अनुपमा टीआरपी में इन वजहों से है नंबर वन, रुपाली गांगुली का शो लगातार है हिट

अनुपमा साल 2020 से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो शुरुआत से ही टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है. अभी भी टीआरपी में कोई भी शो अनुपमा को मात नहीं दे पाया है. यहां तक कि स्मृति ईरानी का क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 भी अनुपमा को पछाड़ नहीं पाया. आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में जिस वजह से अनुपमा टॉप पर है. रुपाली गांगुली की एक्टिंग रुपाली गांगुली टीवी की बड़ी स्टार हैं. अनुपमा में वो लीड रोल निभा रही हैं. उनके कैरेक्टर का नाम अनुपमा है. रुपाली ने अनुपमा के रोल में जान डाल दी है. रुपाली के एक्सप्रेशन, उनका पहनावा, भाषा और जेस्चर सभी कुछ परफेक्ट है. रुपाली की एक्टिंग ने फैंस को अनुपमा से जोड़े रखा है. रुपाली जब रोती हैं, तो घर-घर में हाउसवाइफ भी रोती थीं. अनुपमा के रोल में रुपाली ने फैंस के दिलों को छुआ है.           View this post on Instagram                       A post shared by StarPlus (@starplus) ट्विस्ट से भरी स्टोरीलाइन अनुपमा में सास-बहू ड्रामा के साथ लव-रोमांस का तड़का लगा है. शो में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर फ्लिंग तक दिखाया गया. अनुपमा की अनुज संग लव स्टोरी को भी बहुत पसंद किया था. इन दिनों शो में राही और प्रेम की लव स्टोरी दिखाई जा रही है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. ये ट्विस्ट फैंस को शो से कनेक्टेड रखते हैं. कास्टिंग शो को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. इस शो की कास्टिंग जबरदस्त रही है. राजन शाही ने एक-एक्टर की कास्टिंग परफेक्ट की है. शो जब शुरू हुआ था तो सुधांशू पांडे, निधि शाह, मदालसा शर्मा, गौरव खन्ना, अल्पना बुच, मुस्कान बामने , पारस कलनावत जैसे स्टार्स नजर आए थे. सभी ने अपने-अपने कैरेक्टर में जान डाल दी थी. सभी को फैंस ने खूब पसंद किया. अब शो में नई जेनरेशन की कहानी में अद्रिजा रॉय, मनीष गोयल जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं. हाउसवाइफ से कनेक्शन शो की कहानी एक भोली-भाली हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द बनी गई थी. सीरियल जब शुरू हुआ था तो दिखाया गया था कि कैसे एक हाउसवाइफ सारा दिन काम करती है, लेकिन कोई भी उसके काम की वैल्यू नहीं करता है. यहां तक कि उसका पति और बच्चे भी. शो की कहानी ने आम हाउसवाइफ से कनेक्ट किया था. ये एक बड़ा कारण है कि शो घर-घर में चर्चित रहा. अनुपमा के वनलाइनर्स शो में अनुपमा की डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है. अनुपमा के कई डायलॉग तो वायरल हो गए थे. कई पर मीम्स भी बने. 'मैं घूमू फिरूं, नाचूं, गाऊं, हंसू, खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं, किसी ओर के साथ जाऊं, जब जाऊं, जैसे भी जाऊं, आपको क्या?' तो अनुपमा का आइकॉनिक डायलॉग बन गया. ये भी पढ़ें- कौन होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन? दिशा वकानी को कौन करेगा रिप्लेस?

Sep 8, 2025 - 16:30
 0
अनुपमा टीआरपी में इन वजहों से है नंबर वन, रुपाली गांगुली का शो लगातार है हिट

अनुपमा साल 2020 से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो शुरुआत से ही टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है. अभी भी टीआरपी में कोई भी शो अनुपमा को मात नहीं दे पाया है. यहां तक कि स्मृति ईरानी का क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 भी अनुपमा को पछाड़ नहीं पाया. आइए जानते हैं उन कारणों के बारे में जिस वजह से अनुपमा टॉप पर है.

रुपाली गांगुली की एक्टिंग

रुपाली गांगुली टीवी की बड़ी स्टार हैं. अनुपमा में वो लीड रोल निभा रही हैं. उनके कैरेक्टर का नाम अनुपमा है. रुपाली ने अनुपमा के रोल में जान डाल दी है. रुपाली के एक्सप्रेशन, उनका पहनावा, भाषा और जेस्चर सभी कुछ परफेक्ट है. रुपाली की एक्टिंग ने फैंस को अनुपमा से जोड़े रखा है. रुपाली जब रोती हैं, तो घर-घर में हाउसवाइफ भी रोती थीं. अनुपमा के रोल में रुपाली ने फैंस के दिलों को छुआ है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

ट्विस्ट से भरी स्टोरीलाइन

अनुपमा में सास-बहू ड्रामा के साथ लव-रोमांस का तड़का लगा है. शो में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से लेकर फ्लिंग तक दिखाया गया. अनुपमा की अनुज संग लव स्टोरी को भी बहुत पसंद किया था. इन दिनों शो में राही और प्रेम की लव स्टोरी दिखाई जा रही है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. ये ट्विस्ट फैंस को शो से कनेक्टेड रखते हैं.

कास्टिंग

शो को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. इस शो की कास्टिंग जबरदस्त रही है. राजन शाही ने एक-एक्टर की कास्टिंग परफेक्ट की है. शो जब शुरू हुआ था तो सुधांशू पांडे, निधि शाह, मदालसा शर्मा, गौरव खन्ना, अल्पना बुच, मुस्कान बामने , पारस कलनावत जैसे स्टार्स नजर आए थे. सभी ने अपने-अपने कैरेक्टर में जान डाल दी थी. सभी को फैंस ने खूब पसंद किया. अब शो में नई जेनरेशन की कहानी में अद्रिजा रॉय, मनीष गोयल जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.

हाउसवाइफ से कनेक्शन

शो की कहानी एक भोली-भाली हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द बनी गई थी. सीरियल जब शुरू हुआ था तो दिखाया गया था कि कैसे एक हाउसवाइफ सारा दिन काम करती है, लेकिन कोई भी उसके काम की वैल्यू नहीं करता है. यहां तक कि उसका पति और बच्चे भी. शो की कहानी ने आम हाउसवाइफ से कनेक्ट किया था. ये एक बड़ा कारण है कि शो घर-घर में चर्चित रहा.

अनुपमा के वनलाइनर्स

शो में अनुपमा की डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है. अनुपमा के कई डायलॉग तो वायरल हो गए थे. कई पर मीम्स भी बने. 'मैं घूमू फिरूं, नाचूं, गाऊं, हंसू, खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं, किसी ओर के साथ जाऊं, जब जाऊं, जैसे भी जाऊं, आपको क्या?' तो अनुपमा का आइकॉनिक डायलॉग बन गया.

ये भी पढ़ें- कौन होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दयाबेन? दिशा वकानी को कौन करेगा रिप्लेस?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow