Mahavatar Narsimha Collection: गजब ये है कि 'महावतार नरसिम्हा' 2 हफ्ते से हर दिन तोड़ रही 'सैयारा' का रिकॉर्ड
'महातार नरसिम्हा' को भले ही बॉक्स ऑफिस पर आए आज 32 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस एनिमेटेड फिल्म का तूफान अभी थमा नहीं है. फिल्म 'कुली' और 'वॉर 2' से पहले 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार' के सामने भी टिकी रही. इतना ही नहीं, 'सैयारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी इसका नुकसान नहीं कर पाई. अब तो हाल ये हो गया है कि पिछले एक हफ्ते से ये फिल्म अहान पांडे-अनीत पड्डा की 'सैयारा' के भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. तो पहले फिल्म का अब तक का कलेक्शन जान लेते हैं फिर ये भी जानेंगे कि ये फिल्म मोहित सूरी की 'सैयारा' को कैसे बार-बार पछाड़ रही है. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन एनिमेटेड फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे और तीसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ और 70.2 करोड़ कमाए. चौथे हफ्ते का कलेक्शन 30.4 करोड़ रहा. फिल्म ने 29वें और 30वें दिन 1.85 करोड़ और 5 करोड़ कमाते हुए, 31वें दिन 6.15 करोड़ कमाए. आज 9:35 बजे तक फिल्म का कलेक्शन 81 लाख हो चुका है. इसी के साथ फिल्म टोटल 232.56 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है. 'सैयारा' को बार-बार मात दे रही 'महावतार नरसिम्हा' 'सैयारा' ने तीसरे और चौथे हफ्तें में 28.25 और 14.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि 'महावतार नरसिम्हा' ने तीसरे हफ्ते 70.2 करोड़ और चौथे हफ्ते 30.4 करोड़ कमाए. इसके अलावा, ये फिल्म 15वें दिन से लेकर 32वें दिन तक हर दिन की अलग-अलग कमाई में 'सैयारा' को पछाड़ती रही है. 'सैयारा' को आज 39 दिन हो चुके हैं बॉक्स ऑफिस पर और ये फिल्म 327.86 करोड़ रुपये भले कमा चुकी हो, लेकिन ये पूरी कमाई फिल्म के शुरुआती दो हफ्तों की वजह से इतनी ज्यादा हो पाई है. उदाहरण के लिए 'महावतार नरसिम्हा' के 30वें और 31वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो ये 5 करोड़ और 6.15 करोड़ रही, जबकि 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर 30वें और 31वें दिन सिर्फ 50 लाख और 60 लाख रुपये ही कमा पाई थी. View this post on Instagram A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) वर्ल्डवाइड 300 करोड़ी बनी 'महावतार नरसिम्हा' सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 31 दिनों में 300.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

'महातार नरसिम्हा' को भले ही बॉक्स ऑफिस पर आए आज 32 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस एनिमेटेड फिल्म का तूफान अभी थमा नहीं है. फिल्म 'कुली' और 'वॉर 2' से पहले 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार' के सामने भी टिकी रही. इतना ही नहीं, 'सैयारा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी इसका नुकसान नहीं कर पाई.
अब तो हाल ये हो गया है कि पिछले एक हफ्ते से ये फिल्म अहान पांडे-अनीत पड्डा की 'सैयारा' के भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. तो पहले फिल्म का अब तक का कलेक्शन जान लेते हैं फिर ये भी जानेंगे कि ये फिल्म मोहित सूरी की 'सैयारा' को कैसे बार-बार पछाड़ रही है.
'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन एनिमेटेड फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे और तीसरे हफ्ते में 73.4 करोड़ और 70.2 करोड़ कमाए. चौथे हफ्ते का कलेक्शन 30.4 करोड़ रहा.
फिल्म ने 29वें और 30वें दिन 1.85 करोड़ और 5 करोड़ कमाते हुए, 31वें दिन 6.15 करोड़ कमाए. आज 9:35 बजे तक फिल्म का कलेक्शन 81 लाख हो चुका है. इसी के साथ फिल्म टोटल 232.56 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर चुकी है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़ा फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
'सैयारा' को बार-बार मात दे रही 'महावतार नरसिम्हा'
- 'सैयारा' ने तीसरे और चौथे हफ्तें में 28.25 और 14.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि 'महावतार नरसिम्हा' ने तीसरे हफ्ते 70.2 करोड़ और चौथे हफ्ते 30.4 करोड़ कमाए.
- इसके अलावा, ये फिल्म 15वें दिन से लेकर 32वें दिन तक हर दिन की अलग-अलग कमाई में 'सैयारा' को पछाड़ती रही है.
- 'सैयारा' को आज 39 दिन हो चुके हैं बॉक्स ऑफिस पर और ये फिल्म 327.86 करोड़ रुपये भले कमा चुकी हो, लेकिन ये पूरी कमाई फिल्म के शुरुआती दो हफ्तों की वजह से इतनी ज्यादा हो पाई है.
- उदाहरण के लिए 'महावतार नरसिम्हा' के 30वें और 31वें दिन की कमाई पर नजर डालें तो ये 5 करोड़ और 6.15 करोड़ रही, जबकि 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर 30वें और 31वें दिन सिर्फ 50 लाख और 60 लाख रुपये ही कमा पाई थी.
View this post on Instagram
वर्ल्डवाइड 300 करोड़ी बनी 'महावतार नरसिम्हा'
सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 31 दिनों में 300.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
What's Your Reaction?






