‘हां मैंने वो बोला है लेकिन..’, ‘गैंगरेप’ वाले बयान पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Ram Kapoor On Controversy: एक्टर राम कपूर इस वक्त अपने एक बयान को लेकर काफी विवादों में घिरे हुए हैं. इसी के चलते एक्टर को उनके नए शो Mistry के प्रमोशन से भी बाहर कर दिया गया हैं. अब राम कपूर ने इस कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी और बयान को लेकर कहा कि, ‘हां मैंने वो बोला, लेकिन वो गलत तरीके से नहीं था.’ विवादित बयान पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी दरअसल राम कपूर ने Mistry के एक प्रमोशन इवेंट में मार्केटिंग और पीआर टीम की कुछ महिला सदस्यों पर गलत कमेंट कर दिया था. जिसपर अब एक्टर ने कहा कि, उनका बात गलत थी, लेकिन उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने या आहत करने का नहीं था.’ ‘राम कपूर ने अपनी सफाई में कही ये बात’ राम कपूर ने ETimes से बात करते हुए कहा कि, ' मुझसे जुड़ी जो बात सामने आई है,वो मैंने कही है, मैं दोषी हूं. लेकिन मैं ये भी कहना चाहता हूं कि जब मैं अपने कम्फर्ट जोन में होता हूं, तो थोड़ा बिंदास हो जाता हूं. मुझे जानने वाले लोगों को ये पता है कि मैं कैसा इंसान हूं. उस वक्त भी किसी को बुरा फील करवाने का मेरा कोई इरादा नहीं था..' ‘पहली बार मेरे इमेज पर सवाल उठे हैं’ एक्टर ने आगे ये भी बताया कि, जब ये बात हुई थी तो सब हंस रहे थे. अब अगर किसी को बुरा लग रहा है तो मैं माफी मांगता हूं. अगर मुझे लगता कि मेरी बात गलत है, तो क्या मैं इतने लोगों के सामने बोलता? 25 साल के करियर में पहली बार मेरी इमेज पर सवाल उठे हैं, इसलिए मेरी सफाई को भी सुना जाना चाहिए." कब रिलीज होगी राम कपूर की ‘मिस्त्री’? बात करें राम की सीरीज ‘मिस्त्री’ की तो ये एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसमें एक्टर डिटेक्टिव अरमान मिस्त्री का रोल निभा रहे हैं. सीरीज में उनके साथ एक्ट्रेस मोना सिंह भी अहम किरदार में हैं. ये 27 जून शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.  ये भी पढ़ें - Squid Game Season 4 को लेकर कंफर्म अपडेट, Season 3 की एंडिंग भी जान लीजिए  

Jun 26, 2025 - 17:30
 0
‘हां मैंने वो बोला है लेकिन..’, ‘गैंगरेप’ वाले बयान पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Ram Kapoor On Controversy: एक्टर राम कपूर इस वक्त अपने एक बयान को लेकर काफी विवादों में घिरे हुए हैं. इसी के चलते एक्टर को उनके नए शो Mistry के प्रमोशन से भी बाहर कर दिया गया हैं. अब राम कपूर ने इस कंट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी और बयान को लेकर कहा कि, ‘हां मैंने वो बोला, लेकिन वो गलत तरीके से नहीं था.’

विवादित बयान पर राम कपूर ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल राम कपूर ने Mistry के एक प्रमोशन इवेंट में मार्केटिंग और पीआर टीम की कुछ महिला सदस्यों पर गलत कमेंट कर दिया था. जिसपर अब एक्टर ने कहा कि, उनका बात गलत थी, लेकिन उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने या आहत करने का नहीं था.’

‘राम कपूर ने अपनी सफाई में कही ये बात’

राम कपूर ने ETimes से बात करते हुए कहा कि, ' मुझसे जुड़ी जो बात सामने आई है,वो मैंने कही है, मैं दोषी हूं. लेकिन मैं ये भी कहना चाहता हूं कि जब मैं अपने कम्फर्ट जोन में होता हूं, तो थोड़ा बिंदास हो जाता हूं. मुझे जानने वाले लोगों को ये पता है कि मैं कैसा इंसान हूं. उस वक्त भी किसी को बुरा फील करवाने का मेरा कोई इरादा नहीं था..'

‘पहली बार मेरे इमेज पर सवाल उठे हैं’

एक्टर ने आगे ये भी बताया कि, जब ये बात हुई थी तो सब हंस रहे थे. अब अगर किसी को बुरा लग रहा है तो मैं माफी मांगता हूं. अगर मुझे लगता कि मेरी बात गलत है, तो क्या मैं इतने लोगों के सामने बोलता? 25 साल के करियर में पहली बार मेरी इमेज पर सवाल उठे हैं, इसलिए मेरी सफाई को भी सुना जाना चाहिए."

कब रिलीज होगी राम कपूर की मिस्त्री’?

बात करें राम की सीरीज ‘मिस्त्री’ की तो ये एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसमें एक्टर डिटेक्टिव अरमान मिस्त्री का रोल निभा रहे हैं. सीरीज में उनके साथ एक्ट्रेस मोना सिंह भी अहम किरदार में हैं. ये 27 जून शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

 ये भी पढ़ें -

Squid Game Season 4 को लेकर कंफर्म अपडेट, Season 3 की एंडिंग भी जान लीजिए

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow