मलाइका अरोड़ा ने इतने करोड़ में बेचा अपना मुंबई का अपार्टमेंट, 7 साल में हुआ 2 करोड़ का फायदा
बॉलीवुड की डीवा मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ डांस के लिए जानी जाती हैं. 51 की उम्र में भी मलाइका इतनी फिट हैं जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है. मलाइका अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं. वो वर्कआउट करने के साथ डाइट भी फॉलो करती हैं जिसकी वजह से मलाइका फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. मलाइका ने हाल ही में अपना अपार्टमेंट बेचा है. जिससे उन्हें मोटा फायदा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा ने अपना मुंबई के अंधेरी वेस्ट वाला अपार्टमेंट 5.3 करोड़ में बेच दिया है. मलाइका का ये अपार्टमेंट 1369 स्क्वायर फुच में बना हुआ है. इसमें पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं. इस डील के लिए मलाइका ने लगभग 31.08 लाख की स्टांप ड्यूटी और 30000 रजिस्ट्रेशन फीस दी है. कितने का हुआ फायदामलाइका अरोड़ा ने ये अपार्टमेंट मार्च 2018 में 3.26 करोड़ का खरीदा था. जिसे 5.3 करोड़ में बेचकर मलाइका का 2.04 करोड़ का फायदा हो गया है. मलाइका को इस प्रॉपर्टी से 7 साल में 62 परसेंट का फायदा हुआ है. मलाइका अरोड़ा ने ओनम पर शेयर किया पोस्टमलाइका अरोड़ा ने ओनम के मौके पर अपनी मां की फोटोज शेयर की थीं. जिसमें उनकी मां साड़ी पहने बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी ओनम. View this post on Instagram A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग में कदम रखने से पहले एमटीवी इंडिया के साथ वीजे के रूप की थी. उन्होंने कई एड और पॉपुलर म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिनमें जस अरोड़ा के साथ बल्ली सागू का गुड़ नालो इश्क मीठा भी शामिल है. मणिरत्नम की 1998 की फिल्म दिल से के गाने छैय्या छैय्या से मलाइका को पॉपुलैरिटी मिली. वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अब रियलिटी शो को जज करती हुई नजर आती हैं. वो इन दिनों रेमो डिसूजा के साथ डांस रियलिटी शो जज करती नजर आ रही हैं. ये भी पढ़ें: कौन है ‘तारक मेहता’ का सबसे अमीर स्टार? जेठालाल सहित पूरे कास्ट की नेट वर्थ जानें

बॉलीवुड की डीवा मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ डांस के लिए जानी जाती हैं. 51 की उम्र में भी मलाइका इतनी फिट हैं जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है. मलाइका अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं. वो वर्कआउट करने के साथ डाइट भी फॉलो करती हैं जिसकी वजह से मलाइका फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं. मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. मलाइका ने हाल ही में अपना अपार्टमेंट बेचा है. जिससे उन्हें मोटा फायदा हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा ने अपना मुंबई के अंधेरी वेस्ट वाला अपार्टमेंट 5.3 करोड़ में बेच दिया है. मलाइका का ये अपार्टमेंट 1369 स्क्वायर फुच में बना हुआ है. इसमें पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं. इस डील के लिए मलाइका ने लगभग 31.08 लाख की स्टांप ड्यूटी और 30000 रजिस्ट्रेशन फीस दी है.
कितने का हुआ फायदा
मलाइका अरोड़ा ने ये अपार्टमेंट मार्च 2018 में 3.26 करोड़ का खरीदा था. जिसे 5.3 करोड़ में बेचकर मलाइका का 2.04 करोड़ का फायदा हो गया है. मलाइका को इस प्रॉपर्टी से 7 साल में 62 परसेंट का फायदा हुआ है.
मलाइका अरोड़ा ने ओनम पर शेयर किया पोस्ट
मलाइका अरोड़ा ने ओनम के मौके पर अपनी मां की फोटोज शेयर की थीं. जिसमें उनकी मां साड़ी पहने बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी ओनम.
View this post on Instagram
मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग में कदम रखने से पहले एमटीवी इंडिया के साथ वीजे के रूप की थी. उन्होंने कई एड और पॉपुलर म्यूजिक वीडियो में काम किया है, जिनमें जस अरोड़ा के साथ बल्ली सागू का गुड़ नालो इश्क मीठा भी शामिल है. मणिरत्नम की 1998 की फिल्म दिल से के गाने छैय्या छैय्या से मलाइका को पॉपुलैरिटी मिली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मलाइका अब रियलिटी शो को जज करती हुई नजर आती हैं. वो इन दिनों रेमो डिसूजा के साथ डांस रियलिटी शो जज करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: कौन है ‘तारक मेहता’ का सबसे अमीर स्टार? जेठालाल सहित पूरे कास्ट की नेट वर्थ जानें
What's Your Reaction?






