पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग
टीवी इंडस्ट्री से दुखी कर देने वाली खबर आई है. एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. प्रिया के अचानक निधन ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. प्रिया ने कई टीवी शोज और वेब शोज में काम किया है. वो मराठी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया. प्रिया को कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था. वो कैंसर से रिकवर भी कर रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले फिर एक बार कैंसर उनकी बॉडी में फैलने लगा और उनके शरीर ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया. शनिवार को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली. इन शोज में दिखीं प्रिया बता दें कि प्रिया को शो पवित्र रिश्ता से नेम-फेम मिला था. शो में वो निगेटिव रोल में थीं. उनके कैरेक्टर का नाम वर्शा देशपांडे था. प्रिया ने Char Divas Sasuche , कसम से, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, उतरन, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, सावधान इंडिया, भागे रे मन, साथ निभाना साथिया जैसे कई शोज किए हैं. View this post on Instagram A post shared by Priya Marathe (@priyamarathe) प्रिया को शोज में निगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार 2023 में शो Tuzech Mi Geet Gaat Aahe में देखा गया था. प्रिया ने 2008 में फिल्म में भी किस्मत आजमाई. वो फिल्म हमने जीना सीख लिया में दिखीं. इसके अलावा 2017 में फिल्म Ti Ani Itar में दिखीं. पर्सनल लाइफ में प्रिया मराठे ने लॉन्ग टाइम बॉयप्रेंड शांतनु मोघे संग शादी की थी. शांतनु मोघे भी पॉपुलर एक्टर हैं. प्रिया एक साल पहले तक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 11 अगस्त 2024 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट डाला था. ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने स्टेज पर एक्ट्रेस की कमर को छुआ, अब मांगी माफी, बोले- मुझे बुरा लगा, क्षमा प्रार्थी हूं

टीवी इंडस्ट्री से दुखी कर देने वाली खबर आई है. एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है. प्रिया के अचानक निधन ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. प्रिया ने कई टीवी शोज और वेब शोज में काम किया है. वो मराठी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं.
प्रिया का मुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर निधन हो गया. प्रिया को कुछ सालों पहले कैंसर हुआ था. वो कैंसर से रिकवर भी कर रही थीं. लेकिन कुछ समय पहले फिर एक बार कैंसर उनकी बॉडी में फैलने लगा और उनके शरीर ने ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया. शनिवार को एक्ट्रेस ने आखिरी सांस ली.
इन शोज में दिखीं प्रिया
बता दें कि प्रिया को शो पवित्र रिश्ता से नेम-फेम मिला था. शो में वो निगेटिव रोल में थीं. उनके कैरेक्टर का नाम वर्शा देशपांडे था. प्रिया ने Char Divas Sasuche , कसम से, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, उतरन, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, सावधान इंडिया, भागे रे मन, साथ निभाना साथिया जैसे कई शोज किए हैं.
View this post on Instagram
प्रिया को शोज में निगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार 2023 में शो Tuzech Mi Geet Gaat Aahe में देखा गया था. प्रिया ने 2008 में फिल्म में भी किस्मत आजमाई. वो फिल्म हमने जीना सीख लिया में दिखीं. इसके अलावा 2017 में फिल्म Ti Ani Itar में दिखीं.
पर्सनल लाइफ में प्रिया मराठे ने लॉन्ग टाइम बॉयप्रेंड शांतनु मोघे संग शादी की थी. शांतनु मोघे भी पॉपुलर एक्टर हैं. प्रिया एक साल पहले तक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. 11 अगस्त 2024 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट डाला था.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने स्टेज पर एक्ट्रेस की कमर को छुआ, अब मांगी माफी, बोले- मुझे बुरा लगा, क्षमा प्रार्थी हूं
What's Your Reaction?






