मुस्लिम पति फहाद और बेटी संग गणपति पंडाल पहुंचीं स्वरा भास्कर, तो मचा बवाल, यूजर्स बोले - ‘ये इस्लाम में हराम है’
इस वक्त पूरे देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई में भी कई जगहों पर पंडाल लगाए गए हैं. जिसमें कई बड़े सेलेब्स दर्शन करने पहुंचे. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी अपने पति फहाद अहमद और बेटी राबिया के साथ गणपति पंडाल पहुंची. जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसे देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. जानिए क्या है इसकी वजह... स्वरा ने पति फहाद संग किए गणपति दर्शन स्वरा भास्कर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं. उनके साथ पति फहाद अहमद भी और बेटी राबिया भी है. तीनों ने गणपति पंडाल पहुंचकर बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान कपल पूजा-अर्चना करते और बप्पा की मूर्ति पर प्रसाद भी चढ़ाता दिखा. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘गणपति बप्पा मोरिया, पुरछा वर्षी लौकर्या. फहाद के साथ अणुशक्ति नगर के कई मंडल में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया..’ View this post on Instagram A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) यूजर्स ने धर्म के नाम पर किया ट्रोल स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के इस वीडियो पर जहां दोनों के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें इस्लाम का पाठ पढ़ाते हुए भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि, ‘फहाद को बता दो कि इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है.’ दूसरे ने कहा, ‘मुसलमान के नाम पर कलंक.’ तीसरे ने लिखा कि, ‘कमेन्ट देखना कट्टरपंथी मुस्लिमों के..’ View this post on Instagram A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) साल 2023 में हुई थी स्वरा और फहाद की शादी स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने साल 2023 में कोर्ट मैरिज की थी. आज ये कपल क बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है. अक्सर एक्ट्रेस राबिया के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इनपर फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं. ये भी पढ़ें - फैमिली के साथ बिल्कुल ना देखें राधिका आप्टे की ये फिल्में, भर-भरकर दिए हैं इंटीमेट सीन

इस वक्त पूरे देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई में भी कई जगहों पर पंडाल लगाए गए हैं. जिसमें कई बड़े सेलेब्स दर्शन करने पहुंचे. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी अपने पति फहाद अहमद और बेटी राबिया के साथ गणपति पंडाल पहुंची. जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसे देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. जानिए क्या है इसकी वजह...
स्वरा ने पति फहाद संग किए गणपति दर्शन
स्वरा भास्कर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं. उनके साथ पति फहाद अहमद भी और बेटी राबिया भी है. तीनों ने गणपति पंडाल पहुंचकर बप्पा के दर्शन किए और आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान कपल पूजा-अर्चना करते और बप्पा की मूर्ति पर प्रसाद भी चढ़ाता दिखा. वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘गणपति बप्पा मोरिया, पुरछा वर्षी लौकर्या. फहाद के साथ अणुशक्ति नगर के कई मंडल में जाकर बप्पा का आशीर्वाद लिया..’
View this post on Instagram
यूजर्स ने धर्म के नाम पर किया ट्रोल
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के इस वीडियो पर जहां दोनों के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें इस्लाम का पाठ पढ़ाते हुए भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि, ‘फहाद को बता दो कि इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है.’ दूसरे ने कहा, ‘मुसलमान के नाम पर कलंक.’ तीसरे ने लिखा कि, ‘कमेन्ट देखना कट्टरपंथी मुस्लिमों के..’
View this post on Instagram
साल 2023 में हुई थी स्वरा और फहाद की शादी
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने साल 2023 में कोर्ट मैरिज की थी. आज ये कपल क बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है. अक्सर एक्ट्रेस राबिया के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इनपर फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं.
ये भी पढ़ें -
फैमिली के साथ बिल्कुल ना देखें राधिका आप्टे की ये फिल्में, भर-भरकर दिए हैं इंटीमेट सीन
What's Your Reaction?






