Saiyaara Box Office Collection Day 3: 'सैयारा' ने ओपनिंग वीकेंड पर तोड़े 30 रिकॉर्ड, सनी देओल-आमिर खान भी रह गए पीछे

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे अपनी डेब्यू फिल्म से ही छा गए है. रोमांटिक-इमोशनल फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जो दर्शकों का दिल जीत रही है. 'सैयारा' का दर्शकों में ऐसा क्रेज है कि ओपनिंग वीकेंड पर ही फिल्म भारत में 50 करोड़ के पार हो गई है और आमिर खान, सनी देओल से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्मों को पछाड़ने में कामयाब हो गई है. 'सैयारा' पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अहान पांडे की फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Yash Raj Films (@yrf) 'सैयारा' का संडे कलेक्शन संडे के अब तक के कलेक्शन के साथ 'सैयारा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के पार हो गई है. अहान पांडे और अनीत पद्दा की फिल्म ने तीसरे दिन अब तक (शाम 5 बजे तक) 17.71 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. 'सैयारा' के तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 63.71 करोड़ रुपए हो गया है. 'सैयारा' ने ओपनिंग वीकेंड पर तोड़े 30 रिकॉर्ड'सैयारा' ने अपने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के साथ 2025 में रिलीज हुई अब तक की 30 बॉलीवुड फिल्मों को शिकस्त दे दी है. फिल्म ने सनी देओल की 'जाट', आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' से लेकर अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'सैयारा' ने इन 30 फिल्मों को मात दी है:- क्रमांक फिल्म का नाम ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन) 1. निकिता रॉय 0.46* करोड़ 2. मालिक 15.02 करोड़ 3. आंखों की गुस्ताखियां 1.26 करोड़ 4. सुपरमैन 26.61 करोड़ 5. मेट्रो इन दिनों 18.65 करोड़ 6. जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 40.03 करोड़ 7. एफ1 20.57 करोड़ 8. मां 18.43 करोड़ 9. सितारे जमीन पर 57.30 करोड़ 10. भूल चूक माफ 28.71 करोड़ 11. केसर वीर 0.88 करोड़ 12. कंपकपी 0.92 करोड़ 13. मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग 35.50 करोड़ 14. द भूतनी 4.72 (4 दिन) करोड़ 15. फूले 1.05 करोड़ 16. ग्राउंड ज़ीरो 5.20 करोड़ 17. केसर चैप्टर 2 29.62 करोड़ 18. जाट 40.62 (4 दिन) करोड़ 19. द डिप्लोमैट 13.45 करोड़ 20. क्रेजी 4.25 करोड़ 21. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव 1.82 करोड़ 22. मेरे हसबैंड की बीवी 5.28 करोड़ 23. सनम तेरी कसम (रि-रिलीज) 16 करोड़ 24. बैडऐस रवि कुमार 9.72 करोड़ 25. लवयापा 4.75 करोड़ 26. देवा 19.43 करोड़ 27. इमरजेंसी 12.26 करोड़ 28. आज़ाद 4.75 करोड़ 29. फतेह 10.71 करोड़ 30. गेम चेंजर (हिंदी) 26.59 करोड़ 'सैयारा' हिट हुई या फ्लॉप? (Saiyaara Hit or Flop?)मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' का बजट 60 करोड़ रुपए है. फिल्म महज तीन दिन में अपनी लागत वसूल कर चुकी है, हालांकि ये अभी हिट नहीं हुई है. बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए बजट से दोगुना कमाई करनी पड़ती है. ऐसे में 'सैयारा' को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपए कमाने होंगे.

Jul 20, 2025 - 17:30
 0
Saiyaara Box Office Collection Day 3: 'सैयारा' ने ओपनिंग वीकेंड पर तोड़े 30 रिकॉर्ड, सनी देओल-आमिर खान भी रह गए पीछे

अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे अपनी डेब्यू फिल्म से ही छा गए है. रोमांटिक-इमोशनल फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जो दर्शकों का दिल जीत रही है. 'सैयारा' का दर्शकों में ऐसा क्रेज है कि ओपनिंग वीकेंड पर ही फिल्म भारत में 50 करोड़ के पार हो गई है और आमिर खान, सनी देओल से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्मों को पछाड़ने में कामयाब हो गई है.

'सैयारा' पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अहान पांडे की फिल्म ने 21 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)


'सैयारा' का संडे कलेक्शन

  • संडे के अब तक के कलेक्शन के साथ 'सैयारा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के पार हो गई है.
  • अहान पांडे और अनीत पद्दा की फिल्म ने तीसरे दिन अब तक (शाम 5 बजे तक) 17.71 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
  • 'सैयारा' के तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 63.71 करोड़ रुपए हो गया है.

'सैयारा' ने ओपनिंग वीकेंड पर तोड़े 30 रिकॉर्ड
'सैयारा' ने अपने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के साथ 2025 में रिलीज हुई अब तक की 30 बॉलीवुड फिल्मों को शिकस्त दे दी है. फिल्म ने सनी देओल की 'जाट', आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' से लेकर अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'सैयारा' ने इन 30 फिल्मों को मात दी है:-

क्रमांक फिल्म का नाम ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन)
1. निकिता रॉय 0.46* करोड़
2. मालिक 15.02 करोड़
3. आंखों की गुस्ताखियां 1.26 करोड़
4. सुपरमैन 26.61 करोड़
5. मेट्रो इन दिनों 18.65 करोड़
6. जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 40.03 करोड़
7. एफ1 20.57 करोड़
8. मां 18.43 करोड़
9. सितारे जमीन पर 57.30 करोड़
10. भूल चूक माफ 28.71 करोड़
11. केसर वीर 0.88 करोड़
12. कंपकपी 0.92 करोड़
13. मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग 35.50 करोड़
14. द भूतनी 4.72 (4 दिन) करोड़
15. फूले 1.05 करोड़
16. ग्राउंड ज़ीरो 5.20 करोड़
17. केसर चैप्टर 2 29.62 करोड़
18. जाट 40.62 (4 दिन) करोड़
19. द डिप्लोमैट 13.45 करोड़
20. क्रेजी 4.25 करोड़
21. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव 1.82 करोड़
22. मेरे हसबैंड की बीवी 5.28 करोड़
23. सनम तेरी कसम (रि-रिलीज) 16 करोड़
24. बैडऐस रवि कुमार 9.72 करोड़
25. लवयापा 4.75 करोड़
26. देवा 19.43 करोड़
27. इमरजेंसी 12.26 करोड़
28. आज़ाद 4.75 करोड़
29. फतेह 10.71 करोड़
30. गेम चेंजर (हिंदी) 26.59 करोड़

'सैयारा' हिट हुई या फ्लॉप? (Saiyaara Hit or Flop?)
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' का बजट 60 करोड़ रुपए है. फिल्म महज तीन दिन में अपनी लागत वसूल कर चुकी है, हालांकि ये अभी हिट नहीं हुई है. बॉक्स ऑफिस पर किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए बजट से दोगुना कमाई करनी पड़ती है. ऐसे में 'सैयारा' को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपए कमाने होंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow