Anupama Spoiler: अनुपमा को चैलेंज करेगी राही, अंश और प्रार्थना की शादी में गौतम करेगा बवाल
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में अभी तक देखने को मिला कि अंश और प्रार्थना की शादी तय होने के बाद शाह हाउस में जश्न का माहौल है. इसी बीच अनुपमा को उसकी टीम बताती है कि उन्हें रिहर्सल नहीं करने दिया गया है. दूसरी तरफ प्रेम और ख्याति में काफी झगड़ा हो रहा होता है. ख्याति को प्रेम कहता है कि वो कब तक विक्टिम का गेम खेलती रहेंगी. इसी बीच शो में नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. दरअसल, अंश और प्रार्थना की शादी के चक्कर में अनुपमा बिल्कुल भी डांस प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है. राही का होगा मूड खराब ऐसे में उसकी टीम भी कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है.इसी बीच शादी से पहले खूब हंगामा होने वाला है. दरअसल, राही भी शादी में शामिल होने शाह हाउस पहुंचेगी, जहां अनुपमा को देख उसका मूड खराब होने वाला है. माही भी अनुपमा पर निशाना साधती नजर आएगी. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) प्रेम लूटाएगा अनुपमा पर प्यार बता दें शादी की रस्मों के बीच ही अनुपमा को राही चैलेंज करेगी. दोनों की टीम जमकर डांस करेगी और अनुपमा अपनी बेटी को मात दे देगी. राही ही नहीं बल्कि शादी के दौरान माही भी अनुपमा से बहुत ही बुरा बर्ताव करती नजर आएगी. सिर्फ प्रेम ही उस पर प्यार लूटाता हुआ दिखेगा. गौतम को पकडे़गी अनुपमा अपने बच्चों के बिहेव को देख अनुपमा काफी दुखी हो जाती है.इसी बीच तांकझांक करने के लिए गौतम भी शाह हाउस में घुसेगा. हालांकि, अनुपमा जल्द ही उसे रंगे हाथ पकड़ लेगी. गौतम से अनुपमा कहेगी कि अगर उसने शादी रोकने की कोशिश की तो वो उसकी अक्ल ठिकाने लगा देगी. अंश होगा किडनैप लेकिन, गौतम अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा. वो अंश को किडनैप कर खुद उसकी जगह दूल्हा बन मंडप में बैठ जाएगा. हालांकि, इसके बाद उसे अनुपमा का सामना करना पड़ेगा. बता दें जल्द ही कोठारी परिवार के लोग भी इस शादी में शामिल होंगे. ये भी पढ़ें:-Mohammed Siraj को डेट कर रही हैं Zanai Bhosle? तारीफ के बाद अब दी सफाई!

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में अभी तक देखने को मिला कि अंश और प्रार्थना की शादी तय होने के बाद शाह हाउस में जश्न का माहौल है. इसी बीच अनुपमा को उसकी टीम बताती है कि उन्हें रिहर्सल नहीं करने दिया गया है. दूसरी तरफ प्रेम और ख्याति में काफी झगड़ा हो रहा होता है.
ख्याति को प्रेम कहता है कि वो कब तक विक्टिम का गेम खेलती रहेंगी. इसी बीच शो में नया हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है. दरअसल, अंश और प्रार्थना की शादी के चक्कर में अनुपमा बिल्कुल भी डांस प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है.
राही का होगा मूड खराब
ऐसे में उसकी टीम भी कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है.इसी बीच शादी से पहले खूब हंगामा होने वाला है. दरअसल, राही भी शादी में शामिल होने शाह हाउस पहुंचेगी, जहां अनुपमा को देख उसका मूड खराब होने वाला है. माही भी अनुपमा पर निशाना साधती नजर आएगी.
View this post on Instagram
प्रेम लूटाएगा अनुपमा पर प्यार
बता दें शादी की रस्मों के बीच ही अनुपमा को राही चैलेंज करेगी. दोनों की टीम जमकर डांस करेगी और अनुपमा अपनी बेटी को मात दे देगी. राही ही नहीं बल्कि शादी के दौरान माही भी अनुपमा से बहुत ही बुरा बर्ताव करती नजर आएगी. सिर्फ प्रेम ही उस पर प्यार लूटाता हुआ दिखेगा.
गौतम को पकडे़गी अनुपमा
अपने बच्चों के बिहेव को देख अनुपमा काफी दुखी हो जाती है.इसी बीच तांकझांक करने के लिए गौतम भी शाह हाउस में घुसेगा. हालांकि, अनुपमा जल्द ही उसे रंगे हाथ पकड़ लेगी. गौतम से अनुपमा कहेगी कि अगर उसने शादी रोकने की कोशिश की तो वो उसकी अक्ल ठिकाने लगा देगी.
अंश होगा किडनैप
लेकिन, गौतम अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा. वो अंश को किडनैप कर खुद उसकी जगह दूल्हा बन मंडप में बैठ जाएगा. हालांकि, इसके बाद उसे अनुपमा का सामना करना पड़ेगा. बता दें जल्द ही कोठारी परिवार के लोग भी इस शादी में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:-Mohammed Siraj को डेट कर रही हैं Zanai Bhosle? तारीफ के बाद अब दी सफाई!
What's Your Reaction?






