Mahavatar Narsimha Collection: 'महावतार नरसिम्हा' ने निकाला बजट का 480 प्रतिशत, बॉक्स ऑफिस पर रचा ये अद्भुत इतिहास

डायरेक्टर अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने थोड़ा लेट ही सही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वैसा ही जादू बिखेरना जारी रखा है जैसा 'सैयारा' ने बिखेरा. बहुत कम बजट में बनी फिल्म अपने बजट से 4 गुना से ज्यादा कमा चुकी है. फिल्म ने आज यानी 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर से तगड़ी रफ्तार पकड़ते हुए अपने शुरुआती दिनों के कलेक्शन से ज्यादा कमा लिया है. फिल्म ने अभी तक किसी सिंगल डे में कमाई के मामले में 9वें दिन सबसे ज्यादा कमाई की है. 'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सैक्निल्क के मुताबिक, 'महावतार नरसिम्हा' ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन और तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4.6 और 9.5 करोड़ रही. चौथे और पांचवें दिन 6 करोड़ और 7.7 करोड़. छठवें दिन भी फिल्म ने 7.7 करोड़ कमाए. सातवें और आठवें दिन ये कमाई 7.5 और 7.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. आज यानी 9वें दिन भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार और भक्त प्रह्लाद पर बनी इस फिल्म ने 7:10 बजे तक 9.39 करोड़ कमाते हुए टोटल 61.84 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म को कोईमोई के मुताबिक, सिर्फ 15 करोड़ में बनाया गया है और सैक्निल्क के मुताबिक इसकी 8 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई 62.40 करोड़ रुपये हो चुकी है. 'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर किए ये कमाल फिल्म की अभी तक की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई में अगर आज की कमाई घरेलू कमाई को जोड़कर बजट और मुनाफे का प्रतिशत निकालें तो ये बजट का करीब 480 प्रतिशत से ज्यादा निकाल चुकी है. 'महावतार नरसिम्हा' इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. पहले नंबर पर 130 करोड़ के बजट में 807.88 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई करके बजट का 621 प्रतिशत निकालने वाली 'छावा' है. दूसरे नंबर पर 60 करोड़ के बजट में 450 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके बजट का 750 प्रतिशत निकालने वाली 'सैयारा' है.           View this post on Instagram                       A post shared by Hombale Films (@hombalefilms) फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 8 दिन में सिर्फ हिंदी से 37.95 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी कमाई का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा हिंदी दर्शकों की वजह से आया है.  इसके अलावा, एक और खास चीज है जो फिल्म को बॉक्स ऑफिस का किंग बनाती है. वो ये है कि आज की कमाई में 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' ने अभी तक मिलकर आज 6.89 करोड़ कमाए हैं. यानी 'महावतार नरसिम्हा' इन दोनों फिल्मों के आज के टोटल कलेक्शन से ज्यादा अकेले कमा रही है.

Aug 2, 2025 - 20:30
 0
Mahavatar Narsimha Collection: 'महावतार नरसिम्हा' ने निकाला बजट का 480 प्रतिशत, बॉक्स ऑफिस पर रचा ये अद्भुत इतिहास

डायरेक्टर अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने थोड़ा लेट ही सही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वैसा ही जादू बिखेरना जारी रखा है जैसा 'सैयारा' ने बिखेरा. बहुत कम बजट में बनी फिल्म अपने बजट से 4 गुना से ज्यादा कमा चुकी है.

फिल्म ने आज यानी 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर से तगड़ी रफ्तार पकड़ते हुए अपने शुरुआती दिनों के कलेक्शन से ज्यादा कमा लिया है. फिल्म ने अभी तक किसी सिंगल डे में कमाई के मामले में 9वें दिन सबसे ज्यादा कमाई की है.

'महावतार नरसिम्हा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैक्निल्क के मुताबिक, 'महावतार नरसिम्हा' ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन और तीसरे दिन फिल्म की कमाई 4.6 और 9.5 करोड़ रही. चौथे और पांचवें दिन 6 करोड़ और 7.7 करोड़. छठवें दिन भी फिल्म ने 7.7 करोड़ कमाए. सातवें और आठवें दिन ये कमाई 7.5 और 7.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

आज यानी 9वें दिन भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार और भक्त प्रह्लाद पर बनी इस फिल्म ने 7:10 बजे तक 9.39 करोड़ कमाते हुए टोटल 61.84 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

'महावतार नरसिम्हा' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

फिल्म को कोईमोई के मुताबिक, सिर्फ 15 करोड़ में बनाया गया है और सैक्निल्क के मुताबिक इसकी 8 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई 62.40 करोड़ रुपये हो चुकी है.

'महावतार नरसिम्हा' ने बॉक्स ऑफिस पर किए ये कमाल

  • फिल्म की अभी तक की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई में अगर आज की कमाई घरेलू कमाई को जोड़कर बजट और मुनाफे का प्रतिशत निकालें तो ये बजट का करीब 480 प्रतिशत से ज्यादा निकाल चुकी है.
  • 'महावतार नरसिम्हा' इस साल की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है. पहले नंबर पर 130 करोड़ के बजट में 807.88 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई करके बजट का 621 प्रतिशत निकालने वाली 'छावा' है.
  • दूसरे नंबर पर 60 करोड़ के बजट में 450 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके बजट का 750 प्रतिशत निकालने वाली 'सैयारा' है.
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

  • फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, 8 दिन में सिर्फ हिंदी से 37.95 करोड़ रुपये कमाए हैं. यानी कमाई का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा हिंदी दर्शकों की वजह से आया है. 
  • इसके अलावा, एक और खास चीज है जो फिल्म को बॉक्स ऑफिस का किंग बनाती है. वो ये है कि आज की कमाई में 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' ने अभी तक मिलकर आज 6.89 करोड़ कमाए हैं. यानी 'महावतार नरसिम्हा' इन दोनों फिल्मों के आज के टोटल कलेक्शन से ज्यादा अकेले कमा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow