कभी सड़कों पर बेचा कॉस्मेटिक सामान, तो कभी मैकडॉनल्ड में लगाया पोंछा, अब बन चुकी हैं टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

स्मृति ईरानी इन दिनों अपने कल्ट क्लासिक टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में नजर आ रही हैं. 2000 के दशक में जब वो तुलसी बनकर दर्शकों के सामने आईं तो टीवी पर छा गईं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया. एक वक्त ऐसा भी था उनकी लाइफ में जब उन्हें सड़कों पर कॉस्मेटिक का सामान बेचना प़ड़ा और रेस्टोरेंट में बर्तन धोने पड़े. लेकिन उन्हें इस बात का यकीन था कि वो अपनी लाइफ में एक दिन कुछ बड़ा जरूर करेंगी. अब वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं. स्मृति ईरानी ने कहा- मैं भाग्यशाली हूं एक पॉडकास्ट में स्मृति ने कहा,'मेरा मानना है कि मैं जहां हूं, वहां इसलिए हूं क्योंकि मैं भाग्यशाली हूं, एक ऐसे परिवार से आती हूं मैं जहां आर्थिक तंगी रही है, ऐसे संघर्षों से आती हूं मैं जहां लोग सफल नहीं होते, मैं ऐसे विश्वास से आती हूं जहां खुद को एक बाधा के रूप में देखते हैं.' मां घर-घर जाकर बेचती थीं मसाला उन्होंने कहा कि मुझे पता है जेब में 100 रुपए लेकर जिंदगी को समझना और हम सबका ख्याल रखना उनके लिए कितना मुश्किल रहा होगा. आर्मी क्लब के बाहर मेरे पिताजी किताबें बेचा करते थे. मैं उनके साथ बैठती थी और मेरी मां घर-घर जाकर मसाले बेचा करती थीं.           View this post on Instagram                       A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) छोड़ना पड़ा कॉलेज एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे पिताजी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन मेरी मां ने ग्रेजुएशन किया था. स्मृति का जन्म 1976 में दिल्ली में हुआ था. एक्ट्रेस तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं. स्मृति ने अपना कॉलेज छोड़ दिया और मैकडॉनल्ड में 1800 रुपये महीना की सैलरी पर क्लीनर का काम किया. एयरवेज ने किया रिजेक्ट हालांकि, इससे पहले वो मिस इंडिया पेजेंट में भाग ले चुकी थीं और टॉप 10 में उन्होंने अपनी जगह बना ली थी. इसके बाद उन्होंने जेट एयरवेज में एयर होस्टेस की नौकरी तलाशी, लेकिन अच्छी पर्सनालिटी ना होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. स्मृति ने हिम्मत नहीं हारी और एक्टिंग के लिए ऑडिशन देती रहीं. उसके बाद उन्हें हम पांच में स्वीटी का रोल मिला. एकता कपूर की मां ने स्मृति को देखा और अपने शो में कास्ट करने के लिए कहा. एकता ने 2000 में स्मृति को क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कास्ट किया और उसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई. ये भी पढ़ें:-बाली उम्र में ये हसीना हो गई विधवा, खुद को करना चाहती थी खत्म, फिर यूं पलटी किस्मत

Sep 8, 2025 - 18:30
 0
कभी सड़कों पर बेचा कॉस्मेटिक सामान, तो कभी मैकडॉनल्ड में लगाया पोंछा, अब बन चुकी हैं टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

स्मृति ईरानी इन दिनों अपने कल्ट क्लासिक टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में नजर आ रही हैं. 2000 के दशक में जब वो तुलसी बनकर दर्शकों के सामने आईं तो टीवी पर छा गईं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया.

एक वक्त ऐसा भी था उनकी लाइफ में जब उन्हें सड़कों पर कॉस्मेटिक का सामान बेचना प़ड़ा और रेस्टोरेंट में बर्तन धोने पड़े. लेकिन उन्हें इस बात का यकीन था कि वो अपनी लाइफ में एक दिन कुछ बड़ा जरूर करेंगी. अब वो टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

स्मृति ईरानी ने कहा- मैं भाग्यशाली हूं

एक पॉडकास्ट में स्मृति ने कहा,'मेरा मानना है कि मैं जहां हूं, वहां इसलिए हूं क्योंकि मैं भाग्यशाली हूं, एक ऐसे परिवार से आती हूं मैं जहां आर्थिक तंगी रही है, ऐसे संघर्षों से आती हूं मैं जहां लोग सफल नहीं होते, मैं ऐसे विश्वास से आती हूं जहां खुद को एक बाधा के रूप में देखते हैं.'

मां घर-घर जाकर बेचती थीं मसाला

उन्होंने कहा कि मुझे पता है जेब में 100 रुपए लेकर जिंदगी को समझना और हम सबका ख्याल रखना उनके लिए कितना मुश्किल रहा होगा. आर्मी क्लब के बाहर मेरे पिताजी किताबें बेचा करते थे. मैं उनके साथ बैठती थी और मेरी मां घर-घर जाकर मसाले बेचा करती थीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial)

छोड़ना पड़ा कॉलेज

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे पिताजी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन मेरी मां ने ग्रेजुएशन किया था. स्मृति का जन्म 1976 में दिल्ली में हुआ था. एक्ट्रेस तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं. स्मृति ने अपना कॉलेज छोड़ दिया और मैकडॉनल्ड में 1800 रुपये महीना की सैलरी पर क्लीनर का काम किया.

एयरवेज ने किया रिजेक्ट

हालांकि, इससे पहले वो मिस इंडिया पेजेंट में भाग ले चुकी थीं और टॉप 10 में उन्होंने अपनी जगह बना ली थी. इसके बाद उन्होंने जेट एयरवेज में एयर होस्टेस की नौकरी तलाशी, लेकिन अच्छी पर्सनालिटी ना होने की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. स्मृति ने हिम्मत नहीं हारी और एक्टिंग के लिए ऑडिशन देती रहीं.

उसके बाद उन्हें हम पांच में स्वीटी का रोल मिला. एकता कपूर की मां ने स्मृति को देखा और अपने शो में कास्ट करने के लिए कहा. एकता ने 2000 में स्मृति को क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कास्ट किया और उसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई.

ये भी पढ़ें:-बाली उम्र में ये हसीना हो गई विधवा, खुद को करना चाहती थी खत्म, फिर यूं पलटी किस्मत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow