जब राजेश खन्ना के स्टारडम की वजह से शम्मी कपूर का उड़ाया गया मजाक, लोग पूछते थे- भीड़ कहां है?

एक्टर आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में शम्मी कपूर और राजेश खन्ना को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि जब राजेश खन्ना नए सुपरस्टार बने तो शम्मी कपूर का मजाक उड़ाया गया. जब शम्मी कपूर का स्टारडम हुआ खत्म, उड़ाया गया मजाक आशीष विद्यार्थी ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में कहा, 'शम्मी जी ने कई साल पहले मुझे एक बात कही थी. मैं दास्तान नाम का शो कर रहा था और वो Chattan के शूट के लिए प्रोड्यूसर के साथ आए थे. एक दिन उन्होंने अचानक मुझे सीख दी और कहा कि बेटा एक चीज याद रखना इंडस्ट्री के लोग आपके बबल को फोड़ देंगे. जब मेरा स्टारडम खत्म होने जा रहा था तो लोग मेरे पास आते थे और कहते थे कि शम्मी जी क्या हुआ, अब इन दिनों भीड़ कहां है? तो मैं उन्हें कहता था कि अब भीड़ आशीर्वाद (राजेश खन्ना का बंगला) के बाहर है.' आशीष विद्यार्थी ने शम्मी कपूर संग मुलाकात की याद आशीष ने कहा कि शम्मी जी की ये बात मेरे जहन में हमेशा के लिए रह गई. आशीष ने कहा, 'उनके कहने का मतलब था कि लोग तुम्हें छोड़ देंगे. जो लोग अभी तुम्हारे साथ हैं और हाइप बना रहे हैं वो एक दिन चले जाएंगे और तुम अकेला रह जाओगे. ये आपकी किस्मत होगी जो आपको सक्सेस दिलाएगी. इसीलिए जरुरी है कि आप उस मोमेंट को एंजॉय करो.' मालूम हो कि शम्मी कपूर इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने अपनी डांसिंग स्टाइल, करिश्मा और वर्सटैलिटी से ने-फेम पाया. उन्हें प्रोफेसर, कश्मीर की कली, तीसरी मंजिल, ब्रह्मचारी, एन इवनिंग इन पेरिस जैसी शानदार फिल्में की. उन्हें 2011 में इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.  ये भी पढ़ें- 'WWF रेसलर की तरह जूतों से लात मारी', सिंगर के साथ मंगेतर ने की मारपीट, बोलीं- मैं कोने में बैठ गिड़गिड़ाती रही

Aug 28, 2025 - 11:30
 0
जब राजेश खन्ना के स्टारडम की वजह से शम्मी कपूर का उड़ाया गया मजाक, लोग पूछते थे- भीड़ कहां है?

एक्टर आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में शम्मी कपूर और राजेश खन्ना को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि जब राजेश खन्ना नए सुपरस्टार बने तो शम्मी कपूर का मजाक उड़ाया गया.

जब शम्मी कपूर का स्टारडम हुआ खत्म, उड़ाया गया मजाक

आशीष विद्यार्थी ने सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में कहा, 'शम्मी जी ने कई साल पहले मुझे एक बात कही थी. मैं दास्तान नाम का शो कर रहा था और वो Chattan के शूट के लिए प्रोड्यूसर के साथ आए थे. एक दिन उन्होंने अचानक मुझे सीख दी और कहा कि बेटा एक चीज याद रखना इंडस्ट्री के लोग आपके बबल को फोड़ देंगे. जब मेरा स्टारडम खत्म होने जा रहा था तो लोग मेरे पास आते थे और कहते थे कि शम्मी जी क्या हुआ, अब इन दिनों भीड़ कहां है? तो मैं उन्हें कहता था कि अब भीड़ आशीर्वाद (राजेश खन्ना का बंगला) के बाहर है.'

आशीष विद्यार्थी ने शम्मी कपूर संग मुलाकात की याद

आशीष ने कहा कि शम्मी जी की ये बात मेरे जहन में हमेशा के लिए रह गई. आशीष ने कहा, 'उनके कहने का मतलब था कि लोग तुम्हें छोड़ देंगे. जो लोग अभी तुम्हारे साथ हैं और हाइप बना रहे हैं वो एक दिन चले जाएंगे और तुम अकेला रह जाओगे. ये आपकी किस्मत होगी जो आपको सक्सेस दिलाएगी. इसीलिए जरुरी है कि आप उस मोमेंट को एंजॉय करो.'

मालूम हो कि शम्मी कपूर इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. उन्होंने अपनी डांसिंग स्टाइल, करिश्मा और वर्सटैलिटी से ने-फेम पाया. उन्हें प्रोफेसर, कश्मीर की कली, तीसरी मंजिल, ब्रह्मचारी, एन इवनिंग इन पेरिस जैसी शानदार फिल्में की. उन्हें 2011 में इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. 

ये भी पढ़ें- 'WWF रेसलर की तरह जूतों से लात मारी', सिंगर के साथ मंगेतर ने की मारपीट, बोलीं- मैं कोने में बैठ गिड़गिड़ाती रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow