'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अलावा स्मृति ईरानी किन टीवी शोज में दिख चुकी हैं? देखें पूरी लिस्ट

स्मृति ईरानी आज सिर्फ एक चर्चित एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सक्सेसफुल पॉलिटीशियन भी हैं. लेकिन टीवी की दुनिया में उनका सफर हमेशा से ही खास रहा है. स्मृति एक बार फिर से अपने आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा  रही हैं.  इस शो में उन्होंने तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी . लेकिन क्या आ जानते हैं कि इसके अलावा भी स्मृति और भी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.  तीन बहूरानियां यह टीवी शो साल 2007 से 2009 तक चला था. इस शो में स्मृति ने वृंदा सुमित देसाई का किरदार निभाया था. यह शो की कहानी 3 बहूओं की जिंदगी और उनके आपस के रिश्तो पर थी. इसमें स्मृति का किरदार एक समझदार और सुलझी हुई बहू का था , जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. थोड़ी सी जमीन और थोड़ा सा आसमान यह शो साल 2006 से 2007 तक टीवी सीरियल स्टारप्लस पर आता था. इस सीरियल में स्मृति उमा के किरदार में नजर आई थीं . इस सीरियल की कहानी एक ऐसी औरत पर थी जो अपने हक और आत्मसम्मान के लिए किसी से भी लड़ सकती थी.  मनिबेन कॉम यह शो साल 2009 से 2010 तक चला था. कॉमेडी से भरपूर इस शो में स्मृति ने मनिबेन नाम की गुजराती महिला का किरदार निभाया था, जो मुंबई जैसे शहर में अपने देसी अंदाज के साथ सबको हंसा देती हैैं. उस समय पर यह शो सोनी सब पर आया करता था , जिसे देख दर्शक बहुत हंसते थे. विरुद्ध हर रिश्ते का कुरुक्षेत्र यह वाला शो साल 2007 से लेकर 2008 तक चला था. सोनी टीवी के इस ड्रामा वाले शो में स्मृति वसुधा शर्मा नाम की औरत का किरदार निभाई थीं. यह एक फैमिली ड्रामा था जिसमें रिश्तों के बीच की सच्चाई और टकराव को दिखाया गया है.  रामायण जी टीवी पर साल 2001 में रामायण शो आता था. इसमें स्मृति ईरानी ने माता सीता का किरदार निभाया था . यह उनके एक्टिंग के करियर की शुरुआत ही थी, जिसमें वो भी लीड किरदार में नजर आ रही थीं.           View this post on Instagram                       A post shared by StarPlus (@starplus) आज जब स्मृति ईरानी एक बार फिर टीवी के सबसे चर्चित शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं, तो उनके यादगार किरदार एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. 

Jul 25, 2025 - 17:30
 0
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के अलावा स्मृति ईरानी किन टीवी शोज में दिख चुकी हैं? देखें पूरी लिस्ट

स्मृति ईरानी आज सिर्फ एक चर्चित एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक सक्सेसफुल पॉलिटीशियन भी हैं. लेकिन टीवी की दुनिया में उनका सफर हमेशा से ही खास रहा है. स्मृति एक बार फिर से अपने आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा  रही हैं. 

इस शो में उन्होंने तुलसी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी अलग ही पहचान बनाई थी . लेकिन क्या आ जानते हैं कि इसके अलावा भी स्मृति और भी कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. 

तीन बहूरानियां

यह टीवी शो साल 2007 से 2009 तक चला था. इस शो में स्मृति ने वृंदा सुमित देसाई का किरदार निभाया था. यह शो की कहानी 3 बहूओं की जिंदगी और उनके आपस के रिश्तो पर थी. इसमें स्मृति का किरदार एक समझदार और सुलझी हुई बहू का था , जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.


थोड़ी सी जमीन और थोड़ा सा आसमान

यह शो साल 2006 से 2007 तक टीवी सीरियल स्टारप्लस पर आता था. इस सीरियल में स्मृति उमा के किरदार में नजर आई थीं . इस सीरियल की कहानी एक ऐसी औरत पर थी जो अपने हक और आत्मसम्मान के लिए किसी से भी लड़ सकती थी. 

मनिबेन कॉम

यह शो साल 2009 से 2010 तक चला था. कॉमेडी से भरपूर इस शो में स्मृति ने मनिबेन नाम की गुजराती महिला का किरदार निभाया था, जो मुंबई जैसे शहर में अपने देसी अंदाज के साथ सबको हंसा देती हैैं. उस समय पर यह शो सोनी सब पर आया करता था , जिसे देख दर्शक बहुत हंसते थे.


विरुद्ध हर रिश्ते का कुरुक्षेत्र

यह वाला शो साल 2007 से लेकर 2008 तक चला था. सोनी टीवी के इस ड्रामा वाले शो में स्मृति वसुधा शर्मा नाम की औरत का किरदार निभाई थीं. यह एक फैमिली ड्रामा था जिसमें रिश्तों के बीच की सच्चाई और टकराव को दिखाया गया है. 

रामायण

जी टीवी पर साल 2001 में रामायण शो आता था. इसमें स्मृति ईरानी ने माता सीता का किरदार निभाया था . यह उनके एक्टिंग के करियर की शुरुआत ही थी, जिसमें वो भी लीड किरदार में नजर आ रही थीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

आज जब स्मृति ईरानी एक बार फिर टीवी के सबसे चर्चित शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं, तो उनके यादगार किरदार एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow