कुबेरा में धनुष की एक्टिंग के दीवाने हुए चिरंजीवी, नेशनल अवॉर्ड की मांग

Chiranjeevi on Kuberaa: तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कुबेरा' में देवा के किरदार को लेकर अभिनेता धनुष की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस किरदार को सिर्फ धनुष ही निभा सकते थे. उनकी एक्टिंग इतनी शानदार है कि उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जरूर मिलना चाहिए. धनुष की परफॉर्मेंस ने चुराया दिल रविवार को फिल्म 'कुबेरा' की सक्सेस पार्टी आयोजित की गई. इसमें चिरंजीवी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने फिल्म की पूरी टीम की खूब तारीफ की और कहा कि फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है और यह जल्दी ही सुपरहिट बनने की राह पर है. चिरंजीवी ने कहा, "देवा का किरदार धनुष के अलावा कोई और नहीं निभा सकता. फिल्म देखते समय मैं धनुष को पहचान ही नहीं पाया. वह अपने किरदार में पूरी तरह डूबे हुए थे. मुझे यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव की तरह लगी. ऐसा लगा जैसे सच में सब कुछ हमारे सामने हो रहा हो." धनुष को नेशनल अवॉर्ड देने की मांग उन्होंने कहा, "इस फिल्म में जिसने मेरा दिल छू लिया, वह देवा का किरदार है. यह किरदार धनुष के अलावा कोई और नहीं कर सकता. उनके लिए यह अब आम बात बन गई है, लेकिन मैं धनुष को पहले से ही बधाई देना चाहता हूं. बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड धनुष को जरूर मिलना चाहिए. अगर उन्हें यह अवॉर्ड मिलता है तो हम सबको गर्व होगा. अगर नहीं मिला, तो ऐसे नेशनल अवॉर्ड्स का कोई मतलब नहीं रह जाता. आप यह अवॉर्ड जरूर जीतोगे." फिल्म की टीम को मिला सम्मान और प्रशंसा चिरंजीवी ने फिल्म में काम करने वाले नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और निर्देशक शेखर कम्मुला की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन सबका योगदान फिल्म को शानदार बनाने में बहुत अहम रहा.           View this post on Instagram                       A post shared by Dhanush (@dhanushkraja) शेखर कम्मुला को बताया बेहतरीन निर्देशक निर्देशक शेखर कम्मुला के बारे में बात करते हुए नागार्जुन ने कहा कि शेखर बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं. शेखर ने हर फिल्म को एक नगीने की तरह बनाया है, और इसी वजह से वह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं. नागार्जुन ने कहा, "जब मेरी फिल्म 'स्टेट राउडी' की शूटिंग चल रही थी, तब शेखर एक फैन के तौर पर मुझसे मिले थे. मैं बहुत खुश हूं कि उसी दिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला किया." चिरंजीवी ने आगे कहा कि शेखर की फिल्में हकीकत के बहुत करीब होती हैं, और उनकी फिल्मों के किरदार बहुत अच्छे से लिखे और दिखाए जाते हैं.

Jun 24, 2025 - 13:30
 0
कुबेरा में धनुष की एक्टिंग के दीवाने हुए चिरंजीवी, नेशनल अवॉर्ड की मांग

Chiranjeevi on Kuberaa: तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कुबेरा' में देवा के किरदार को लेकर अभिनेता धनुष की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस किरदार को सिर्फ धनुष ही निभा सकते थे. उनकी एक्टिंग इतनी शानदार है कि उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जरूर मिलना चाहिए.

धनुष की परफॉर्मेंस ने चुराया दिल

रविवार को फिल्म 'कुबेरा' की सक्सेस पार्टी आयोजित की गई. इसमें चिरंजीवी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने फिल्म की पूरी टीम की खूब तारीफ की और कहा कि फिल्म ने सिनेमाघरों में शानदार शुरुआत की है और यह जल्दी ही सुपरहिट बनने की राह पर है.

चिरंजीवी ने कहा, "देवा का किरदार धनुष के अलावा कोई और नहीं निभा सकता. फिल्म देखते समय मैं धनुष को पहचान ही नहीं पाया. वह अपने किरदार में पूरी तरह डूबे हुए थे. मुझे यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक अनुभव की तरह लगी. ऐसा लगा जैसे सच में सब कुछ हमारे सामने हो रहा हो."

धनुष को नेशनल अवॉर्ड देने की मांग

उन्होंने कहा, "इस फिल्म में जिसने मेरा दिल छू लिया, वह देवा का किरदार है. यह किरदार धनुष के अलावा कोई और नहीं कर सकता. उनके लिए यह अब आम बात बन गई है, लेकिन मैं धनुष को पहले से ही बधाई देना चाहता हूं. बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड धनुष को जरूर मिलना चाहिए. अगर उन्हें यह अवॉर्ड मिलता है तो हम सबको गर्व होगा. अगर नहीं मिला, तो ऐसे नेशनल अवॉर्ड्स का कोई मतलब नहीं रह जाता. आप यह अवॉर्ड जरूर जीतोगे."

फिल्म की टीम को मिला सम्मान और प्रशंसा

चिरंजीवी ने फिल्म में काम करने वाले नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और निर्देशक शेखर कम्मुला की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन सबका योगदान फिल्म को शानदार बनाने में बहुत अहम रहा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanush (@dhanushkraja)

शेखर कम्मुला को बताया बेहतरीन निर्देशक

निर्देशक शेखर कम्मुला के बारे में बात करते हुए नागार्जुन ने कहा कि शेखर बहुत ही प्रतिभाशाली निर्देशक हैं. शेखर ने हर फिल्म को एक नगीने की तरह बनाया है, और इसी वजह से वह दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं.

नागार्जुन ने कहा, "जब मेरी फिल्म 'स्टेट राउडी' की शूटिंग चल रही थी, तब शेखर एक फैन के तौर पर मुझसे मिले थे. मैं बहुत खुश हूं कि उसी दिन उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला किया."

चिरंजीवी ने आगे कहा कि शेखर की फिल्में हकीकत के बहुत करीब होती हैं, और उनकी फिल्मों के किरदार बहुत अच्छे से लिखे और दिखाए जाते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow