'वो जिंदा हैं पाजी', 'हेरा फेरी 3' डायरेक्टर प्रियदर्शन को मृत समझकर मीका सिंह ने कहा 'ओम शांति', अब हो रहे ट्रोल

सिंगर मीका सिंह से बड़ी गलती हो गई है जिसके बाद अब वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर प्रियदर्शन के करियर से सन्यास लेने की खबर को मीका सिंह ने गलत समझ लिया है. उन्होंने इसे प्रियदर्शन के निधन की खबर समझकर कमेंट में श्रद्धांजलि दे दी है. एक न्यूज चैनल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रियदर्शन की एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ लिखा था- 'हेरा फेरी 3' आखिरी फिल्म, बॉलीवुड से रुखसत हो सकते हैं प्रियदर्शन. इसी पोस्ट पर मीका सिंह ने कमेंट किया- 'ओम शांति.' अब मीका का ये कमेंट देखकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सिंगर ने नशे में ये कमेंट कर दिया है. नेटिजन्स ने ली मीका सिंह की फिरकीमीका सिंह के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'वो जिंदा हैं पाजी.' दूसरे शख्स ने लिखा- 'अरे सर आपने दारू पी रखी है क्या?' एक यूजर ने कमेंट किया- 'पाजी पैग शैग तो नहीं मार लिया ना, चश्मा उतारो.' वहीं एक शख्स ने कहा- 'सस्ते नशे ऐसा करवा देते हैं, पाजी मत किया करो.' वहीं कई फैंस मीका सिंह को अपना कमेंट डिलीट करने की सलाह भी दे रहे हैं. 100वीं फिल्म के बाद रिटायर होंगे प्रियदर्शनबता दें कि डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में ओनमनोरमा को एक इंटरव्यू में अपनी 100वीं फिल्म के बाद रिटायर होने की बात कही थी. उन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार की हॉरर फिल्म 'भूत बंग्ला' की शूटिंग पूरी की है. अब प्रियदर्शन 'हेरा फेरी 3' और 'हैवान' का डायरेक्शन कर रहे हैं. उनकी 100वीं फिल्म मोहनलाल के साथ है जिसके बाद वो रिटायर हो सकते हैं प्रियदर्शन ने इंटरव्यू में कहा था- 'इन फिल्मों को पूरा करने के बाद, मैं रिटायर होने की सोच रहा हूं. मैं थक गया हूं.'

Aug 25, 2025 - 22:30
 0
'वो जिंदा हैं पाजी', 'हेरा फेरी 3' डायरेक्टर प्रियदर्शन को मृत समझकर मीका सिंह ने कहा 'ओम शांति', अब हो रहे ट्रोल

सिंगर मीका सिंह से बड़ी गलती हो गई है जिसके बाद अब वो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर प्रियदर्शन के करियर से सन्यास लेने की खबर को मीका सिंह ने गलत समझ लिया है. उन्होंने इसे प्रियदर्शन के निधन की खबर समझकर कमेंट में श्रद्धांजलि दे दी है.

एक न्यूज चैनल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रियदर्शन की एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ लिखा था- 'हेरा फेरी 3' आखिरी फिल्म, बॉलीवुड से रुखसत हो सकते हैं प्रियदर्शन. इसी पोस्ट पर मीका सिंह ने कमेंट किया- 'ओम शांति.' अब मीका का ये कमेंट देखकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सिंगर ने नशे में ये कमेंट कर दिया है.

नेटिजन्स ने ली मीका सिंह की फिरकी
मीका सिंह के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'वो जिंदा हैं पाजी.' दूसरे शख्स ने लिखा- 'अरे सर आपने दारू पी रखी है क्या?' एक यूजर ने कमेंट किया- 'पाजी पैग शैग तो नहीं मार लिया ना, चश्मा उतारो.' वहीं एक शख्स ने कहा- 'सस्ते नशे ऐसा करवा देते हैं, पाजी मत किया करो.' वहीं कई फैंस मीका सिंह को अपना कमेंट डिलीट करने की सलाह भी दे रहे हैं.

100वीं फिल्म के बाद रिटायर होंगे प्रियदर्शन
बता दें कि डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही में ओनमनोरमा को एक इंटरव्यू में अपनी 100वीं फिल्म के बाद रिटायर होने की बात कही थी. उन्होंने हाल ही में अक्षय कुमार की हॉरर फिल्म 'भूत बंग्ला' की शूटिंग पूरी की है. अब प्रियदर्शन 'हेरा फेरी 3' और 'हैवान' का डायरेक्शन कर रहे हैं. उनकी 100वीं फिल्म मोहनलाल के साथ है जिसके बाद वो रिटायर हो सकते हैं प्रियदर्शन ने इंटरव्यू में कहा था- 'इन फिल्मों को पूरा करने के बाद, मैं रिटायर होने की सोच रहा हूं. मैं थक गया हूं.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow