त्रिशाला दत्त नेटवर्थ: सुहाना-जाह्नवी से दौलत-शोहरत में बहुत पीछे हैं संजय दत्त की बेटी
एक्टर संजय दत्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. संजय दत्त अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. संजय दत्त तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम त्रिशाला दत्त हैं. त्रिशाला दत्त का जन्म 10 अगस्त 1988 को हुआ था. त्रिशाला दत्त बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. बड़े सेलेब की बेटी होते हुए भी त्रिशाला प्राइवेट लाइफ जीना पसंद करती हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. आइए जानते हैं त्रिशाला के बारे में. क्या करती हैं त्रिशाला दत्त? बता दें कि संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा के साथ हुई थी. ये शादी 1987 में हुई थी. ऋचा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गई थी. 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ था. त्रिशाला अमेरिका में रहती हैं. संजय त्रिशाला से मिलने के लिए अमेरिका जाते रहते हैं. त्रिशाला पेशे से Psychotherapist हैं. त्रिशाला सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करती हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं. त्रिशाला फैशन व्लॉगर भी हैं. View this post on Instagram A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) कितनी है त्रिशाला दत्त की कमाई? त्रिशाला दत्त की नेटवर्थ की बात करें को रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 8 करोड़ की मालकिन हैं. त्रिशाला दत्त नेटवर्थ के मामले में जाह्नवी कपूर (82 करोड़) और सुहाना खान (13 करोड़) जैसी एक्ट्रेसेस काफी पीछे हैं. इंस्टाग्राम पर त्रिशाला के 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. त्रिशाला इंस्टाग्राम पर संजय के साथ फोटोज शेयर करती हैं. संजय ने किया त्रिशाला को विश संजय दत्त ने त्रिशाला को बर्थडे विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे त्रिशाला दत्त. हमेशा तुम पर गर्व है. हमेशा प्यार करता हूं. इसी के साथ संजय ने एक फोटो भी शेयर की है, इसमें त्रिशाला संजय को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं. ये भी पढ़ें- 'उन्होंने बातों को तोड़-मरोड़कर...' आमिर खान के भाई फैसल के आरोपों पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर संजय दत्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. संजय दत्त अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. संजय दत्त तीन बच्चों के पेरेंट्स हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम त्रिशाला दत्त हैं. त्रिशाला दत्त का जन्म 10 अगस्त 1988 को हुआ था. त्रिशाला दत्त बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं. बड़े सेलेब की बेटी होते हुए भी त्रिशाला प्राइवेट लाइफ जीना पसंद करती हैं. हालांकि, वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. आइए जानते हैं त्रिशाला के बारे में.
क्या करती हैं त्रिशाला दत्त?
बता दें कि संजय दत्त की पहली शादी ऋचा शर्मा के साथ हुई थी. ये शादी 1987 में हुई थी. ऋचा की 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से मौत हो गई थी. 1988 में त्रिशाला का जन्म हुआ था. त्रिशाला अमेरिका में रहती हैं. संजय त्रिशाला से मिलने के लिए अमेरिका जाते रहते हैं. त्रिशाला पेशे से Psychotherapist हैं. त्रिशाला सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करती हैं. वो ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं. त्रिशाला फैशन व्लॉगर भी हैं.
View this post on Instagram
कितनी है त्रिशाला दत्त की कमाई?
त्रिशाला दत्त की नेटवर्थ की बात करें को रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 8 करोड़ की मालकिन हैं. त्रिशाला दत्त नेटवर्थ के मामले में जाह्नवी कपूर (82 करोड़) और सुहाना खान (13 करोड़) जैसी एक्ट्रेसेस काफी पीछे हैं. इंस्टाग्राम पर त्रिशाला के 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. त्रिशाला इंस्टाग्राम पर संजय के साथ फोटोज शेयर करती हैं.
संजय ने किया त्रिशाला को विश
संजय दत्त ने त्रिशाला को बर्थडे विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे त्रिशाला दत्त. हमेशा तुम पर गर्व है. हमेशा प्यार करता हूं. इसी के साथ संजय ने एक फोटो भी शेयर की है, इसमें त्रिशाला संजय को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'उन्होंने बातों को तोड़-मरोड़कर...' आमिर खान के भाई फैसल के आरोपों पर परिवार ने तोड़ी चुप्पी
What's Your Reaction?






