे.

इस शो ने पलटी योगेश की किस्मत

फिर काफी मेहनत के बाद योगेश त्रिपाठी को साल 2015 में टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में काम करने का मौका मिला. यहां से उनकी किस्मत पलट गई. इस शो के लिए उन्हें एक दिन के 8 हजार रुपये मिलने लगे. फिर 'हप्पू सिंह की उलटन पलटन'  में उन्हें एक दिन के लिए 60 हजार रुपये मिल. आज एक्टर करोड़ों के मालिक बन चुके हैं. उनके मुंबई में चार घर भी हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yogesh H.Tripathi (@yogesh.tripathi78)

महीने के 24 लाख कमाते हैं योगेश?

इसका खुलासा भी एक्टर ने इसी पॉडकास्ट में किया. जब योगेश से पूछा गया कि क्या वो महीने के 24 लाख रुपये कमाते थे, तो उन्होंने सहमति में हामी भरी. साथ ही बताया कि जब वो मुंबई आए तो रेलवे स्टेशन पर सोते थे. लेकिन आज उनके मुंबई में चार अपार्टमेंट हैं.  

ये भी पढ़ें - 

आरती सिंह ने भावुक होकर दी गणपति बप्पा को विदाई, पति संग घर पर धूमधाम से किया विसर्जन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow