Stranger Things Seaon 5 की रिलीज डेट से उठ गया पर्दा, इस दिन नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी सीरीज

2016 से 'स्ट्रेंजर थिंग्स' अपने दर्शकों को लगातार एंटरटेन करता आ रहा है. पिछले 4 सीजन के सक्सेस के बाद अब मेकर्स ने इसके ग्रैंड फिनाले यानी सीजन 5 का अनाउंसमेंट कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी आपको साई-फाई, हॉरर और इमोशन्स का अदभुत कॉम्बिनेशन सीरीज की कहानी में देखने को मिलेगा. आज हम आपको इस स्टोरी के जरिए स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 की एक-एक अपडेट डिटेल में बताएंगे. सस्पेंस से भरा होगा स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का प्लॉटस्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 में इस बार हॉकिन्स में डर का माहौल दिखेगा क्योंकि यहां की गवर्नमेंट पूरी शहर में क्वारंटाइन लगा कर सेना के साथ टीम इलेवन की खोज करने वाली है. इससे इलेवन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि इस सीजन उनका एक ही लक्ष्य है कि शहर के खलनायक को ढूंढना और उसे मार गिराना. इलेवन के इस मिशन में सभी एक आखिरी बार एक जुट हो कर इस लक्ष्य को अंजाम देंगे. सीजन 5 में हॉकिन्स के साथ रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा. साथ ही सीजन 5 में अप साइड डाउन वर्ल्ड के कई रहस्यों से पर्दा उठने वाला है.  इस सीजन नजर आएंगे कई नए चेहरेहर साल 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के मेकर्स पुरानी स्टारकास्ट के साथ ऑडियंस को कई नए चेहरों से भी रूबरू करवाते हैं. इस सीजन आपको मिली बॉबी ब्राऊन (इलेवन), फिन वुल्फहार्ड (माइक वीलर), जैमी कैंपबेल (वेक्ना) के साथ कई नए चेहरे दिखने को मिलेंगे. नई स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें नेल फिशर, जेक कोन्नेल्ली, एलेक्स ब्रॉक्स और लिंडा हेमिल्टन जैसे कलाकारों की एंट्री होने वाली है. कब और कहां देखे स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5?2016 से ही स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शोज की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर ही देखने को मिलेगी. लेकिन इस सीजन एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वो ये है कि सीजन 5 को तीन पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. इंडिया के फैंस इस सीजन को नेटफ्लिक्स पर सुबह 6:30 बजे से स्ट्रीम कर सकते हैं. 'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5' के पहले पार्ट यानी वॉल्यूम 1 में कुल चार एपिसोड्स होंगे जो 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. तो वहीं दूसरी ओर टोटल 3 एपिसोड के साथ इसका दूसरा पार्ट इस साल 26 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इतना ही नहीं मेकर्स दोनों ही पार्ट्स को कंबाइन कर अगले साल न्यू ईयर के मौके पर फैंस को गिफ्ट देंगे.

Sep 8, 2025 - 18:30
 0
Stranger Things Seaon 5 की रिलीज डेट से उठ गया पर्दा, इस दिन नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी सीरीज

2016 से 'स्ट्रेंजर थिंग्स' अपने दर्शकों को लगातार एंटरटेन करता आ रहा है. पिछले 4 सीजन के सक्सेस के बाद अब मेकर्स ने इसके ग्रैंड फिनाले यानी सीजन 5 का अनाउंसमेंट कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी आपको साई-फाई, हॉरर और इमोशन्स का अदभुत कॉम्बिनेशन सीरीज की कहानी में देखने को मिलेगा. आज हम आपको इस स्टोरी के जरिए स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 की एक-एक अपडेट डिटेल में बताएंगे.

सस्पेंस से भरा होगा स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का प्लॉट
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 में इस बार हॉकिन्स में डर का माहौल दिखेगा क्योंकि यहां की गवर्नमेंट पूरी शहर में क्वारंटाइन लगा कर सेना के साथ टीम इलेवन की खोज करने वाली है. इससे इलेवन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि इस सीजन उनका एक ही लक्ष्य है कि शहर के खलनायक को ढूंढना और उसे मार गिराना.

इलेवन के इस मिशन में सभी एक आखिरी बार एक जुट हो कर इस लक्ष्य को अंजाम देंगे. सीजन 5 में हॉकिन्स के साथ रिश्तों में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में दिखाया जाएगा. साथ ही सीजन 5 में अप साइड डाउन वर्ल्ड के कई रहस्यों से पर्दा उठने वाला है. 


इस सीजन नजर आएंगे कई नए चेहरे
हर साल 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के मेकर्स पुरानी स्टारकास्ट के साथ ऑडियंस को कई नए चेहरों से भी रूबरू करवाते हैं. इस सीजन आपको मिली बॉबी ब्राऊन (इलेवन), फिन वुल्फहार्ड (माइक वीलर), जैमी कैंपबेल (वेक्ना) के साथ कई नए चेहरे दिखने को मिलेंगे. नई स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें नेल फिशर, जेक कोन्नेल्ली, एलेक्स ब्रॉक्स और लिंडा हेमिल्टन जैसे कलाकारों की एंट्री होने वाली है.


कब और कहां देखे स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5?
2016 से ही स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शोज की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर ही देखने को मिलेगी. लेकिन इस सीजन एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वो ये है कि सीजन 5 को तीन पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. इंडिया के फैंस इस सीजन को नेटफ्लिक्स पर सुबह 6:30 बजे से स्ट्रीम कर सकते हैं.

'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5' के पहले पार्ट यानी वॉल्यूम 1 में कुल चार एपिसोड्स होंगे जो 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला है. तो वहीं दूसरी ओर टोटल 3 एपिसोड के साथ इसका दूसरा पार्ट इस साल 26 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इतना ही नहीं मेकर्स दोनों ही पार्ट्स को कंबाइन कर अगले साल न्यू ईयर के मौके पर फैंस को गिफ्ट देंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow