मृदुल तिवारी vs तान्या मित्तल: कौन है ज्यादा अमीर? फॉलोवर्स में कौन है टॉप पर?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल और यूट्यूबर मृदुल तिवारी इन दिनों 'बिग बॉस 19' के घर में धमाल मचा रहे हैं. एक तरफ जहां मृदुल के गेम, सादगी और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं तान्या अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर काफी ट्रोल रही हैं. लेकिन यहां हम आपको दोनों के गेम नहीं बल्कि ये बता रहे हैं कि इनमें से कौन ज्यादा अमीर हैं. कितने अमीर हैं मृदुल तिवारी? पहले बात करते हैं मृदुल तिवारी की. जो यूपी के रहने वाले हैं. मृदुल सिर्फ 24 साल के हैं और यूट्यूब का फेमस नाम है. उन्होंने अपना चैनल साल 2018 में शुरू किया था. उनके चैनल का नाम 'द मृदुल' है. जिसपर 19.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इंस्टा पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार मृदुल की नेटवर्थ 61 करोड़ के करीब है. इसके जरिए हर महीने मृदुल लाखों की कमाई करते हैं. मृदुल एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास एक या दो नहीं कई लग्जरी गाड़ियां हैं. जिसमें ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्लू समेत कई बड़े ब्रांड की कारें शामिल हैं तान्या मित्तल की नेटवर्थ कितनी है?      ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाली तान्या मित्तल एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर है. जो ग्वालियर की रहने वाली हैं. उनके भी इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अपने धर्म और संस्कृति को प्रमोट करती हैं. तान्या एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं. तान्या ने अपनी पढ़ाई ग्वालियर एक स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्टर की पढ़ाई की. तान्या एक एंटरप्रेन्योर, पॉडकास्टर, मोटिवेशनल स्पीकर और पूर्व मॉडल भी हैं. उनका खुद का एक बिजनेस है. जिसका नाम हैंडमेड विद लव बाय तान्या की फाउंडर हैं. इसमें वो हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियां बेचती हैं. तान्या ने साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म 2018 रही और फिर मिस एशिया टूरिज्म का ताज भी जीता. रिपोर्ट्स के अनुसार तान्या सोशल मीडिया के जरिए हर महीने करीब 6 लाख रुपए की कमाई करती हैं. खबरों के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है. ये भी पढ़ें - जाह्नवी कपूर vs तारा सुतारिया: किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? शिखर और वीर पहाड़िया की नेट वर्थ में बड़ा फर्क    

Sep 1, 2025 - 19:30
 0
मृदुल तिवारी vs तान्या मित्तल: कौन है ज्यादा अमीर? फॉलोवर्स में कौन है टॉप पर?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल और यूट्यूबर मृदुल तिवारी इन दिनों 'बिग बॉस 19' के घर में धमाल मचा रहे हैं. एक तरफ जहां मृदुल के गेम, सादगी और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं तान्या अपने अजीबोगरीब बयानों को लेकर काफी ट्रोल रही हैं. लेकिन यहां हम आपको दोनों के गेम नहीं बल्कि ये बता रहे हैं कि इनमें से कौन ज्यादा अमीर हैं.

कितने अमीर हैं मृदुल तिवारी?

पहले बात करते हैं मृदुल तिवारी की. जो यूपी के रहने वाले हैं. मृदुल सिर्फ 24 साल के हैं और यूट्यूब का फेमस नाम है. उन्होंने अपना चैनल साल 2018 में शुरू किया था. उनके चैनल का नाम 'द मृदुल' है. जिसपर 19.2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इंस्टा पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

  • मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार मृदुल की नेटवर्थ 61 करोड़ के करीब है. इसके जरिए हर महीने मृदुल लाखों की कमाई करते हैं.
  • मृदुल एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास एक या दो नहीं कई लग्जरी गाड़ियां हैं. जिसमें ऑडी, मर्सिडीज, बीएमडब्लू समेत कई बड़े ब्रांड की कारें शामिल हैं

तान्या मित्तल की नेटवर्थ कितनी है?

     ‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाली तान्या मित्तल एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर है. जो ग्वालियर की रहने वाली हैं. उनके भी इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अपने धर्म और संस्कृति को प्रमोट करती हैं. तान्या एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी हैं.

  • तान्या ने अपनी पढ़ाई ग्वालियर एक स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्टर की पढ़ाई की.
  • तान्या एक एंटरप्रेन्योर, पॉडकास्टर, मोटिवेशनल स्पीकर और पूर्व मॉडल भी हैं. उनका खुद का एक बिजनेस है. जिसका नाम हैंडमेड विद लव बाय तान्या की फाउंडर हैं. इसमें वो हैंडबैग, हैंडकफ और साड़ियां बेचती हैं.
  • तान्या ने साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म 2018 रही और फिर मिस एशिया टूरिज्म का ताज भी जीता.
  • रिपोर्ट्स के अनुसार तान्या सोशल मीडिया के जरिए हर महीने करीब 6 लाख रुपए की कमाई करती हैं. खबरों के अनुसार उनकी नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें -

जाह्नवी कपूर vs तारा सुतारिया: किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? शिखर और वीर पहाड़िया की नेट वर्थ में बड़ा फर्क

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow