पवन सिंह ने स्टेज पर एक्ट्रेस की कमर को छुआ, अब मांगी माफी, बोले- मुझे बुरा लगा, क्षमा प्रार्थी हूं

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हाल ही में एक वीडियो की वजह से विवादों में फंस गए थे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को बिना कंसेंट के छूते नजर आ रहे हैं. इसके बाद पवन सिंह विवादों में आ गए थे. एक्ट्रेस अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की अनाउंसमेंट कर दी थी. अब पवन सिंह ने अंजलि से माफी मांग ली है. पवन सिंह ने मांगी माफी पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अंजलि जी बिजी शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था. क्योंकि हमलोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्हवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए भी क्षमा प्रार्थी हूं.' अंजलि ने भी पवन सिंह की माफी पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं. जय श्री राम' इस व्यक्ति का नाम पवन सिंह है जिसको देश के लोकतंत्र के मंदिर संसद में जाना है।लेकिन इस कृत्य से???ये लड़की कितनी असहज महसूस कर रही है फिर भी मंच पर एक झापड़ नहीं मार रही पता है क्यों??क्योंकि काम नहीं मिलेगा और वहीं से ऐसे समाज के बलात्कारियों का मन बढ़ता है।भोजपुरी इंडस्ट्री… pic.twitter.com/TfoYoJwJDR — Shivam Pandey ????????❤️ (@ShivamPandey__7) August 28, 2025 बता दें कि पवन सिंह लखनऊ में एक इवेंट में गए थे. यहां वो लगातार अंजलि की कमर छूते नजर आए थे, अंजलि इस दौरान अनकम्फर्टेबल भी दिखीं. इस इवेंट के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि इवेंट में क्या हुआ था. अंजलि ने की थी इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट उन्होंने कहा, 'मैं पिछले दो दिन से डिस्टर्ब हूं. आपको क्या लगता है कि इस तरह से पब्लिक में छूए जाने से मैं खुश होंगी? जब बाद में मैंने अपनी टीम मेंबर से पूछा कि क्या कुछ लगा है क्या तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं लगा था. तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था. गुस्सा आया और रोना भी आया. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं? क्योंकि वहां सब उनका फैन बेस था. उनको भगवान बोल रहे थे और खुद को भक्त बोलकर उनके पैरों में गिर रहे थे लोग.' आगे उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे किसी लड़की को उसकी परमिशन के बिना छूने के सपोर्ट में नहीं हूं. ये बहुत गलत है. अगर ये हरियाणा में हुआ होता तो जवाब देने की जरुरत नहीं पड़ती. मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.' ये भी पढ़ें- इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में तारा सुतारिया गिराती हैं बिजलियां, देखें ग्लैमरस फोटोज

Aug 31, 2025 - 11:30
 0
पवन सिंह ने स्टेज पर एक्ट्रेस की कमर को छुआ, अब मांगी माफी, बोले- मुझे बुरा लगा, क्षमा प्रार्थी हूं

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह हाल ही में एक वीडियो की वजह से विवादों में फंस गए थे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को बिना कंसेंट के छूते नजर आ रहे हैं. इसके बाद पवन सिंह विवादों में आ गए थे. एक्ट्रेस अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की अनाउंसमेंट कर दी थी. अब पवन सिंह ने अंजलि से माफी मांग ली है.

पवन सिंह ने मांगी माफी

पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अंजलि जी बिजी शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था. क्योंकि हमलोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्हवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए भी क्षमा प्रार्थी हूं.'

अंजलि ने भी पवन सिंह की माफी पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं. जय श्री राम'


बता दें कि पवन सिंह लखनऊ में एक इवेंट में गए थे. यहां वो लगातार अंजलि की कमर छूते नजर आए थे, अंजलि इस दौरान अनकम्फर्टेबल भी दिखीं. इस इवेंट के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था और बताया था कि इवेंट में क्या हुआ था.

अंजलि ने की थी इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट

उन्होंने कहा, 'मैं पिछले दो दिन से डिस्टर्ब हूं. आपको क्या लगता है कि इस तरह से पब्लिक में छूए जाने से मैं खुश होंगी? जब बाद में मैंने अपनी टीम मेंबर से पूछा कि क्या कुछ लगा है क्या तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं लगा था. तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था. गुस्सा आया और रोना भी आया. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं? क्योंकि वहां सब उनका फैन बेस था. उनको भगवान बोल रहे थे और खुद को भक्त बोलकर उनके पैरों में गिर रहे थे लोग.'

आगे उन्होंने कहा, 'मैं ऐसे किसी लड़की को उसकी परमिशन के बिना छूने के सपोर्ट में नहीं हूं. ये बहुत गलत है. अगर ये हरियाणा में हुआ होता तो जवाब देने की जरुरत नहीं पड़ती. मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.'

ये भी पढ़ें- इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में तारा सुतारिया गिराती हैं बिजलियां, देखें ग्लैमरस फोटोज

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow