"सो लॉन्ग वैली" के प्रोड्यूसर करण चौहान पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने दर्ज कराई एफआईआर

मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म "So Long Valley" के निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. ये मामला हिंदी टेलीविजन सीरियल के सह-निर्माण को लेकर हुए 24 लाख रुपये के आर्थिक विवाद से जुड़ा है. रुचि का आरोप है कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से Karan की कंपनी K स्टूडियोज और अन्य अकाउंट में कई किस्तों में ये पैसे ट्रांसफर किए थे. करण सिंह चौहान के खिलाफ दर्ज हुई FIR पुलिस सूत्रों ने बताया कि रुचि की शिकायत के आधार पर करण के खिलाफ 24 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराएं 318(4), 352, और 351(2) के तहत FIR दर्ज की गई है. रुचि ने दावा किया है कि, करण सिंह चौहान ने उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए संपर्क कर खुद को एक हिंदी सीरियल का निर्माता बताया और Sony TV पर शो लॉन्च करने का दावा किया. रूचि ने प्रोड्यूसर पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप रुचि ने आगे दावा किया कि उसको सह-निर्माता के रूप में जोड़ने का प्रस्ताव दिया और प्रोजेक्ट से जुड़े डाक्यूमेंट्स भी भेजे. इन बातों पर भरोसा करते हुए रुचि ने उनके अलग अलग बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की. रुचि ने पुलिस को आगे बताया कि कि प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ, बार-बार संपर्क करने के बावजूद उन्हें टालते रहे और उसने झूठ कहा. एक्ट्रेस ने कहा कि, उन पैसों को प्रोड्यूसर ने "सो लांग वैली" नाम की फ़िल्म में लगा दिए और कहा कि ये फ़िल्म बिकने के बाद वो पैसे लौटा देगा.फ़िल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है इसकी जानकारी मुझे जब मिली तब मैंने उससे कहा की अब तो मेरे पैसे लौटा दो जिसपर उसने मुझे धमकी देने शुरू कर दिया. पुलिस ने शुरू की मामले की जांच रुचि ने एफआईआर में ट्रांजैक्शन डिटेल्स, अकाउंट नंबर और आर्थिक नुकसान का स्पष्ट उल्लेख किया गया है. मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी बैंकिंग लेन-देन, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है. बता दें कि रुचि वो ही हैं. जिन्होंने कान्स में पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर एंट्री ली थी. ये भी पढ़ें - करोड़ों का मालिक होकर भी एकदम सिंपल लाइफ जीता है ये स्टारकिड, लुक देख भूल जाएंगे इब्राहिम-अहान    

Jul 25, 2025 - 17:30
 0
"सो लॉन्ग वैली" के प्रोड्यूसर करण चौहान पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने दर्ज कराई एफआईआर

मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म "So Long Valley" के निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है. ये मामला हिंदी टेलीविजन सीरियल के सह-निर्माण को लेकर हुए 24 लाख रुपये के आर्थिक विवाद से जुड़ा है. रुचि का आरोप है कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से Karan की कंपनी K स्टूडियोज और अन्य अकाउंट में कई किस्तों में ये पैसे ट्रांसफर किए थे.

करण सिंह चौहान के खिलाफ दर्ज हुई FIR

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रुचि की शिकायत के आधार पर करण के खिलाफ 24 जुलाई 2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धाराएं 318(4), 352, और 351(2) के तहत FIR दर्ज की गई है. रुचि ने दावा किया है कि, करण सिंह चौहान ने उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए संपर्क कर खुद को एक हिंदी सीरियल का निर्माता बताया और Sony TV पर शो लॉन्च करने का दावा किया.

रूचि ने प्रोड्यूसर पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप

रुचि ने आगे दावा किया कि उसको सह-निर्माता के रूप में जोड़ने का प्रस्ताव दिया और प्रोजेक्ट से जुड़े डाक्यूमेंट्स भी भेजे. इन बातों पर भरोसा करते हुए रुचि ने उनके अलग अलग बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की. रुचि ने पुलिस को आगे बताया कि कि प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ, बार-बार संपर्क करने के बावजूद उन्हें टालते रहे और उसने झूठ कहा.

एक्ट्रेस ने कहा कि, उन पैसों को प्रोड्यूसर ने "सो लांग वैली" नाम की फ़िल्म में लगा दिए और कहा कि ये फ़िल्म बिकने के बाद वो पैसे लौटा देगा.फ़िल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है इसकी जानकारी मुझे जब मिली तब मैंने उससे कहा की अब तो मेरे पैसे लौटा दो जिसपर उसने मुझे धमकी देने शुरू कर दिया.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

रुचि ने एफआईआर में ट्रांजैक्शन डिटेल्स, अकाउंट नंबर और आर्थिक नुकसान का स्पष्ट उल्लेख किया गया है. मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी बैंकिंग लेन-देन, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है. बता दें कि रुचि वो ही हैं. जिन्होंने कान्स में पीएम मोदी की तस्वीर वाला नेकलेस पहनकर एंट्री ली थी.

ये भी पढ़ें -

करोड़ों का मालिक होकर भी एकदम सिंपल लाइफ जीता है ये स्टारकिड, लुक देख भूल जाएंगे इब्राहिम-अहान

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow