Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का इंस्टाग्राम हुआ हैक, रातों-रात गोल्ड समेत बेचने पड़ गए आईफोन

तान्या मित्तल सिर्फ 'बिग बॉस हाउस' में ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी खूब सुर्खियों में हैं. इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने ऐसी-ऐसी बातें कहीं हैं जिसे सुन लोगों ने अपना माथा पीट लिया है. इस आर्टिकल में तान्या के उन बयानों के बारे बात करने जा रहे हैं जो उन्होंने बिग बॉस में आने से पहले दिए थे. तान्या मित्तल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका इंस्टाग्राम हैक हो गया था. ऐसे में उन्हें अपना सारा गोल्ड बेचना पड़ा था. तान्या ने बताया कि उनकी टीम ने उनके आंसू भी देखे हैं. उन्हें उनके बर्थडे पर जितना गोल्ड मिला था एक ही रात में उन्होंने सब बेच दिए. एक भी एम्पलॉई नहीं हटा तान्या को अपने मोबाइल तक बेचने पड़े थे. उन्होंने कहा कि वो उस वक्त तीन आईफोन का इस्तेमाल करती थीं, सब बेच दिया था. उन्होंने सोचा की बच्चे बिना सैलरी के काम नहीं करेंगे. 7-8 महीने लग गए रिकवरी में. लेकिन उस दौरान उनका एक भी एम्पलॉई नहीं हटा कंपनी से.           View this post on Instagram                       A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial) ड्राइवर का होता है सेम कमरा जितना बन पड़ा, उन्होंने सब किया. तान्या ने बताया कि वो उस दौरान एक पोस्ट से एक लाख रुपए कमाती थीं. तान्या का कहना है कि अगर को कहीं घूमने जाती हैं और अगर उनके लिए 21000 का कमरा होता है तो उनके ड्राइवर के लिए भी सेम कमरा होता है. उनका कहना है कि उनके स्टाफ उन्हीं के साथ खाना खाते हैं. तान्या ने कई इंटरव्यू में कहा है कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें किसी से दोस्ती नहीं करने दी. पेरेंट्स उनसे बोलते थे कि वही उनके दोस्त हैं. उनकी मां उनसे कई बार कहती हैं कि वो भजन सुनें. टीवी पर कुछ और न देखें. तान्या ने बताया कि आज भी उनकी मां उन्हें सत्संग और प्रवचन सुनने के लिए कहती हैं. तान्या ने बिग बॉस के घर में कहा है कि उनका यहां ज्वैलरी का कई खर्चा नहीं है. क्योंकि उनके घर में ही 7 जूलर्स हैं, जिससे उनके गहने बनते हैं. ये भी पढ़ें:-इस सिंगर के पास है 99 घर और 100 एकड़ जमीन, इतने अरब की है नेटवर्थ, जानें फीस

Sep 6, 2025 - 18:30
 0
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का इंस्टाग्राम हुआ हैक, रातों-रात गोल्ड समेत बेचने पड़ गए आईफोन

तान्या मित्तल सिर्फ 'बिग बॉस हाउस' में ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी खूब सुर्खियों में हैं. इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने ऐसी-ऐसी बातें कहीं हैं जिसे सुन लोगों ने अपना माथा पीट लिया है. इस आर्टिकल में तान्या के उन बयानों के बारे बात करने जा रहे हैं जो उन्होंने बिग बॉस में आने से पहले दिए थे.

तान्या मित्तल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका इंस्टाग्राम हैक हो गया था. ऐसे में उन्हें अपना सारा गोल्ड बेचना पड़ा था. तान्या ने बताया कि उनकी टीम ने उनके आंसू भी देखे हैं. उन्हें उनके बर्थडे पर जितना गोल्ड मिला था एक ही रात में उन्होंने सब बेच दिए.

एक भी एम्पलॉई नहीं हटा

तान्या को अपने मोबाइल तक बेचने पड़े थे. उन्होंने कहा कि वो उस वक्त तीन आईफोन का इस्तेमाल करती थीं, सब बेच दिया था. उन्होंने सोचा की बच्चे बिना सैलरी के काम नहीं करेंगे. 7-8 महीने लग गए रिकवरी में. लेकिन उस दौरान उनका एक भी एम्पलॉई नहीं हटा कंपनी से.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)

ड्राइवर का होता है सेम कमरा

जितना बन पड़ा, उन्होंने सब किया. तान्या ने बताया कि वो उस दौरान एक पोस्ट से एक लाख रुपए कमाती थीं. तान्या का कहना है कि अगर को कहीं घूमने जाती हैं और अगर उनके लिए 21000 का कमरा होता है तो उनके ड्राइवर के लिए भी सेम कमरा होता है.

उनका कहना है कि उनके स्टाफ उन्हीं के साथ खाना खाते हैं. तान्या ने कई इंटरव्यू में कहा है कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें किसी से दोस्ती नहीं करने दी. पेरेंट्स उनसे बोलते थे कि वही उनके दोस्त हैं. उनकी मां उनसे कई बार कहती हैं कि वो भजन सुनें.

टीवी पर कुछ और न देखें. तान्या ने बताया कि आज भी उनकी मां उन्हें सत्संग और प्रवचन सुनने के लिए कहती हैं. तान्या ने बिग बॉस के घर में कहा है कि उनका यहां ज्वैलरी का कई खर्चा नहीं है. क्योंकि उनके घर में ही 7 जूलर्स हैं, जिससे उनके गहने बनते हैं.

ये भी पढ़ें:-इस सिंगर के पास है 99 घर और 100 एकड़ जमीन, इतने अरब की है नेटवर्थ, जानें फीस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow