रानी चटर्जी का नया अंदाज, 'होंठो पे बस तेरा नाम है' गाने पर लूटी महफिल

भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा रानी चटर्जी हमेशा से ही अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. वह चाहे कहीं भी चली जाएं, लेकिन अपने फैंस को अपडेट देने से पीछे नहीं हटती हैं. वहीं, उन्होंने सोशल मीडाया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो शानदार एक्सप्रेशन के साथ रील बनाती नजर आ रही हैं.  रानी चटर्जी ने शेयर किया वीडियो अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म 'ये दिल्लगी' के गाने 'होंठों पे बस तेरा नाम है' पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ रील बनाती नजर आ रही हैं. ब्लू कलर की ड्रेस के साथ रानी ने पार्टी टाइप मेकअप कर रखा था. कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स और हाथों में गोल्ड की रिंग. वहीं, लुक और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने बालों को कर्ल किया है. अभिनेत्री के वीडियो से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं, कि वह किसी शो या पार्टी में गई हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial) कैप्शन में लिखा, "होंठों पे बस तेरा नाम है" रानी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "होंठों पे बस तेरा नाम है." रानी का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वे उन्हें हार्ट और कई तरह के इमोजी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "लवली परफॉर्मेंस," दूसरे यूजर ने लिखा, "आपके एक्सप्रेशन बहुत बेहतरीन हैं." गाना 'होंठो पे बस तेरा नाम है'  बता दें, गाना 'होंठो पे बस तेरा नाम है' साल 1994 में आई फिल्म 'ये दिल्लगी' का है, जिसे कुमार सानू और लता मंगेशकर ने मिलकर गाया है, और दिलीप सेन-समीर सेन ने इसे संगीतबद्ध किया है. वहीं, इसके लिरिक्स समीर ने दिए हैं. फिल्म 'ये दिल्लगी'  1994 में रिलीज हुई फिल्म 'ये दिल्लगी' को 1.6 करोड़ के छोटे बजट में बनाया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 10 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म 1954 की हॉलीवुड फिल्म 'सबरीना' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. इसकी कामयाबी के बाद इसे तमिल भाषा में 'प्रिया ओ प्रिया' नाम से बनाया गया था. वहीं, फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई थी और इसका गाना 'ओले-ओले' जबरदस्त हिट रहा था, जिसे सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' में रीक्रिएट किया गया था.

Aug 30, 2025 - 17:30
 0
रानी चटर्जी का नया अंदाज, 'होंठो पे बस तेरा नाम है' गाने पर लूटी महफिल

भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा रानी चटर्जी हमेशा से ही अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. वह चाहे कहीं भी चली जाएं, लेकिन अपने फैंस को अपडेट देने से पीछे नहीं हटती हैं. वहीं, उन्होंने सोशल मीडाया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो शानदार एक्सप्रेशन के साथ रील बनाती नजर आ रही हैं. 

रानी चटर्जी ने शेयर किया वीडियो

अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह फिल्म 'ये दिल्लगी' के गाने 'होंठों पे बस तेरा नाम है' पर शानदार एक्सप्रेशन के साथ रील बनाती नजर आ रही हैं. ब्लू कलर की ड्रेस के साथ रानी ने पार्टी टाइप मेकअप कर रखा था. कानों में बड़े-बड़े इयररिंग्स और हाथों में गोल्ड की रिंग. वहीं, लुक और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने बालों को कर्ल किया है. अभिनेत्री के वीडियो से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं, कि वह किसी शो या पार्टी में गई हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rani Chatterjee (@ranichatterjeeofficial)

कैप्शन में लिखा, "होंठों पे बस तेरा नाम है"

रानी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "होंठों पे बस तेरा नाम है." रानी का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वे उन्हें हार्ट और कई तरह के इमोजी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "लवली परफॉर्मेंस," दूसरे यूजर ने लिखा, "आपके एक्सप्रेशन बहुत बेहतरीन हैं."

गाना 'होंठो पे बस तेरा नाम है' 

बता दें, गाना 'होंठो पे बस तेरा नाम है' साल 1994 में आई फिल्म 'ये दिल्लगी' का है, जिसे कुमार सानू और लता मंगेशकर ने मिलकर गाया है, और दिलीप सेन-समीर सेन ने इसे संगीतबद्ध किया है. वहीं, इसके लिरिक्स समीर ने दिए हैं.

फिल्म 'ये दिल्लगी' 

1994 में रिलीज हुई फिल्म 'ये दिल्लगी' को 1.6 करोड़ के छोटे बजट में बनाया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 10 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म 1954 की हॉलीवुड फिल्म 'सबरीना' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी. इसकी कामयाबी के बाद इसे तमिल भाषा में 'प्रिया ओ प्रिया' नाम से बनाया गया था. वहीं, फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई थी और इसका गाना 'ओले-ओले' जबरदस्त हिट रहा था, जिसे सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' में रीक्रिएट किया गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow