'रामायण' फेम रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, सदमे में 'राम'-लक्ष्मण

'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे और डायरेक्टर प्रेम सागर का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनके निधन से बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रेम सागर के निधन पर 'रामायण' के राम और लक्ष्णन ने शोक जाहिर किया है. एनडीटीवी को सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रेम सागर पिछले कुछ समय से बीमार थे. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी और रविवार सुबह ही उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया है. अरुण गोविल ने प्रेम सागर को दी श्रद्धांजलि प्रेम सागर के निधन पर रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इंस्टाग्राम पर प्रेम सागर की एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ''रामायण' टीवी सीरियल का स्वरूप देकर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जन-जन तक भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और शिक्षाओं को पहुँचाने वाले स्व. श्री रामानंद सागर जी के सुपुत्र और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री प्रेम सागर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवारजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.'           View this post on Instagram                       A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai) प्रेम सागर के निधन से सदमे में सुनील लहरी'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी प्रेम सागर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- 'ये दुखद समाचार शेयर करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है. रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर जी स्वर्ग सिधार गए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके घरवालों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.' 

Aug 31, 2025 - 17:30
 0
'रामायण' फेम रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन, सदमे में 'राम'-लक्ष्मण

'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर के बेटे और डायरेक्टर प्रेम सागर का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. उनके निधन से बॉलीवुड से टीवी इंडस्ट्री तक में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रेम सागर के निधन पर 'रामायण' के राम और लक्ष्णन ने शोक जाहिर किया है.

एनडीटीवी को सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रेम सागर पिछले कुछ समय से बीमार थे. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी और रविवार सुबह ही उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया है.

अरुण गोविल ने प्रेम सागर को दी श्रद्धांजलि 
प्रेम सागर के निधन पर रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इंस्टाग्राम पर प्रेम सागर की एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ''रामायण' टीवी सीरियल का स्वरूप देकर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जन-जन तक भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और शिक्षाओं को पहुँचाने वाले स्व. श्री रामानंद सागर जी के सुपुत्र और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री प्रेम सागर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवारजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)


प्रेम सागर के निधन से सदमे में सुनील लहरी
'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी प्रेम सागर को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- 'ये दुखद समाचार शेयर करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है. रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर जी स्वर्ग सिधार गए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके घरवालों को इस दुख को सहने की शक्ति दे.' 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow