कौन है ‘तारक मेहता’ का सबसे अमीर स्टार? जेठालाल सहित पूरे कास्ट की नेट वर्थ जानें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम है. 17 साल बाद भी, इस शो ने टीआरपी चार्ट पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. हालांकि इस शो से इसके कुछ कलाकार अलग भी हो गए फिर भी ये फैंस का फेवरेट बना हुआ है. इन सबके बीच बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों ने भले ही इस शो के अलावा कोई और प्रोजेक्ट न किया हो, लेकिन सीरियल होने वाली कमाई ने उनके बैंक बैलेंस को खूब बढ़ा दिया है. चलिए यहां जानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के तमाम कलाकारों की नेटवर्थ कितनी है और इनमें सबसे अमीर एक्टर कौन है? दिलीप जोशी दिलीप जोशी पहले एपिसोड से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े हुए हैं. वह इस शो में जेठालाल गड़ा का मुख्य किरदार निभाते हैं जो एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के मालिक हैं. जेठालाल की तरह, दिलीप जोशी रियल लाइफ में काफी अमीर हैं. वह कथित तौर पर 47 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शो के दूसरे सबसे अमीर कलाकार हैं. दिशा वकानीदिशा वकानी ने दयाबेन को घर-घर में मशहूर बना दिया. हालांकि वह 2017 के बाद से शो में वापस नहीं आई हैं, फिर भी फैंस उन्हें वापस देखने की उम्मीद कर रहे हैं. 2023 में आई खबरों के अनुसार, उनकी नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये आंकी गई थी. अमित भट्टअमित भट्ट शो में चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते हैं. वे जेठालाल के अनुशासनप्रिय पिता और टप्पू के दादा जी का शानदार रोल करते हैं. अभिनेता ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रीमियर के कुछ हफ़्ते बाद ही शो ज्वाइन कर लिया था. तब से वह इसी शो से जुड़े हुए हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ 16.4 करोड़ रुपये है. मुनमुन दत्तामुनमुन दत्ता तारक मेहता शो की सबसे पॉपुलर स्टार हैं. वह सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाती हैं वह इस शो की सबसे पुरानी कलाकारों में से एक हैं. मुनमुन दत्ता की नेटवर्थ की बात करें तो ये 40 करोड़ रुपये आंकी गई है. तनुज महाशब्देतारक मेहता का उल्टा चश्मा अय्यर और जेठालाल की बबीता को लेकर नोकझोंक के बिना अधूरा है. तनुज महाशब्दे शो में एक इंटेलिजेंट तमिल साइंटिस्ट अय्यर की भूमिका निभाते हैं, जिसकी शादी बंगाली ब्यूटी बबीता से होती है. तनुज शो की शुरुआत से ही यह भूमिका निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है. मंदार चंदवादकरमंदार चंदवादकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिलर्स में से एक हैं. उनका आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार लोगों को बेहद पसंद है. वह न केवल गोकुलधाम सोसाइटी के 'एकमेव सचिव' हैं  बल्कि वे शो के 40 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति वाले तीसरे अभिनेता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये है. सोनालिका जोशीसोनालिका जोशी तारक मेहका शो में सचिव आत्माराम भिड़े की पत्नी और एक बिजनेसवुमन माधवी भिड़े का किरदार निभा रही हैं. वह पहले एपिसोड से ही इस शो का हिस्सा रही हैं. खबरों के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये है. श्याम पाठकतारक मेहता का उल्टा चश्मा में श्याम पाठक पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाते हैं जिनकी शादी नहीं हो रही है. शो में वे काफी कंजूस भी हैं, लेकिन असल में वह काफी अमीर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है. तन्मय वेकारियातन्मय वेकारिया कुछ सालों बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल हुए, लेकिन जेठालाल के शोरूम में काम करने वाले बाघा के किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली. उनकी नेटवर्थ 3 करोड़ रुपये बताई गई है. सचिन श्रॉफतारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुख्य किरदार के रूप में शामिल होने से पहले, सचिन श्रॉफ ने सालों की कड़ी मेहनत और अनगिनत शोज़ के साथ इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया. उन्होंने 2022 में शैलेश लोढ़ा की जगह ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सचिन 172 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शो के सबसे अमीर अभिनेता हैं. ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 'बागी 4' की धमाकेदार शुरुआत, आते ही 'जाट'-'सितारे जमीन पर' का कर डाला शिकार, बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड  

Sep 6, 2025 - 12:30
 0
कौन है ‘तारक मेहता’ का सबसे अमीर स्टार? जेठालाल सहित पूरे कास्ट की नेट वर्थ जानें

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम है. 17 साल बाद भी, इस शो ने टीआरपी चार्ट पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. हालांकि इस शो से इसके कुछ कलाकार अलग भी हो गए फिर भी ये फैंस का फेवरेट बना हुआ है. इन सबके बीच बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों ने भले ही इस शो के अलावा कोई और प्रोजेक्ट न किया हो, लेकिन सीरियल होने वाली कमाई ने उनके बैंक बैलेंस को खूब बढ़ा दिया है. चलिए यहां जानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के तमाम कलाकारों की नेटवर्थ कितनी है और इनमें सबसे अमीर एक्टर कौन है?

दिलीप जोशी
दिलीप जोशी पहले एपिसोड से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े हुए हैं. वह इस शो में जेठालाल गड़ा का मुख्य किरदार निभाते हैं जो एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के मालिक हैं. जेठालाल की तरह, दिलीप जोशी रियल लाइफ में काफी अमीर हैं. वह कथित तौर पर 47 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शो के दूसरे सबसे अमीर कलाकार हैं.


दिशा वकानी
दिशा वकानी ने दयाबेन को घर-घर में मशहूर बना दिया. हालांकि वह 2017 के बाद से शो में वापस नहीं आई हैं, फिर भी फैंस उन्हें वापस देखने की उम्मीद कर रहे हैं. 2023 में आई खबरों के अनुसार, उनकी नेटवर्थ लगभग 37 करोड़ रुपये आंकी गई थी.


अमित भट्ट
अमित भट्ट शो में चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाते हैं. वे जेठालाल के अनुशासनप्रिय पिता और टप्पू के दादा जी का शानदार रोल करते हैं. अभिनेता ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रीमियर के कुछ हफ़्ते बाद ही शो ज्वाइन कर लिया था. तब से वह इसी शो से जुड़े हुए हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ 16.4 करोड़ रुपये है.


मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता तारक मेहता शो की सबसे पॉपुलर स्टार हैं. वह सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाती हैं वह इस शो की सबसे पुरानी कलाकारों में से एक हैं. मुनमुन दत्ता की नेटवर्थ की बात करें तो ये 40 करोड़ रुपये आंकी गई है.


तनुज महाशब्दे
तारक मेहता का उल्टा चश्मा अय्यर और जेठालाल की बबीता को लेकर नोकझोंक के बिना अधूरा है. तनुज महाशब्दे शो में एक इंटेलिजेंट तमिल साइंटिस्ट अय्यर की भूमिका निभाते हैं, जिसकी शादी बंगाली ब्यूटी बबीता से होती है. तनुज शो की शुरुआत से ही यह भूमिका निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है.


मंदार चंदवादकर
मंदार चंदवादकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिलर्स में से एक हैं. उनका आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार लोगों को बेहद पसंद है. वह न केवल गोकुलधाम सोसाइटी के 'एकमेव सचिव' हैं  बल्कि वे शो के 40 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति वाले तीसरे अभिनेता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अनुमानित नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये है.


सोनालिका जोशी
सोनालिका जोशी तारक मेहका शो में सचिव आत्माराम भिड़े की पत्नी और एक बिजनेसवुमन माधवी भिड़े का किरदार निभा रही हैं. वह पहले एपिसोड से ही इस शो का हिस्सा रही हैं. खबरों के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये है.


श्याम पाठक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में श्याम पाठक पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाते हैं जिनकी शादी नहीं हो रही है. शो में वे काफी कंजूस भी हैं, लेकिन असल में वह काफी अमीर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है.


तन्मय वेकारिया
तन्मय वेकारिया कुछ सालों बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल हुए, लेकिन जेठालाल के शोरूम में काम करने वाले बाघा के किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली. उनकी नेटवर्थ 3 करोड़ रुपये बताई गई है.


सचिन श्रॉफ
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुख्य किरदार के रूप में शामिल होने से पहले, सचिन श्रॉफ ने सालों की कड़ी मेहनत और अनगिनत शोज़ के साथ इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया. उन्होंने 2022 में शैलेश लोढ़ा की जगह ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित सचिन 172 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ शो के सबसे अमीर अभिनेता हैं.


ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 'बागी 4' की धमाकेदार शुरुआत, आते ही 'जाट'-'सितारे जमीन पर' का कर डाला शिकार, बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow